BBA Full Form in Hindi – बीबीए कोर्स क्या है?

इस आर्टिकल में हम BBA full form in Hindi , BBA कोर्स क्या होता है, BBA  कैसे करे, इसे करने में कितना फ़ीस लगता है, बीबीए करने के बाद किस तरह का Job मिलता है के बारे में विस्तार से जानेगे।
अक्सर छात्र 12th क्लास के बाद चिंता में रहते है की, आगे उनको कौन सा कोर्स करना चाहिए ऐसे में BBA कोर्स आपके करियर के लिए एक बेहतरीन option हो सकता है। इस कोर्स में आपको बिज़नेस मैनेजमेंट के बारे में सिखाया और बताया जाता है। जो छात्र आगे चलकर किसी अच्छी कंपनी में नौकरी करना चाहते है या फिर खुद का कोई बिज़नेस करना चाहते है तो उनके लिए ये कोर्स बहुत मददगार होगा। 
 
BBA Full Form in Hindi
 

BBA Full Form in Hindi 

BBA का फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration होता है। हिंदी में इस शब्द का अर्थ  व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक  होता है। ये कोर्स 12वी कक्षा के बाद करने के लिए बेस्ट कोर्स में से एक है क्योंकि इस कोर्स के जरिये आप बिज़नेस को कैसे मैनेज किया जाता है उसे किस तरह और आगे बढ़ाया जाता है आदि चीजों के बारे में सीखेंगे। 
 
BBA कोर्स के समान ही BMS और BBS कोर्स भी होता है जिसमे आपके बिज़नेस मैनेजमेंट के बारे में सीखाया जाता है। 
 
BMS ka full form – Bachelor of Management Studies
BBS ka full form  – Bachelor of Business Administration 
 
ये तीनों ही कोर्स एक समान होते है तीनों कोर्स में आपको व्यापार और प्रबंधन से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है। 

बीबीए कोर्स क्या है ( BBA Course Details in Hindi )

जिस तरह  BSc, B.Com एक स्नातक डिग्री है उसी तरह BBA भी स्नातक की डिग्री है। जिसे आप बारहवीं कक्षा पास कर लेने के बाद आसानी से कर सकते है। BBA कोर्स में आपको व्यावसायिक प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी जाती है, इस कोर्स में बिज़नेस से संबंधित सभी तरह के विषयों के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है। 
 
 
इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कई सारे करियर विकल्प खुल जाते है, BBA करने के बाद आप किसी प्राइवेट या फिर सरकारी दफ्तर में नौकरी कर सकते है। लेकिन इस कोर्स को वो छात्र करते है जिन्हें भविष्य में व्यापार करना होता है, यह कोर्स किसी व्यक्ति के अंदर बिज़नेस कैसे करे उसे आगे कैसे बढ़ाए आदि व्यापार के गुण विकसित करने के लिए बनाया गया है।   

बीबीए कोर्स क्यों करे (Why do BBA course)

जो छात्र BBA कोर्स करते है वो बाकि छात्र के मुकाबले अच्छा निर्णय ले सकते है BBA कोर्स करने वाले छात्र वित्तीय जोखिम को अच्छी तरह संभाल सकते है।  BBA कोर्स के विषय और सिलेबस छात्रों में व्यापार और उद्यमशीलता कौशल को बढ़ाने में मदद करता है। इस कोर्स में छात्र मैनेजमेंट के बारे में अच्छी तरह से सीखते है। 
 
चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि जैसे पाठ्यक्रम बहुत साधारण होते जा रहे है, स्नातक स्तर पर मैनेजमेंट प्रोग्राम छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है। जो छात्र भविष्य में एक बड़ा Entrepreneur बनना चाहते है उनके लिए ये बहुत अच्छा कोर्स है। 
 
इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे नौकरी के विकल्प होते है आप एक वित्त प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधक, व्यापार सलाहकार आदि के रूप में काम कर सकते है। 
 

BBA करने के लिए योग्यता 

BBA कोर्स को करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

बीबीए कैसे करे (BBA Course Kaise Kare)

इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं पास करना होगा उसके बाद आपको प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। Entrance Exam पास करने के बाद आप आसानी से किसी अच्छे कॉलेज से बीबीए कर सकते है। 
 
