क्या आप ID Full Form, आईडी क्या होता है? जानते है क्योंकि आईडी किसी भी व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है चाहे आपको बैंक में खाता खुलवाना हो, सफर करना हो या और भी कुछ काम करने हो इसके लिए आईडी की जरूरत होती ही है। इस दस्तावेज में व्यक्ति से जुड़ी जरुरी जानकारी होती है, ID क्या है?, ID किसे कहते है, ये किस लिए काम आता है, अगर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल है तो मैं इस आर्टिकल के जरिये ID से जुड़ी सारी जानकारी आपको बताने वाला हूँ इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े

आईडी (ID) का फुल फॉर्म क्या है – ID Full Form
ID का फुल फॉर्म Identity Document होता है, हिंदी में इसे पहचान पत्र भी कहते है। यह एक कार्ड के रूप में या दस्तावेज के रूप में होता है जो किसी व्यक्ति या आईडी कार्ड धारक के पहचान से जुड़ी जानकारी देता है। आईडी कार्ड का इस्तेमाल किसी व्यक्ति की पहचान करने के लिए किया जाता है। आईडी कार्ड में उस व्यक्ति का नाम, पता और तस्वीर आदि अन्य जानकारी होता है।
ID पहचान पत्र में क्या जानकारी होती है
- नाम
- जन्मतिथि
- पता
- पिता का नाम
- फोटो
आईडी कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी की जाती है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
अलग अलग देश में आईडी अलग होती है। भारत में आमतौर पर आईडी के रूप में ज्यादातर लोग आधार कार्ड का उपयोग करते है अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वो पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग करते है, लेकिन भारत सरकार ने आधार कार्ड को सभी जगह अनिवार्य कर दिया है।
लेकिन वही अगर बाकी देशों की बात करे तो कुछ देश राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करते है। यदि किसी व्यक्ति के पास राष्ट्रीय आईडी नहीं है तो वह पहचान पत्र के रूप में अपनी ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकता है। कुछ देश में ID के रूप में पासपोर्ट का इस्तेमाल होता है। जब कभी भी विदेशी पर्यटक भारत देश में आते है तो वो अपने पासपोर्ट को आईडी के रूप में उपयोग करते है। अगर आप कभी विदेश घूमने जाते है तो आईडी के रूप में आपको पासपोर्ट रखना जरुरी है।
सरकार द्वारा जारी होने वाले ID Card
Aadhar Card – यह कार्ड देश के हर एक व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जो 12 अंको का होता है। यह एक बायोमैट्रिक दस्तावेज है जो किसी आदमी के बायोमैट्रिक डेटा को एकत्रित करने के बाद बनाया जाता है जिसमे फिंगरप्रिंट, आँखों की स्कैनिंग आदि आते है। यह ID कार्ड UADAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ) द्वारा जारी किया जाता है। इसमें व्यक्ति का नाम, पता, जन्मतिथि, पिता का नाम, क्यूआर कोड आदि होता है। ये सभी डेटा सरकार के पास एकत्रित होते है। ये कार्ड आजीवन वैधता के साथ आता है। इस कार्ड के जरिये सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ उठा सकते है।
Voter’s ID( मतदाता पहचान पत्र ) – इसे इलेक्टर्स फोटो पहचान पत्र भी कहते है। इसका इस्तेमाल भारत के ऐसे व्यक्ति सकते कर है जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है। इसे भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है यह व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है। इस ID के बगैर कोई भी इंसान चुनाव में वोट नहीं डाल सकता।
PAN Card ( स्थायी खाता संख्या ) – इस ID कार्ड को भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है इसमें 10 अंको का अल्फ़ा न्यूमेरिक नंबर होता है। एक व्यक्ति जिसकी आय Tax देने के योग्य है उसको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। इसकी जरूरत बैंक में खाता खोलने, गाड़ी खरीदने या बेचने में, आयकर रिटर्न दाखिल करने में, बिक्री या खरीदी का भुगतान करने पर आदि में पड़ती है।
Passport – यदि आप देश से बाहर किसी अन्य देश में घूमना चाहते है तो उसके लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। ये भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। यह किसी व्यक्ति को विदेशी यात्रा करने में सक्षम बनाता है। पासपोर्ट किसी व्यक्ति की नागरिकता और राष्ट्रीयता की पहचान करवाता है।
अन्य जानकारी
मैं आशा करता हूँ आपको आईडी से जुड़ी जानकारी जैसे ID क्या है, किस काम आता , ID Full Form, इस पोस्ट के जरिये मिल गयी होगी। अगर आईडी को लेकर कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है।