DP ka Full Form DP Kya Hota Hai?, DP का मतलब क्या है? यदि आप के मन में भी इसी प्रकार के सवाल आते है तो आज मैं इस पोस्ट की सहायता से आपको DP के बारे में बताने वाला हूँ। आज के वक्त में इंटरनेट का उपयोग लगभग सभी लोग करते हैं सब के पास एक मोबाइल फ़ोन होता ही है, बहुत ही कम लोग होंगे जो इंटरनेट का उपयोग नहीं करते होंगे लेकिन जो उपयोग करते हैं वह सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप आदि का इस्तेमाल करते ही होंगे।
भले ही वो सारे चीजों का ना सही लेकिन व्हाट्सअप का इस्तेमाल जरूर करते हैं और यह लोगों से बातें करने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है जो बहुत पसंद किया जाता है। जिस DP शब्द के बारे में आप खोज रहे हैं उस शब्द का उपयोग अपने अक्सर लोगों को सोशल मीडिया पर करते हुए देखा होगा या आपने कहीं पढ़ा होगा या फिर सुना होगा।
अक्सर आप लोगो को, दोस्तों को कहते हुए सुना होगा की आज मैंने अपने फेसबुक पर नई DP अपलोड की, मेरा DP कैसा हैं या फिर आपने कमेंट बॉक्स में लोगो को Very Nice DP, Mast DP Hai Yar, Zordar DP etc. लिखते देखा होगा यह बहुत ही सिंपल Word है जिसके बारे में सभी जानते होंगे लेकिन जो नहीं जानते उनके लिए ये नया हो जाता हैं। अगर आप भी DP के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े

डीपी का फुल फॉर्म क्या है? – DP Ka Full Form
सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram आदि में उपयोग किये जाने वाले DP का फुल फॉर्म डिस्प्ले पिक्चर ( Display Picture ) होता है। सोशल मीडिया में ये बहुत simple शब्द हैं और आज कल लोग Social Media पर Short Form का उपयोग ज्यादा करने लग गए हैं।
DP शब्द का इस्तेमाल लोग सोशल मीडिया में लगे अपनी Profile Picture या Display Picture के लिए करते हैं जो व्हाट्सअप के आने के बाद बहुत उपयोग किया जाने लगा।
जहाँ भी लोगो को अपने Profile Picture या Display Picture के बारे में बताना होता हैं वो छोटे से शब्द में DP बोल देते हैं।
DP का क्या मतलब है (DP Meaning in Hindi)
DP शब्द(Display Picture) का मतलब फोटो से होता हैं जिसका उपयोग हम सोशल मीडिया में लगे अपने Profile Picture के लिए करते हैं।
यानि जब कोई आदमी आपके सोशल मीडिया के Account पर जाता है तो उसको आपके नाम के साथ आपकी फोटो दिखाई देती है उसी फोटो को हम Display Picture या Profile Picture और Short Form में DP कहते हैं। इसका मतलब फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि के अकाउंट में हम अपनी Profile Picture के रूप में जो फोटो रखते हैं उसे हम DP कहते हैं। अब आप सोच में मत पढ़िए ये DP का फुल फॉर्म Display Picture होता है तो प्रोफाइल पिक्चर क्या है, ये दोनों का मतलब एक होता हैं।
आपने कभी कभी अपने दोस्तों को कहते हुए सुना भी होगा की आज मैंने अपनी नई DP चेंज की है तो इसका मतलब उसने अपने सोशल मीडिया में Profile Picture या Display Picture नई वाली डाली है। DP शब्द का प्रयोग सोशल मीडिया को छोड़कर और भी कई सारी जगहों पर होता है जैसे कंप्यूटर की दुनिया में DP का मतलब Data Processing होता हैं अलग अलग जगह पर इसका मतलब अलग होता है।
DP के फायदे क्या हैं ?
किसी भी सोशल मीडिया में अपना Account Create करने के लिए तीन चीजे बहुत जरुरी है जो Name, ID और Profile Picture या Display Picture होते हैं।
इन तीनो चीजों के बगैर आप Social Media पे अपना Account नहीं बना सकते क्योंकि इसके द्वारा ही आपकी पहचान होगी जैसे….
