क्या आप जानते है .Com full form क्या होता है? क्योंकि आपने देखा होगा काफी सारे वेबसाइटों में .com लिखा रहता है जैसा की आप हमारे वेबसाइटों में भी देख सकते है लेकिन क्या आप इसके बारे में जानते है क्योंकि अधिकतर लोगो को इसके बारे में पता होता है लेकिन कई लोग ऐसे है जो इसके बारे में नहीं जानते। यदि आप डॉट कॉम के विषय में जानकारी पाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है इस पोस्ट में आपको डॉट कॉम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी .Com क्या है, डॉटकॉम का मतलब क्या है मिलेगी.

.Com Full Form in Hindi
.Com का फुल फॉर्म होता है commercial जिसका हिंदी में मतलब व्यावसायिक होता है। डॉट कॉम एक शीर्ष स्तरीय सामान्य डोमेन है इसका इस्तेमाल इंटरनेट के डोमेन नेम सिस्टम पर किया जाता है। इसका उपयोग डोमेन के रूप में बहुत ज्यादा किया जाता है इसलिए इसे शीर्ष स्तरीय डोमेन में से एक माना जाता है।
What is .COM ?
इसे Top level domain माना जाता है,जिसके कारण अधिकतर वेबसाइट अपने डोमेन नेम के रूप में उपयोग करते है। इसे इंटरनेट पर सबसे पहले 1985 में डोमेन नेम के रूप में उपयोग किया गया था और इस डोमेन नेम को अमेरिका के रक्षा विभाग ने प्रकाशित किया था। इसे आम बोलचाल की भाषा में डॉट कॉम बोलते है।
.com का प्रयोग आमतौर पर वेबसाइटों को एक विशेष समूह में बाटने के लिए किया जाता है इसके तरह और भी डोमेन नेम होते है जैसे एजुकेशनल साइट के लिए ,edu, संगठन साइट के लिए .org और .gov सरकारी साइटों के लिए प्रयोग किया जाता है।
डॉट कॉम डोमेन नेम वेबसाइट का मतलब होता है वो वेबसाइट संचालन पूरी तरह से इंटरनेट आधारित है। इसलिए इसे जेनेरिक टॉप लेवल डोमेन एड्रेस कहा जाता है। सभी देश अपने साइट के डोमेन एड्रेस के रूप में देश के नाम के अक्षरों का उपयोग करते है जैसे इंडिया देश .IN,अमेरिका देश .US
Other Full Forms of COM
- Component Object Model (COM)
Conclusion
इस पोस्ट में हमने डॉट कॉम (.com) के विषय में जानकारी देने की कोशिश की मैं उम्मीद करता है आपको ये जानकारी पसंद आएगी। इस पोस्ट में मैंने आपको What is COM (कॉम क्या है), डॉट कॉम का मतलब क्या है बताया, अब आप समझ गए होंगे डॉट कॉम क्या होता है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके हमे पूछ सकते है।