आपने ये Bestie शब्द कई बार लोगो को बोलते हुए सुना ही होगा, ऐसे में जो इस शब्द को पहली बाद सुने होंगे उनके मन में यह सवाल जरूर आया होगा आखिर इस शब्द का मतलब क्या होता है। आज इस लेख में मैं Bestie Meaning in Hindi की जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हूँ, साथ ही बेस्टी शब्द का इस्तेमाल किसके लिए करते है, बेस्टी का मतलब क्या होता है, इसके कुछ उदाहरण भी देखेंगे इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े
Table of Contents
Bestie Meaning in Hindi – Bestie का मतलब क्या है?
Bestie का मतलब हिंदी में जिगरी दोस्त होता हैं। एक ऐसा दोस्त जिसके साथ आपको रहना अच्छा लगा है, जिसके साथ घूमना फिरना अच्छा लगता है, जिससे आप घंटो बाते करते है फिर भी बोर नहीं होते, जिसके ऊपर आप बहुत विश्वास करते है, उनसे आप कोई भी बात नहीं छुपाते, जो आपका हर समय साथ देता है चाहे सुख हो या दुःख, हमेसा आपके साथ खड़ा रहता है, जो हमेशा आपका Help करने के लिए तैयार होता है उस इंसान को Bestie कहते है। इस शब्द को आप अपने हिसाब से अलग अलग लोगो के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
मतलब सीधे तौर पर कहा जाए ” एक ऐसा दोस्त जो आपके सबसे ज्यादा करीबी हो ” उसे आप बेस्टी बुला सकते हैं। Bestie शब्द का उपयोग एक लड़का, लड़की के लिए और लड़की, लड़के के लिए कर सकते है हर एक व्यक्ति के पास ऐसा जिगरी दोस्त होता ही है जो हमेशा हर कदम पर साथ देता है, उसे आप Bestie बुला सकते है।
बेस्टी का अंग्रेजी में मतलब
Best Friend
With whom you love to hang out
That person stands with you in every trouble
Close friend
A person whom you can trust for anything
The person you love to spend time with
Synonyms and Antonyms of Bestie
Synonyms –
best friend
close friend
dearest friend
buddy
good friend
girlfriend
boyfriend
brother
sister
firm friend etc.
Antonyms –
Worst enemy – सबसे बदतर दुश्मन
Antagonist – प्रतिपक्षी
Archenemy – कट्टर दुश्मन
enemy – दुश्मन
Foe – शत्रु
Opponent – प्रतिद्वंद्वी इत्यादि।
दोस्त के अलावा और कौन Besty होते है?
ऐसा जरूरी नहीं कि जिगरी दोस्त को ही बेस्टी बुला सकते है। हमारे Life में ऐसे बहुत से लोग होते है जो हमारे बहुत करीबी या खास होते है जिनके साथ हमे समय बिताना बहुत अच्छा लगता है।
उनमे हमारे माता-पिता, भाई बहन भी आते है, हमारे पुरे परिवार वाले भी हो सकते है। क्योकि माता पिता, भाई बहन और परिवार वाले हमेशा हमारे साथ होते है इसलिए उन सभी लोगो को भी हम अपना बेस्टी बना सकते है।
Example of Bestie
You are my bestie, without you I don’t feel like traveling anywhere.
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त है, आपके बिना मुझे कही भी घूमने का मन नहीं करता।
हमने इस लेख में हमने Bestie का मतलब, बेस्टी का समानार्थी शब्द, विलोम शब्द के बारे में जाना, साथ ही हमने आपको bestie का उदाहरण भी बताया। मुझे उम्मीद हैं हमारे इस लेख से आपको Bestie की सारी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करे और इससे जुड़े किसी तरह का सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हमारे इस लेख Bestie Meaning in Hindi को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
1 thought on “Bestie Meaning in Hindi – जानिए Bestie का मतलब क्या है”
wow nice information, thanks for sharing.