Name इसे तो आप जानते ही है इसके बिना आपकी कोई पहचान नहीं हैं। कभी कभी एक नाम के बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन हर किसी की ID अलग होती हैं जिसके जरिये ही आपकी पहचान होती है। जैसे आप सरकारी Exam के लिए Form भरते हैं तो वहा पर आपको SMS के जरिये ID भेजी जाती हैं जो सबके लिए अलग होती हैं।
इसके बाद आते हैं DP महाशय के पास ये भी जरुरी हैं DP का मतलब किसी आदमी का Profile Picture या Display Picture से होता है। अगर आपके पास किसी का Name और ID बस हैं तो उसे पहचान पाना बहुत मुश्किल हैं, लेकिन उसने अगर अपनी Profile Picture यानि DP लगा के रखी है तो आप उसे तुरंत पहचान जाओगे इसलिए DP के बिना हमारा Profile पूरा नहीं हो सकता।
Types of DP
वैसे तो DP का कोई भी प्रकार नहीं होता DP का मतलब केवल Profile Picture होता हैं और कुछ नहीं, लेकिन अलग अलग सोशल मीडिया में इसे अलग नाम से बोल जाता हैं जैसे
- व्हाट्सअप के account में use किये जाने वाले फोटो को व्हाट्सअप डीपी कहते हैं।
- Facebook account पर use किये जाने वाले Profile Picture को Facebook DP कहते हैं लेकिन जब हम Facebook पर अपनी फोटो शेयर करते हैं तो उसे DP नहीं कहते।
- इसी तरह Instagram account पर use किये जाने वाले फोटो को Instagram ID कहते हैं
- उसी तरह Twitter account पर उपयोग किये जाने वाले फोटो को Twitter ID कहते है।
DP के साथ सोशल मीडिया का नाम जोड़ देने से ये पता लगता है की कौन से DP की बात हो रही है। अक्सर ऐसा होता है कि जब आपके दोस्त या रिश्तेदार कोई आपसे कहते हैं कि तुम्हारी DP बहुत पुरानी हो गई है नई वाली DP रखो रखो या फिर तुम्हारी DP बहुत अच्छी है, मैं यकीन से कह सकता हूं कि आप सोच में पड़ जाते होंगे कि भाई मैं तो Facebook, WhatsApp, Instagram तीनो चलाता हूँ आखिर ये कौन सी DP के बारे में बोल रहे हैं
लेकिन वही पर अगर वो बोले की तुम्हारी WhatsApp DP बहुत पुरानी हो गयी हैं नई वाली रखो तो आप तुरंत समझ जाओगे की ये WhatsApp Display Picture की बात कर रहे हैं।
अब आप DP के बारे में सब जान गए होंगे लेकिन मैंने सोचा की आपको थोड़ी extra information भी दे दिया जाये की WhatsApp DP को सुरक्षित कैसे करे तो वो भी जान लीजिये।
WhatsApp DP सुरक्षित कैसे करे
वैसे तो सभी लोगो को पता हैं की व्हाट्सअप DP को बदलना कैसे है ये बहुत ही आसान हैं लेकिन क्या आपको पता हैं की अपने व्हाट्सअप पर लगे DP को सुरक्षित कैसे करना है ये बात बहुत से लोगो को पता होगी लेकिन जिन लोगो ने अभी अभी व्हाट्सअप का उपयोग करना शुरू किया हैं उनको शायद ही इसके बारे में पता होगा तो इसे भी जान लेते हैं –
- सबसे पहले अपना WhatsApp को On करे उसके बाद ऊपरदाएं तरफ आपको तीन बिंदु दिखाई देगा उसमे जाये।
- आपको Setting दिखाई देगा उसमे जाये, फिर Account पर जाना हैं।
- उसके बाद Privacy में जाये फिर जहां पर Profile Photo लिखा होगा वहां जाये कुछ Option आएगा उसमे से आप Everyone, My contacts, Nobody अपने हिसाब से सेट कर ले।
Everyone का मतलब होता है आपकी DP को कोई भी आदमी देख सकता हैं, My contacts का मतलब आपके मोबाइल में जितने लोगो का नंबर Save है केवल वही देख सकते है और Nobody का मतलब आपके DP को कोई नहीं देख सकता।
अन्य जानकारी
Conclusion
मुझे उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा, थोड़ा लम्बा जरूर हो गया है लेकिन आपको अच्छे से समझाने के लिए ये जरुरी था, क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान अच्छा नहीं होता अब आपके मन में DP को लेकर जो सवाल थे इस पोस्ट को पढ़कर सारे सवालों को जवाब मिल गए होंगे। यदि आपको इस इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो उसे शेयर जरूर करे और कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
Bh