DOPBNK Full Form – DOPBNK SMS क्या हैं? पूरी जानकारी

अगर आपके मोबाइल में एक मैसेज आया है जो दिखने में हूबहू बैंक के लेनदेन के सामन है, आपने गौर किया होगा वह मैसेज DOPBNK के नाम से आया होगा, ऐसे में आपका जानना बेहद जरुरी हो जाता है कि DOPBNK Full Form in Hindi क्या है, DOPBNK SMS क्यों आता है?
 
जब कभी भी इस तरह के मैसेज प्राप्त होते है तो हम दुविधा में पड़ जाता है कि हमें यह मैसेज क्यों मिला और यह मैसेज किस बारे में है। और मन में तरह तरह के सवाल आने लगते है, कही ये मैसेज धोखेधड़ी वाला तो नहीं है, क्योंकि आज के वक्त में धोखाधड़ी, साइबर क्राइम के बारे में आए दिन सुनने को मिलते रहता है।
 
यदि आपने भी डीओपी बैंक के नाम से संदेश प्राप्त किया है और जानना चाहते है डीओपी बैंक मैसेज क्या है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है, मैं इस लेख में आपको DOPBNK  के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा।
 
 
DOPBNK Full Form Hindi
  
 

DOPBNK Full Form in Hindi

DOPBNK का फुल फॉर्म Department of Post Bank होता है। हिंदी में पोस्ट बैंक विभाग भी कहते है। यह भारत सरकार के संचार मंत्रायल के अंतर्गत आता है
 
 

DOPBNK क्या है?

डीओपी बैंक जिसे भारतीय डाक विभाग के नाम से भी जाना जाता है। यह डोपबैंक मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन यानी भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसका मतलब है कि आपको डोपबैंक के नाम से जो भी संदेश मिलता है, वह भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा भेजा जाता है।
 
जिससे हमें स्पष्ट रूप से पता चलता है कि यह कोई फ्रॉड संदेश नहीं है क्योंकि संचार मंत्रालय भारत सरकार का एक कानूनी और प्रमाणित संगठन है।
 
दोस्तों डीओपी बैंक एक प्रेसक है जिसके द्वारा आपको ये मैसेज प्राप्त होता है। आपके मोबाइल में जो संदेश आते है वो अक्सर ID-DOPBNK, VD-DOPBNK, VK-DOPBNK, IM-DOPBNK, TD-DOPBNK आदि के रूप में देखने को मिल जायेंगे।
 
यदि आपको इस तरह का मैसेज प्राप्त होता है तो जानकारी के लिए बता दूँ, इस मैसेज का पहला अक्षर आपका मोबाइल नेटवर्क का होता है और दूसरा अक्षर आपके शहर के नाम का होता है और इसके बाद में डेश (-) करके डीओपी बैंक लिखा होता है। 
 
उदाहरण से समझे तो, यदि आप अपने मोबाइल में Airtel का सिम इस्तेमाल करते है तो मैसेज का पहला अक्षर “A”  होगा और आप मुंबई (महाराष्ट्र ) में रहते है तो दूसरा अक्षर “M” होगा और इसके बाद डेश (-) करके डीओपी बैंक लिखा रहेगा। इस तरह यह मैसेज AM-DOPBNK की तरह दिखाई देगा। 
 
 

डीओपी बैंक से संबंधित फुल फॉर्म 

ID-DOPBNK Full Form – Idea Delhi Department of Post Bank
AD-DOPBNK Full Form – Airtel Delhi Department of Post Bank
VK-DOPBNK Full Form – Vodafone Karnataka Department of Post Bank
IM-DOPBNK Full Form – Idea Maharashtra Department of Post Bank
JD-DOPBNK Full Form – Jio Delhi Department of Post Bank 
 
 
 
आपके मोबाइल में आने वाले मैसेज के कुछ उदाहरण –
 
ID-DOPBNK
 
Account No. XXXXXX0506 CRIDIT
with amount Rs. 10000.00 on
11-4-2022. Balance: Rs 49569.00
[S798809]
 
 
ID-DOPBNK
 
Account No. XXXXXX0364 CREDIT
with amount Rs. 549.00 on
11-4-2022. Balance: Rs 6490.00
[IN8597600] 
 
 

DOPBNK मैसेज क्यों आता है? (why this message comes)

