आप सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानते ही होंगे और आपने देखा होगा आजकल जगह जगह सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है, ट्रैफिक सिग्नल, दुकानों में, बैंकों में, होटल में, यहां तक की लोग अपने घरो में सुरक्षा से लिए सीसीटीवी कैमरा का उपयोग करते है लेकिन क्या आप जानते है सीसीटीवी कैमरा का पूरा नाम क्या होता है? अगर नहीं तो आपको इस पोस्ट में CCTV Camera Ka Full Form जानने को मिलेगा इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा से जुड़ी जानकारी भी इस पोस्ट में मिलेगी, तो चलिए हम सीसीटीवी के बारे में जान लेते है।

CCTV Full Form in Hindi
CCTV का फुल फॉर्म Closed Circuit Television होता है. सीसीटीवी कैमरा एक तरह का टीवी सिस्टम होता है जिसकी मदद से वीडियो सिग्नल को मॉनिटर या रिकॉर्डिंग सिस्टम तक पहुंचाया जाता है। सीसीटीवी कैमरा को वीडियो सर्विलांस के रूप में भी जाना जाता है। इसका उपयोग अधिकतर संवेदनशील क्षेत्र ( जहाँ पर निगरानी की ज्यादा जरूरत होती है और वहा हर समय लोग देखरेख नहीं कर सकते है) की निगरानी करने के लिए किया जाता है।
इसे closed circuit television इसलिए कहते है क्योंकि सीसीटीवी कैमरा के द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो सिग्नल को सार्वजनिक रूप से प्रसारित नहीं किया जाता। केवल सुरक्षा के लिए लिए इसका उपयोग करते है।
CCTV Camera का उपयोग क्यों किया जाता है
जैसे की हमने ऊपर बताया सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल संवेदनशील क्षेत्र की देखरेख के लिए करते है। सीसीटीवी कैमरा के जरिये होने वाले अपराध को रोका जा सकता है तथा यह अपराध को रोकने के लिए मददगार साबित होता है क्योंकि यह हो रहे सभी गतिविधियों पर नजर रखता है और उन्हें रिकॉर्डिंग भी करता है।
सीसीटीवी का उपयोग यातायात में भी किया जाता है। आपने देखा होगा ट्रैफिक सिग्नल में सीसीटीवी कैमरा लगे होते है जिसका इस्तेमाल होने वाले दुर्घटना या ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने वाले लोगो पर निगरानी रखने के लिए किया जाता है। सीसीटीवी सिग्नल को सार्वजनिक रूप से वितरित नहीं कर सकते। लेकिन सुरक्षा के उद्देश्य से निगरानी के लिए इसका उपयोग करते है।
CCTV कैसे काम करता है
CCTV, सिग्नल को रिकॉर्डिंग डिवाइस या मॉनिटर तक भेजने के लिए या प्रसारित करने के लिए वायर्ड या वायरलेस ट्रांसमिशन का उपयोग करता है। यह कैमरा ऑडियो और वीडियो दोनों को या वीडियो बस को प्रसारित कर सकता है। आज कल उन्नत सीसीटीवी कैमरा बनने लगा है जो कम रौशनी में भी साफ साफ वीडियो को रिकॉर्डिंग कर सकते है यानि रात के समय भी अच्छी रिकॉर्डिंग कर सकता है । CCTV camera से लिए कई सारे components की जरूरत पड़ती है हम उसे भी देख लेते है।
CCTV camera components
आपने cctv full form तो देख लिया अब हम सीसीटीवी में उपयोग होने वाले components के बारे में भी जान लेते है और इनका किस तरह से इस्तेमाल होता है उसे भी समझेंगे।
#1. Security Camera
इसमें security camera का मुख्य कार्य वीडियो कैप्चर करना होता है security camera अपने आस पास हो रहे प्रतिक्रिया का लाइव वीडियो कैप्चर करता है यह लाइव वीडियो लगातार कैमरे में लगे डिजिटल चिप में कैप्चर होते रहता है। security camera से जितना भी वीडियो कैप्चर होता है वो सिग्नल के फॉर्मेट में वायर्ड या वायरलेस ट्रांसमिशन के जरिये मॉनिटर में दिखाई देता है।
#2. Cable
Cable का उपयोग विभिन्न प्रकार के उपकरणों को आपस में जोड़ने के लिए करते है केबल के जरिये कैमरा, मॉनिटर, रिकॉर्डर को आपस में जोड़ा जाता है जिससे सिग्नल का संचालन अच्छे से हो सके।
#3. Video Recorders
जब कैमरा के द्वारा वीडियो को कैप्चर किया जाता है तो उस कैप्चर किये गए वीडियो को स्टोर करना जरूरी हो जाता है क्योंकि आप हर समय लाइव तो नहीं देख सकते इसलिए बाद में वीडियो को देखने के लिए एक रिकॉर्डिंग डिवाइस की जरूरत पड़ती है।
रिकॉर्डिंग डिवाइस मुख्य रूप से दो तरह के होते है analog recorder और digital video recorder. आज के समय में ज्यादातर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर या नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर का इस्तेमाल किया जाता है।
Digital Video Recorder (DVR) एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो सिक्योरिटी कैमरा से आने वाले सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदल देता है यानि सिक्योरिटी कैमरा के द्वारा कैप्चर किये गए वीडियो को DVR में लगे स्टोरेज में डिजिटल फॉर्मेट में रिकॉर्ड किया जाता है। DVR और एनालॉग रिकॉर्डर एक जैसा काम करता है अंतर सिर्फ यही है की DVR वीडियो को डिजिटल फॉर्मेट में रिकॉर्ड करता है।
Network Video Recorder (NVR) ये भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो IP camera से लिए गए audio या video डेटा को स्टोरेज में स्टोर करता है। यह Digital Video Recorder के जैसे ही काम करता है अंतर सिर्फ इतना है की DVR एक सिक्योरिटी कैमरा के जुड़ा होता है जो वीडियो को कैप्चर करता है लेकिन Network Video Recorder एक IP Camera से जुड़ा होता है जिसे Network camera भी कहते है।
#4. Monitor
मॉनिटर, जिसे आप एक डिस्प्ले यूनिट भी बोलते है यह रिकॉर्डिंग डिवाइस में स्टोर वीडियो को स्क्रीन पर दिखाता है। ये एक आउटपुट की तरह काम करता है।
#5. Hard Disk
जैसा की आप जानते है हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस होता है जिसका काम सिक्योरिटी कैमरे के द्वारा कैप्चर की गयी वीडियो को स्टोर करने का होता है जिससे वीडियो को बाद में देखा जा सकते। हार्ड डिस्क रिकॉर्डिंग डिवाइस के अंदर लगा होता है।
सीसीटीवी का इतिहास (History of CCTV)
सीसीटीवी का अविष्कार 1942 में जर्मनी के Walter Bruch के द्वारा किया गया था। लेकिन अमेरिका में सबसे पहले closed circuit television सिस्टम उपलब्ध हुआ जिसे वेरिकॉन कहा गया।
CCTV का उपयोग किन स्थानों में होता है ?
- Bank
- Super Market
- Shop and Multiplexes
- Railway stations and Airports
- Highways and Traffic signal
- Corporate house
- Government Office and Building
- Residential Apartments and Building etc.
Benefits of CCTV Camera
- अपराध को कम करने के लिए सीसीटीवी कैमरा एक अहम भूमिका निभाता है
- सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी का उपयोग किया जाता है अगर आपमें किसी अच्छी कंपनी के ट्रांसपोर्ट का यूज़ किया होगा तो देखा होगा उसके डैश बोर्ड में कैमरा लगा होता है जिससे आप सुरक्षित महसूस करते है।
- घरो में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी बहुत मददगार साबित होता है, अगर कभी आपके घर में चोरी होती है तो आप इसके वीडियो को देखकर चोर का पता आसानी से लगा सकते है। देखा ये गया है जिस घर में सीसीटीवी कैमरा लगा होता है वहां चोरी बहुत कम होती है।
- बिज़नेस में वर्करों या व्यवसाय की निगरानी करने के लिए ये अच्छा ऑप्शन है।
- आज कल स्कूलों में भी सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया जाता है और ये अच्छी बात है क्योंकि इससे बच्चो पर निगरानी रखी जा सकती है।
अन्य जानकारी
Conclusion
आपने इस पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा काम कैसे करता है, इसमें जरूरी कम्पोनेंट कौन कौन से है, इसका अविष्कार कब हुआ, सीसीटीवी लगाने से क्या फायदा होता है, कहाँ पर सीसीटीवी का उपयोग किया जाता है आदि चीजों के बारे में अपने जाना।
मैं आशा करता है हमारे इस पोस्ट CCTV full form in hindi में उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपको पसंद आएगी, अगर ये पोस्ट अच्छी लगो तो इसे शेयर जरूर करे और यदि आपके मन को कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है।