DSLR Full Form : DSLR एक प्रकार का कैमरा होता है जो High Quality की फोटो लेने में सक्षम होता है, DSLR कैमरे से ली गयी फोटो बहुत साफ़ होती है और जूम करने पर फोटो की क्वालिटी में ज्यादा असर नहीं पड़ता, जिससे लोगो द्वारा इस कैमरा को बहुत पसंद किया जाता है। DSLR कैमरा की कीमत normal कैमरे से ज्यादा होता है क्युकी इसमें उपयोग होने वाले लेंस और दूसरे सामान महंगे होते है। आज के समय में जितने भी लोग कैमरे से जुड़े काम करते है, उन लोगो की पहली पसंद DSLR कैमरा होता है।

इस पोस्ट में हम DSLR Full Form, DSLR क्या है, DSLR के फीचर क्या क्या होते है, DSLR Camera के फायदे क्या है के बारे में अच्छे से जानेगे। इसके अलावा इस आर्टिकल में SLR Camera क्या होता है, SLR और DSLR कैमरा में अंतर क्या है के बारे में भी जानेगे।
DSLR Full Form in Hindi
DSLR का फुल फॉर्म “Digital Single Lens Reflex” होता है और हिंदी में इसे एक लेंस वाला डिजिटल रिफ्लेक्स कहते है।
डीएसएलआर क्या है (What is DSLR)
DSLR कैमरा के आने से पहले लोग फोटोग्राफी के लिए SLR कैमरा का उपयोग करते थे, SLR कैमरा पुराने समय में फोटोग्राफी के लिए बहुत ही अच्छा कैमरा हुआ करता था। DSLR इसी SLR कैमरा का Upgraded Version है, इस SLR कैमरा को Upgrade करके या कुछ बदलाव करके एक नया कैमरा DSLR बनाया गया जिसको लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
DSLR एक ऐसा कैमरा है जो लेंस से दृश्यदर्शी(viewfinder) तक प्रकाश को निर्देशित करने के लिए एक दर्पण का use करता है। DSLR कैमरा को कई सारे मामलो में SLR कैमरा से बेहतर माना जाता है। जिन लोगो को फोटोग्राफी और वीडियो बनाने का बहुत शौक है वो लोग आज के समय में DSLR कैमरा का इस्तेमाल करना पसंद करते है। DSLR कैमरा में Interchangeable लेंस लगा होता है जिसे कारण एक दृस्य के कई सारे दृश्यों को प्राप्त करने के लिए लेंस स्वैप करने में सक्षम बनाता है। इस कारण इसे एक बेहतर कैमरा माना जाता है।
DSLR कैमरे में आपको कई सारे फीचर जैसे – Matte Focusing Screen, Condenser Lens, Pentaprism, View Finder Eyepiece, Focal Plan Shutter, Image Sensor, Reflex Mirror, Camera Lens इत्यादि जो आपको एक अच्छी फोटो लेने में मदद करते है और DSLR से ली गयी फोटो बहुत साफ़, High Quality की होती है।
आज के समय में आप जितने भी Youtuber को देखते है वो सब DSLR कैमरा का इस्तेमाल करके वीडियो बनाते जिसके कारण उनकी वीडियो अच्छी Quality की होती है।
एसएलआर कैमरा क्या है (SLR Full Form)
SLR के बारे में जानने से पहले इसका फुल फॉर्म जान लेते है SLR का full form ” Single Lens Reflex” होता है। इसमें एक लेंस होता है, उस एक लेंस का इस्तेमाल करके फोटो खींची जाती है और view finder भी इसी लेंस से होता है। लेकिन हम अगर SLR कैमरे से भी पुराने कैमरे की बात करे तो उसमे फोटो लेने के लिए अलग लेंस का उपयोग होता था और फोटो को कैमरा में कैप्चर करने के लिए view lens अलग होता है। लेकिन SLR कैमरे के सिर्फ एक लेंस होता है, फोटो को view करना और फोटो को खींचना एक लेंस के द्वारा होता है।
DSLR और SLR में अंतर
DSLR कैमरा और SLR कैमरा में एक सबसे बड़ा अंतर ये है की SLR कैमरा के द्वारा खींची गयी फोटो को आप कैमरा रोल में ही सेव कर सकते है, कैमरा रोल की कुछ क्षमता होती है जिसके बाद वो पूरा भर जाता है। अब आपको SLR कैमरा से और फोटो खींचनी है तो आपको एक अलग कैमरा रोल खरीदना होगा। SLR कैमरा के द्वारा खींची गयी फोटो को आप Copy Paste, Delete नहीं कर सकते है यानी आप उस रोल पर किसी भी तरह का एक्शन नहीं ले सकते।
अगर DSLR कैमरा की बात की जाये तो, DSLR कैमरा में एक सेंसर पीछे की तरफ लगा होता है, जो आपके द्वारा ली गयी फोटो को कैप्चर है, और उसको डिजिटल बनाकर मेमोरी में स्टोर कर देता है और जो भी फाइल मेमोरी कार्ड में सेव होती है, आप उस पर किसी भी तरह का एक्शन ले सकते है अगर आपको उस फाइल को डिलीट करना है तो कर सकते है, कॉपी पेस्ट भी कर सकते है। एक DSLR कैमरा और SLR कैमरा में यही सबसे बड़ा अंतर है।
Benefits of DSLR Camera
- DLSR कैमरा की फोकसिंग स्पीड ज्यादा होती है।
- DLSR कैमरा में ली गयी फोटो के साथ हम कुछ भी कर सकते है।
- DLSR कैमरा की फोटो बहुत साफ़ और High Quality की होती है।
- DLSR कैमरा में Interchangeable Lens का प्रयोग होता है।
- DLSR कैमरा में डस्ट रिमूवल सिस्टम लगा होता है जो धूल को कैमरा के लेंस तक पहुंचने नहीं देती।
- इसमें ऑप्टिकल viewfinder का उपयोग होता है।
- इसमें आप फ़िल्टर का उपयोग कर सकते है।
- इसकी बैटरी लाइफ अच्छी होती है।
इसे भी पढ़े – CCTV का फुल फॉर्म
Conclusion
मैं आशा करता है आपको DSLR क्या है? DSLR Full Form in Hindi, DSLR और SLR कैमरे में अंत, DSLR के फायदे जान गए होंगे। अगर आप अच्छी फोटोग्राफी करना कहते है तो आपके लिए DSLR कैमरा खरीदना जरुरी है हांलाकि ये थोड़ा महंगा आता है लेकिन इसमें खींची गयी फोटो High Quality की होती है। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो, तो कमेंट करके पूछ सकते है।