आप EPC Full Form क्या है? जानते है, EPC एक प्रकार का Contract होता है, जो मुख्य रूप से ठेकेदारों (Contractor) और ग्राहक के बीच में होता है। देश में ज्यादातर काम ठेके(Contract) पर देकर करवाया जाता है, जिससे समय की बचत होती है और काम सही समय में पूरा हो जाता है। EPC के तहत यदि कोई आदमी किसी भी तरह के काम की शुरुआत करता है तो वो सबसे पहले ठेकेदारों से मिलता है और उसके साथ एक Contract साइन करता है, जिसके तहत ठेकेदार को अपना काम सही समय पर और ग्राहक के Budget के हिसाब से करना होता है।
ये बहुत महत्वपूर्ण Contract होता है, जिसे समय में पूरा करना बहुत जरूरी होता है। यदि आप नहीं जानते EPC क्या है?, EPC Contract का मतलब क्या है, तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े .

EPC Full Form in Hindi
EPC का फुल फॉर्म Engineering Procurement And Construction ( इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ) होता है इसका हिंदी में मतलब इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कहते है। EPC निर्माण उद्योग में एक सामान्य कॉन्ट्रैक्ट का रूप है। जो Contract, Contractor और Client के मध्य होता है।
ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट का मतलब क्या होता है (What is EPC Contract in Hindi)
दोस्तों आप सभी अच्छे से जानते है जब कोई इंसान किसी भी कार्य को शुरू करवाता है तो वह सबसे पहले अपने ठेकेदार के पास जाता है और उससे एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करवाता है, उस कॉन्ट्रैक्ट के यह लिखा होता है कि कार्य को लेने वाले ठेकेदारों को अपना काम तय किये गए समय पर करना है और काम को तय किये गए बजट के अंतर्गत पूरा करना है।
सरल शब्दों में समझे “आपको एक मकान बनवाना है तो उसके लिए आप सबसे पहले ठेकेदार के पास जाते है और अपना बजट बताते है कि मुझे इतने लाख का मकान बनवाना है। फिर आपके बजट को देखते हुए ठेकेदार आपसे वादा करता है कि हम आपका मकान आपके तय किये गए बजट और समय में बना कर दे देंगे।इसी बात को लेकर आपका और ठेकेदार के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होता है जिसमे ठेकेदार आपके द्वारा तय किये गए बजट और समय में काम को पूरा करके देने का वादा करता है।”
जैसा ही हमने बताया की ये कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदार और ग्राहक के बीच में होता है और इस कॉन्ट्रैक्ट में परियोजना के निर्माण से लेकर, निर्माण सामग्री की खरीद और काम करने के लिए आवश्यक लेबर और उपकरण शामिल होती हे। इसमें प्रोजेक्ट की समय सीमा और ठेकेदारों को भुगतान की जाने वाली राशि भी शामिल होती है।
EPC (इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) के तहत कांट्रेक्टर को निश्चित निर्धारित समय सीमा में परियोजना का डिजाइन तैयार करना, निर्माण सामग्री की खरीदारी करना, निर्माण से लेकर आवश्यक लेबर और परियोजना को पूरा करके सौपने तक सारी गतिविधियों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इसके साथ ही यदि काम समय पर पूरा नहीं होता तो इस स्थिति में जुर्माना की भी गुंजाइश होती है। इसमें ठेकेदारों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है की काम को निर्धारित समय और तय किये गए बजट पर पूरा करे
EPC का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन होता है। इसमें काम करने वाले लोग इंजीनियर और निर्माण ठेकेदारों के द्वारा तैयार किये डिजाइन को पूरा करते है और साथ ही निर्माण कार्य के लिए जरुरी सामग्री की खरीदी भी करते है। इसके बाद अपने ग्राहक को सुविधा प्रदान करने का काम करते है। EPC प्रोजेक्ट प्रदान करने वाले कंपनी को EPC कांट्रेक्टर भी कहते है।
Top EPC Companies in India
- GMR
- IVRCL
- Tata Project
- Punj Lloyd
- Gammon India
- JP Associates
- Lanco Infratech
- Larson & Toubro (L&T)
- Nagarjuna Construction Company
- Hindustan Construction Company
अन्य जानकारी
Conclusion
तो दोस्तों, इस लेख में हमने EPC से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई है। इसमें हमने EPC क्या है ? ईपीसी का मतलब क्या होता है?, ईपीसी का फुल फॉर्म के बारे में बताया है साथ ही भारत के बेस्ट ईपीसी कंपनी के बारे में भी जानकारी दिया है।
मुझे उम्मीद है हमारे इस लेख को पढ़कर ईपीसी के बारे में मालूम चल गया होगा। यदि हमारा यह लेख आपको उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. अगर आपके मन में अब भी ईपीसी से जुड़े सवाल हो तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हमारे पोस्ट पर बने रहने के लिए धन्यवाद..