इस पोस्ट में ICSE Full Form in Hindi के बारे में जानकारी देंगे साथ ही ICSE Board क्या होता है जानेंगे। हर माता पिता को अपने बच्चे की अच्छी शिक्षा को लेकर हमेशा चिंता होती है की उनके लिए बेहतर कौन सा स्कूल है। क्योंकि बच्चे की अच्छी शिक्षा उनके बोर्ड पर निर्भर करती है। जब बच्चों की एडमिशन की बारी आती है तो माता पिता चिंता में पड़ जाते है आखिर उनके बच्चे के लिए कौन सा बोर्ड सही है CBSE Board सही है या ICSE Board सही है।
हम जानते है भारत में नेशनल लेवल पर दो बोर्ड है। अपने बच्चे के लिए बोर्ड चुनने से पहले हमे उसके बारे में मालूम होना चाहिए, इससे आप अच्छे से जान पाएंगे की आपके बच्चे के Interest के हिसाब से कौन सा बोर्ड सही है क्योंकि दोनों बोर्ड बहुत अलग अलग है दोनों बोर्ड की शिक्षा प्रणाली अलग है। आज इस पोस्ट में आईसीएसई बोर्ड क्या है?, के बारे में जानेंगे इसके साथ है यह अन्य बोर्ड की तुलना में कितना अलग है उसे भी देखेंगे।
आईसीएसई का फुल फॉर्म क्या है – ICSE Full Form in Hindi
ICSE का फुल फॉर्म ” Indian Certificate Of Secondary Education ” और हिंदी में भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र होता है। इसका Headquarter नयी दिल्ली में स्थित है।
ICSE बोर्ड क्या है (What is ICSE Board in Hindi)
आईसीएसई यानि Indian Certificate Of Secondary Education एक Private Institute है। यह एक ऐसा बोर्ड है जिसमे आयोजित की जाने वाली परीक्षा CISCE यानि Council For The Indian School Certificate Examinations के द्वारा कराई जाती है, CISCE भारत का एक निजी, गैर-सरकारी शिक्षा बोर्ड माना जाता है। इसमें केवल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा होती है। इसमें सिर्फ English Medium (अंग्रेजी माध्यम ) होता है और सभी परीक्षा इंग्लिश माध्यम में आयोजित होती है। यह बोर्ड दो तरह से सर्टिफिकेट प्रदान करता है –
- ICSE (Indian Certificate Of Secondary Education) – class 1 to 10th
- ISE (Indian School Certificate) – class 11th to 12th
ICSE बोर्ड का इतिहास
आईसीएसई बोर्ड की स्थापना 1956 में की गयी थी। इस बोर्ड को मुख्य रूप से आंग्ल-भारतीय एजुकेशन के उद्देश्य से संगठित किया गया था। इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है। आईसीएसई बोर्ड कोभारत देश में नई शिक्षा नीति 1986 की सिफारिशों के आधार पर बनाया गया था। जो भी विद्यालय इस बोर्ड के अंतर्गत आते है वो इस बोर्ड के द्वारा बनाये गए पाठ्यक्रमों का पालन करते है। यह बोर्ड CBSE बोर्ड और राज्यों के बोर्ड के बहुत अलग है।
ICSE and CBSE Board में अंतर क्या है?
अब हम जान लेते है की आईसीएसई बोर्ड बाकि बोर्ड से कितना अलग है? जैसा की आप सभी जानते है आईसीएसई के अलावा भारत में CBSE बोर्ड के सबसे ज्यादा स्कूल है। CBSE बोर्ड में पाठ्यक्रम हिंदी और इंग्लिश दोनों में होता है जबकि आईसीएसई बोर्ड में पाठ्यक्रम केवल इंग्लिश में होता है।
सीबीएसई बोर्ड और राज्य के बोर्ड में विज्ञान, गणित जैसे दूसरे विषयों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जबकि आईसीएसई बोर्ड में भाषाओं, कला यानी सीखने वाले चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है,सीधे शब्दों कहे तो CBSE और राज्य के बोर्ड में Theory पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जबकि आईसीएसई बोर्ड में Practical पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
आईसीएसई में पड़ने वाले बच्चो की संख्या भी कम होती है जिससे यहाँ के टीचर सभी बच्चो पर अच्छे से ध्यान दे पाते है। आईसीएसई बोर्ड में बच्चो को पाठ्यक्रम के अलावा उनको नई नई Skill सीखने में प्रोत्साहित किया जाता है। यह बोर्ड बच्चो के कौशल विकास पर ध्यान देता है जिसके कारण यहाँ से पड़ कर निकलने वाले बच्चे अपने जीवन में अवश्य सफल होते है। इसके अलावा ICSE board बाकि बोर्ड की तुलना में महँगा होता है।
ICSE बोर्ड से पढ़ाई करने वाले बच्चे इंग्लिश में माहिर होते है जिसके कारण वे
IELTS, TOEFL जैसी परीक्षा को आसानी से पास कर लेते है।
आईसीएसई (ICSE) बोर्ड के फायदे
- ICSE बोर्ड में बच्चो के पूर्ण विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
- इस बोर्ड में सिलेबस विस्तृत और संतुलित होता है जो बच्चो की Practical Knowledge और Analytical Skiil में वृद्धि कर देता है।
- इस बोर्ड में हर एक विषय पर विशेष ध्यान दिया जाता है। साथ ही इस बोर्ड में छात्र अपने मनपसंद विषय को चुन सकते है।
- यह बोर्ड सिर्फ इंग्लिश माध्यम में होता है, जिससे छात्र की इंग्लिश काफी अच्छी हो जाती है
- जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते है उनके लिए यह बोर्ड बेहतर माना जाता है।
FAQ
Q. ICSE का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. ICSE का फुल फॉर्म “Indian Certificate Of Secondary Education” और हिंदी में “भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र ” होता है।
Q. बच्चों के लिए कौन सा बोर्ड सबसे अच्छा है?
Ans. शुरुआती स्तर पर CBSE बोर्ड छात्रों के लिए बेहतर होता है, हालाँकि ICSE बोर्ड छात्रों को विदेश अध्ययन और संचार में मजबूत नीव बनानेमें काफी ज्यादा सहायक होता है।
Q. क्या ICSE बोर्ड CBSE बोर्ड से अच्छा है?
Ans. यह कई सारे बातो पर निर्भर करता है, हालांकि कई मामलो में ICSE बोर्ड, CBSE से अच्छा माना जाता है क्युकी ICSE बोर्ड छात्रों को विदेश अध्ययन और संचारमें मजबूती पाने में सहायक होता है।
अन्य जानकारी
Conclusion
इस पोस्ट में आईसीएसई बोर्ड से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी. इस पोस्ट में आईसीएसई बोर्ड क्या है,आईसीएसई का इतिहास आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया है। मुझे उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने तक सीमित न रखे इसे शेयर जरूर करे। साथ ही इससे जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताए।
My daughter ICSE borad physical, chemistry, math, and extra subjects computer with 10+2 course learning I want BSC biology next year Please guide me Please and advise me 🙏
Biotechnology is a very good career option, to know about it, you can read our article on What is Biotechnology