इसके अलावा आप बिना प्रवेश परीक्षा दिए किसी प्राइवेट कॉलेज में भी प्रवेश ले सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन से कॉलेज में बीबीए करना चाहते है। यदि आपको किसी अच्छे कॉलेज में बीबीए करना है तो उसके लिए Entrance Exam देना पड़ेगा। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर इस कोर्स में प्रवेश के लिए कई सारे प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होते रहता है उनमे से कुछ Entrance Exam के बारे में हमने निचे जानकारी दी है। 

BBA प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)

AIMA UGAT – Under Graduate Aptitude Test (UGAT) एक प्रवेश परीक्षा है जो BBA, B.COM, BHM आदि कोर्स के लिए छात्रों को प्रवेश देने के लिए All India Management Association के द्वारा हर साल आयोजित करवारा जाता है। 
 
IPMAT – Integrated Program in Management Aptitude Test (IPMAT) प्रवेश परीक्षा India Institute of Management Indore द्वारा आयोजित किया जाता है। ये नेशनल स्तर का एग्जाम होता है जिसे बैचलर और मास्टर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए करवाया जाता है। 
 
इसी तरह और भी प्रवेश परीक्षाए जैसे NMIMS NPAT, IPU CET, DU JAT आदि यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित होती है। कुछ कॉलेज में आपके 12th के प्रतिशत को देखते हुए सीधा प्रवेश ले लिया जाता है, और जिन कॉलेज में प्रवेश के लिए Competition ज्यादा होता है उनमे Entrance Exam के जरिये प्रवेश लिया जाता है। ये कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है की वो किस तरीके से Admission लेते है। 

BBA की फीस (Fees)

इस कोर्स को करने के लिए सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है यदि आप Entrance Exam पास कर लेते है तो आपके लिए  सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना थोड़ा आसान हो जाता है और कम फीस देकर BBA कोर्स कर सकते है। 
 
यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में सीधा एडमिशन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको ज्यादा फीस देना पड़ सकता है इस कोर्स के लिए 1 लाख से लेकर 2.5 लाख तक की फीस लग सकती है। 
 
ये फीस कॉलेज के एजुकेशन सिस्टम पर निर्भर करता है जिस कॉलेज का एजुकेशन सिस्टम अच्छा है वहां फीस ज्यादा लगती है। 
 
बहुत सारे ऐसे यूनिवर्सिटी भी है जो इस कोर्स को ऑनलाइन करवाती है मतलब घर बैठ आप इस कोर्स को अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से कर सकते है, इसके बारे में जानकारी आपको यूनिवर्सिटी के वेबसाइटों में आसानी से मिल जाएगी।
 

BBA कोर्स विषय (BBA Syllabus in Hindi) 

BBA कोर्स तीन साल का होता है और इस कोर्स में बहुत सारे सब्जेक्ट का अध्ययन करवाया जाता है। BBA कोर्स मे 6 सेमेस्टर होते है और सारे सेमेस्टर में अलग अलग विषय को पढ़ाया जाता है, सभी छात्र को ये सब्जेक्ट पढ़ना अनिवार्य होता है और सभी सेमेस्टर में पास होने के बाद उन्हें BBA की डिग्री दी जाती है। तो चलिए उन सब्जेक्ट के देख लेते है।
 
Semester – 1
  • Financial Accounting 
  • Microeconomics
  • Principles of Management
  • India Socio-Political Economics
  • Quantitative Techniques – I
  • Essentials of IT
Semester – 2
  • Microeconomics
  • Quantitative Techniques – II
  • Effective Communication
  • Cost Accounting
  • Environmental Management
  • Principles of Marketing
Semester – 3
  • Banking & Insurance
  • Indian Economics in Global Scenario
  • Operation Research
  • Direct Tax & Indirect Tax
  • Human Resource Management
  • Consumer Behavior & Services Marketing
Semester – 4
  • Human Behavior & Ethics at Workplace
  • Management Accounting
  • Business Analytics
  • Business Law
  • Financial Management
  • Customer Relationship Management
Semester – 5
  • Strategic Management
  • Research Methodology
  • Finance Electives
  • Financial Statement Analysis
  • Advanced Financial Management
Semester – 6
  • International Business & EXIM
  • Finance Electives
  • Operations & Supply Chain Management
  • Marketing Electives
  • Entrepreneurship & Business Plan

