ACP Full Form in Hindi – ACP पुलिस ऑफिसर कैसे बने

 
आपमें से बहुत लोगो का सपना होगा की मैं भी ACP बनु और अपनी ड्यूटी अच्छे से करू.  लेकिन इसके लिए आपको एसीपी के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए की एसीपी कैसे बने। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको ACP full form,  ACP Kaise Bane, एसीपी कौन होता है?, एसीपी बनने के लिए योग्यता, चयन परीक्षा आदि के बारे में अच्छे से बताऊँगा। इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े
ACP Full Form in Hindi

ACP Full Form in Hindi 

ACP का फुल फॉर्म ” Assistant Commissioner of Police “ होता है। एसीपी को हिंदी में सहायक पुलिस आयुक्त कहते है। एसीपी के वर्दी पर तीन स्टार बने होते है उसी तरह डीएसपी के वर्दी पर भी तीन स्टार बने होते है। इसलिए कई जगहों पर डीएसपी को ही असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (ACP) बोलते है। लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दूँ एसीपी का पद डीएसपी से ऊंचा होता है।
 
एसीपी आप direct नहीं बन सकते है। आईपीएस  या डीएसपी को पदोन्नति के बाद एसीपी का पद मिलता है यानि आपको एसीपी बनने के लिए सबसे पहले IPS या डीएसपी बनना होगा। 
 

ACP कैसे बने

Assistant Commissioner of Police अर्थात एसीपी आप सीधे भर्ती के माध्यम से नहीं बन सकते है इस पद पर पदोन्नति (Promotion) पाकर ही पंहुचा जा सकता है।  IPS पद पर काम करके प्रमोशन के बाद एसीपी का पद मिलता है उसी तरह डीएसपी पद से प्रमोशन के माध्यम से एसीपी का पद मिलता है। 
 
यानि एसीपी बनने के लिए आपको पहले आईपीएस  या डीएसपी रैंक का अधिकारी बनना होगा।  उस पद पर कुछ सालो तक काम करके उसमे प्रमोशन के बाद ही आप एसीपी बन सकते है। इसके अलावा अगर आप पहले से ही पुलिस विभाग में कार्यरत है तो 10 से 15 साल बाद प्रमोशन के द्वारा एसीपी बन सकते है। 
 

ACP बनने के लिए जरूरी योग्यता

  • जो भी उम्मीदवार एसीपी बनना कहता है उसका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। 
  • उम्मीदवार को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। 
  • आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा हुआ होना चाहिए। 
  • UPSC की परीक्षा के हिसाब से उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष तक होनी चाहिए। इसमें OBC केटेगरी के अभ्यार्थी को तीन साल और ST/SC वर्ग के अभ्यार्थी को पांच साल की छूट मिलती है। 
  • एसीपी बनने के लिए UPSC के परीक्षा के अनुसार पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई 165 cm और छाती 85 cm होनी चाहिए। वही महिला उम्मीदवार की लम्बाई 150 cm होनी चाहिए। 
आपको बता दूँ सामान्य वर्ग के उम्मीदवार ये परीक्षा चार बार दे सकते है वही OBC वर्ग के उम्मीदवार सात बार और SC/ST  वर्ग के उम्मीदवार के लिए परीक्षा देने की कोई सीमा नहीं है। 
 

ACP बनने के लिए चयन परीक्षा 

अगर आपका सपना एसीपी बनने का है और आप बहुत कम समय में एसीपी बनना चाहते है तो आपको IPS के लिए तैयारी करनी पड़ेगी। IPS आप UPSC की परीक्षा देकर बन सकते है। जब आप IPS बन जाते है तो कुछ ही सालो में प्रमोशन के बाद आप एसीपी बन जायेंगे। इसके अलावा आप State PSC (राज्य लोक सेवा आयोग) की परीक्षा देकर भी बन सकते है। 
 
यदि आप एसीपी बनने के लिए UPSC की परीक्षा देने की सोच रहे है तो आपको यूपीएससी परीक्षा के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। दोस्तों आपको बता दूँ यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है जो इस प्रकार है –
 
प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) 
 
जो उम्मीदवार एसीपी बनना चाहते है उन्हें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना पड़ता है। यह परीक्षा कुल 200 अंको का होता है।  इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन के दो प्रश्न पत्र हल करने होते है प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाता है। 
 
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
 
जो भी उम्मीदवार पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाता है उसे दूसरे चरण की परीक्षा यानि मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों को 6 प्रश्न पत्र को हल करना होता है। जिसमे भारतीय भाषा के 300 अंक, अंग्रेजी भाषा के 300 अंक, निबंध में 200 अंक, जनरल स्टडी में 300 अंक तथा वैकल्पिक विषय के लिए दो डिजिट में अंक निर्धारित होते है। 
 
साक्षात्कार (इंटरव्यू)
 
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल हो जाता है उस उम्मीदवार को आखिरी चरण की परीक्षा साक्षात्कार (इंटरव्यू) हेतु बुलाया जाता है। इंटरव्यू में आयोग के अधिकारियों के द्वारा उम्मीदवार से कई सारे सवाल जवाब किये जाते है ताकि उम्मीदवार की योग्यता का आकलन अच्छे से कर सके। साक्षात्कार के लिए 250 अंक का निर्धारण किया जाता है। इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से नियुक्ति पत्र दिया जाता है। 
 

ACP का वेतन 

इतना सब कुछ जानने के बाद अब बात आती कि एसीपी का वेतन कितना होता है। एसीपी का वेतन 70,000 से 1 लाख प्रति माह के बीच होता है जिसमे ग्रेड पे भी शामिल होते है। 
 

ACP को मिलने वाली सुविधाएं 

एसीपी को वेतन के साथ साथ सरकार के तरह के कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है। एसीपी को रहने के लिए घर मिलता है,  घर के काम काज करने के लिए स्टाफ और चपरासी भी मौजूद होते है। इसके अलावा मुफ्त बिजली, पानी और टेलीफोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त सरकारी यात्रा भी मुफ्त होती है। यहाँ तक की दूसरे राज्य में काम से जाने पर हर प्रकार की सुविधा सरकार के द्वारा मुहैया  कराई जाती है। 
 
इसे भी पढ़े 
 
निष्कर्ष 
इस लेख में हमने आपको  एसीपी के विषय में विस्तार से जानकारी दी है। इसमें हमने आपको  एसीपी कैसे बने, एसीपी बनने के लिए योग्यता, वेतन, सुविधाओं के बारे में बताया। मुझे आशा है की हमारे इस लेख में आपको सभी प्रकार की जानकर मिल गयी होगी। इसके अतिरिक्त यदि एसीपी से जुड़ा किसी प्रकार का सवाल हो तो हमने कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment