HMM Ka Full Form – HMM का मतलब क्या है

 
इस आर्टिकल में हम  Hmm Full Form, HMM का Hindi Meaning क्या है? के बारे में जानेगे, आज के समय लगभग सभी लोग सोशल मीडिया के बारे में जानते है और इस्तेमाल भी करते है। इसी सोशल मीडिया में लोग कई सारे शब्द का उपयोग करते है जिनमे से एक Hmm है। इस Hmm का इस्तेमाल लोग फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया में जब किसी से चैटिंग करते है तब करते है। 
 
Hmm Meaning with full form in Hindi

 

 

Hmm Meaning in Hindi ( हम्म का मतलब क्या है)

Hmm का उपयोग लोग जब किसी से चैट पर बाते करते है तब करते है।  Hmm का मतलब हाँ, हूँ, ठीक है, Ok होता है। इसके अलावा इसका मतलब होता है जब व्यक्ति आपके द्वारा बोले गए बात या फिर पूछी गयी चीजों के बारे में सोच रहा है। अक्सर जब लड़कियां और लड़के आपस में बाते करते है तो  इसका भरपूर उपयोग करते  है।
 
Hmm का मतलब यह भी होता है जब कोई व्यक्ति आपके मैसेज को पढ़कर पूरी तरह सहमत है तो वो आपको Hmm बोलता है जिसका मतलब हां है। कभी कभी कुछ लोग इसे दूसरे इंसान को यह बताने के लिए इसका इस्तेमाल करते है की वह उस बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं रखते है, इसलिए बात करना बंद कर या खत्म करें
 
यदि व्यक्ति एक से ज्यादा बार आपको मैसेज में Hmm लिखकर भेजता है तो इसका मतलब सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करके ऊब गया है या फिर आपके बात से पक गया, वो अब बात करना नहीं चाहता, वो बस आपके अलविदा (Bye) कहने का इन्तजार कर रहा है। अगर सामने वाला व्यक्ति बार बार मैसेज में Hmm लिखकर भेज रहा है तो इसका मतलब हुआ – मुझे मैसेज भेजना बंद करें
 
ये जरुरी नहीं की सामने वाला व्यक्ति Hmm लिखकर मैसेज भेजता है तो वह व्यक्ति बात नहीं करना चाहता, यह उस व्यक्ति का स्वभाव हो सकता है। ये भी हो सकता है जब वो व्यक्ति किसी बात पर सहमत होता है तो Hmm बोलता है। लोग इसे अलग अलग तरीके से लिखते हैं कुछ लोग  सिर्फ Hm लिखते है वही कुछ Hmm, Hmmm, Hmmmm भी लिख देते है लेकिन सब का मतलब एक होता है। 
 
जैसे आपको किसी दोस्त ने पूछा भाई तू अगर आज फ्री है तो हम घूमने चले क्या? तो आप Hmm बोलते है, यहाँ इसका मतलब होगा हां चले जायँगे। 
 
जब हमे कोई पूछता है क्या तुमने खाना खा लिया क्या? तब हम Hmm बोलते है जिसका मतलब हुआ हां मैंने खाना खा लिया। 
 
जब हमे कोई इंसान कुछ कह रहा होता है या फिर कोई कहानी सुनाता रहता है तो हम बीच बीच में Hmm  बोलते है, यहाँ पर इसका मतलब है, हां मैं तुम्हारी बाते सुन रहा हूँ। 
 
ये किसी व्यक्ति के स्वभाव पर निर्भर करता है की वो क्या बोलना चाहता है। इसका मतलब अलग अलग होता है। अब आप जान गए Hmm का मतलब (Hmm Meaning in Hindi) क्या होता है तो हम Hmm Ka Full Form भी देख लेते है। 

Hmm Full Form in Hindi 

HMM के कई सारे फुल फॉर्म होते है जो इस प्रकार है। 
  • Hug Me More
  • High Mode Multiples
  • High end Model Master
  • Hot Man Meat
  • Hidden Markov Model
इसके अलावा भी Hmm के कई सारे फुल फॉर्म  है जिसका अलग अलग मतलब है, लेकिन लोग जो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि में चैट करते वक्त Hmm का इस्तेमाल करते है उसका कोई फुल फॉर्म नहीं होता, वो सिर्फ लोगो का Expression होता है। लोग किसी दूसरे से चैट करते वक्त Hmm का इस्तेमाल करते है उसका मतलब हां, हूँ, ठीक है, Ok होता है।  
 
अन्य जानकारी –
 
Conclusion 
 
आपको इस आर्टिकल में Hmm का मतलब क्या होता है जानने को मिला, साथ ही लोग हम्म का इस्तेमाल किस लिए करते है उसके बारे में आपने जाना। मैं आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। 

Leave a Comment