आपको इस प्रकार का संदेश इसलिए प्राप्त हुआ है क्योंकि आपने डाक बैंक विभाग में अपना खाता खोला होगा, या आप डाक बैंक विभाग की किसी सेवा का लाभ उठा रहे होंगे।
 
डाक बैंक विभाग अपने ग्राहकों को धन हस्तांतरण, बिल भुगतान, राशि लेनदेन आदि जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है। जब कोई ग्राहक डाक बैंक विभाग में बैंकिंग लेनदेन करता है, तो उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर डीओपी बैंक के नाम से एक संदेश आता है। दोस्तों कुछ साल पहले पोस्टल बैंक में एसएमएस की सुविधा शुरू की गई है।
 
 

भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) क्या है 

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) भारत सरकार के अंतर्गत आता है। भारत सरकार ने संचार मंत्रालय के डाक विभाग के तहत इस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत 2018 में की थी। इस भारतीय डाक भुगतान बैंक का उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को कुशल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना और नागरिकों को आर्थिक रूप से सुरक्षित और सशक्त बनाना है।
 
 
इस पोस्ट बैंक का मुख्य उद्देश्य देश के सभी गाँवों और कस्बों तक बैंकिंग सुविधा पहुँचाना है, इसी के आधार पर इस पोस्ट बैंक का नारा है “आपका बैंक आपके द्वार”। यह पोस्ट बैंक विभाग धन हस्तांतरण, मुफ्त नेटबैंकिंग सुविधा, ऋण सुविधा, बिल भुगतान सुविधा, बीमा सुविधा आदि जैसी कई वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।
 
 
इसके अलावा भी बहुत सी सेवाएं हैं जो भारत सरकार के आईपीपीबी के तहत उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि यह डीओपी बैंक SMS कोई फ्रॉड नहीं है। यह कई सेवाएं प्रदान करता है जो बचत खाते से संबंधित हैं। डीओपी बैंक सरकार के लिए काम करने वाली एक सर्टिफाइड संस्था है जिसका काम लोगों की मदद करना और उन तक उपयोगी जानकारी और सर्विस पहुंचाना है।
 
 
इसे भी पढ़े 
 

FAQ

Q: DOPBNK Full Form क्या होता है?

Ans: DOPBNK का फुल फॉर्म Department of Post Bank होता है। जिसे पोस्ट बैंक विभाग भी कहते है।

Q: DOPBNK मैसेज क्यों आता है?

Ans: जैसा की हमने बताया DOPBNK को पोस्ट बैंक विभाग कहते है इसलिए आपके मोबाइल पर जो भी मैसेज आते है वो पोस्ट बैंक विभाग के द्वारा भेजे जाते है। पोस्ट बैंक विभाग अपने ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन, सेवाएं, बिल भुगतान आदि के बारे में जानकारी देने के लिए ये SMS भेजता है।

Q: क्या DOPBNK एसएमएस Fraud है?

Ans: जी नहीं, DOPBNK भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एक संस्था है इसलिए ये किसी तरह का फ्रॉड नहीं है।

Conclusion

इस लेख में हमने डीओपी बैंक से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी है जैसे की डीओपी बैंक क्या है, यह संदेश हमे क्यों आता है और कहा से आता है आदि। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से आप अच्छे से डीओपी बैंक या दोपबंक के बारे में समझ गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे. हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद !

37 thoughts on “DOPBNK Full Form – DOPBNK SMS क्या हैं? पूरी जानकारी”

  1. मूझे भी मेसेज आया की आपके a/क मे रू. 255000.00 बेलेंस है क्या करू मेस्सेज 9869370873 डोल्फिन के नंबर पे आया है

    Reply
  2. अगर आपके एकाउंट में 255000 बैलेंस है तो यह मैसेज एकाउंट के बैलेंस की जानकारी देने के लिए dopbnk के तरफ से भेजा गया होगा

    Reply
  3. Mai बहुत महीने से परेशान थी कि मुझे ऐसे msg क्यों आ रहे अब समझ मै आया

    Reply
  4. हमे काफी समय से ऐसे s m s आ रहे हैं ।जबकि मैने एकाउन्ट नही खुलवाया ।कई अकाउन्नट नम्बर के sms मेरे मोबाइल मे ही आते है।

    Reply
  5. AX-DOPBNK k name se msg aaya hai…mujhe bataye ki ye kon si sim par or kon se state k liye aaya h.. Mujhe ye total fake lag ra h.. Kyuki jiss number par aaya hai.. Wo khi v register ni h..

    Reply

Leave a Comment