बीबीए के बाद क्या करे (What to do after BBA)

BBA कोर्स करने के बाद बिज़नेस को मैनेज करने और उसे आगे बढ़ाने आदि काफी चीजों के बारे में सिख जाते है, बहुत से लोग यह कोर्स करने के बाद आगे की पढ़ाई के बारे में सोचते है। ऐसे में काफी लोग MBA करते है जो एक मास्टर डिग्री है। 
 
इसके अलावा एक और कोर्स है MMS जिसे आप BBA करने के बाद कर सकते है। MBA (Master of Business Administration) और MMS (Master of Management Studios)  व्यापार और मैनेजमेट के क्षेत्र में मास्टर डिग्री है, दोनों में आपको व्यापार और प्रबंधन के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है, ये दोनों कोर्स दो साल की अवधि के होते है और दोनों कोर्स को स्नातक करने के बाद किया जाता है। जो छात्र BBA कोर्स से स्नातक करते है तो उन छात्रों के लिए  MMS और MBA एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। 
 
इसके अलावा आप कुछ डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है जो Post Graduate Diploma in Management और Post Graduate Program in Management है। 

BBA के बाद Jobs

BBA करने के बाद आप कई तरह के नौकरी कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। इसके बाद आप प्राइवेट और सरकारी नौकरी दोनों कर कर सकते है। प्राइवेट नौकरी अगर आप करते है उसमे सैलरी सरकारी नौकरी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ते जायेगा उस हिसाब से आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी 
 
इस कोर्स के बाद आप विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी कर सकते है जो इस प्रकार है –
  • Sales Executive 
  • Finance & Account Management
  • HR Management 
  • Business Consultant
  • Marketing Management 
  • Financial Analyst 
  • Export Companies

बीबीए लिए बेस्ट कॉलेज –

  • Madras Christian College Chennai
  • Amity International Business School, Noida
  • Mount Carmel College, Bangalore
  • Narsee Manjee College of Commerce and Economics, Mumbai 
  • Christ University, Bangalore
  • Faculty of Management, Banasthali University, Rajasthan
  • Wilson College, Mumbai
  • Lala Lajpat Rai College of Communication and Economics, Mumbai
  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies, New Delhi

बीबीए करने के फायदे –

  • जो छात्र भविष्य में बिज़नेस करने में रूचि रखते है उनके लिए बहुत फायदेमंद कोर्स है क्योंकि इस कोर्स से आप व्यापार और प्रबंधन करने के गुण सीखते है। 
  • इस कोर्स में आपको बिज़नेस मैनेजमेंट के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान की जाती है जिससे आप एक अच्छे तरीके से बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और उसे आगे बड़ा सकते है। 
  • यह कोर्स छात्रों में व्यापार और उद्यमशीलता कौशल को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे आप अपने जीवन में एक अच्छा बिज़नेस खड़ा कर सकते है। 
  • यह कोर्स आपकी  Communication Skill को बढ़ाने में मदद करती है। 
  • यह कोर्स करने वाले लोग बाकि के मुकाबले अपने जीवन में अच्छे फैसले ले सकते है। 
  • इस कोर्स के बाद आपके पास कई सारी नौकरी करने के विकल्प होते है जिसके जरिये आप अपने जीवन को सफल बना सकते है।  
इसे भी पढ़े – 
 
Conclusion 
 
इस पोस्ट में आपने BBA course से संबंधित जानकारी प्राप्त की इसमें आपमें BBA Course क्या है, BBA Ka Full Form , BBA कैसे करे, यह कोर्स करने में फीस कितनी लगती है, इस कोर्स के लिए योग्यता क्या है जाना।
 
मुझे आशा में हमारे द्वारा शेयर की गयी जानकारी आपके लिए लाभदायक रहा होगा, इस पोस्ट के जरिये आपको मालूम चल गया होगा की, मैनेजमेंट हमारे जीवन के लिए कितना जरुरी है और इससे आप अच्छा खासा इनकम भी कर सकते है। 
 
अगर हमारे पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, इस पोस्ट से आपको कुछ सिखने को मिला होगा तो इस पोस्ट के सोशल मीडिया में शेयर जरूर करे और BBA Course से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment