DCP Full Form in Hindi – DCP पुलिस ऑफिसर कैसे बने?

इस लेख में हम आपको DCP Full Form, डीसीपी कैसे बने, डीसीपी  का रैंक क्या होता है, डीसीपी की सैलरी क्या होती है?, DCP के विषय में कई सारी जानकारी देने वाले है। आप डीसीपी के बारे में जानते ही होंगे, पुलिस में यह एक अधिकारी रैंक का पद होता है जिसके ऊपर कई प्रकार की जिम्मेदारी होती है साथ ही इस पद को काफी ज्यादा सम्मान जनक पद भी माना जाता है। कई सारे युवाओ का सपना होता है की वो पुलिस में एसीपी, डीसीपी जैसे  बड़े रैंक का अधिकारी बने लेकिन कही न कही जानकारी के अभाव के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है. इस लेख में डीसीपी बनने को लेकर सारी जानकारी मिलगे। 
DCP Full Form

DCP Full Form in Hindi

DCP का फुल फॉर्म ” Deputy Commissioner of Police ” होता है।  इसे हिंदी में सहायक पुलिस उपायुक्त भी कहते है।
 
यह पुलिस में एक बहुत बड़े अधिकारी का पद होता है जिसका रैंक पुलिस अधीक्षक (SP) के रैंक के समान होता है। इसे आप पुलिस डिपार्टमेंट का एक सम्मानजनक पद भी बोल सकते है। 

DCP क्या होता है ?

DCP का फुल फॉर्म सहायक पुलिस उपायुक्त ( Deputy Commissioner of Police ) होता है जिसे हम डीसीपी  कहते है। मैंने आपको बताया की ये पुलिस विभाग में एक सम्मान जनक पद होता है। इस अधिकारी के कंधे पर राष्ट्रीय प्रतीक (अशोक स्तम्भ) और निचे एक स्टार होता है जिससे इस अधिकारी के रैंक की पहचान होती है। डीसीपी का मुख्य कार्य अपने अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देना होता है। 

DCP Kaise Bane ( डीसीपी कैसे बने )

सबसे पहले तो आप एक बात अच्छी तरह से जान ले कि डीसीपी आप सीधे नहीं बन सकते क्योंकि डीसीपी बनने के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं होती। यह पुलिस विभाग में ऊंचे रैंक का पद होता है और इस पद पर केवल पदोन्नति के जरिये पंहुचा जा सकता है। इसलिए यदि आप डीसीपी  बनने के इच्छुक है तो सबसे पहले आपको पुलिस में भर्ती होना पड़ेगा। वैसे तो पुलिस में भर्ती होने के लिए सरकार द्वारा कई सारे परीक्षा का आयोजन किया जाता है लेकिन उनमे से PSC और UPSC परीक्षा ज्यादा पॉपुलर है। 
 
दोस्तों PSC ( Public Service Commission / लोक सेवा आयोग ) की परीक्षा पास कर लेने के बाद आप सीधे DSP बन जाते है। और 10 से 12 सालो की सर्विस देने के बाद DCP के पद पर प्रमोशन मिल जाता है। 
 
वही UPSC (संघ लोक सेवा आयोग ) की बात की जाए। तो आपको बता दूँ यूपीएससी की परीक्षा पास करके आप सीधे आईपीएस अधिकारी बन जाते है और आईपीएस अधिकारी  के रूप में कार्यरत रहकर 6 से 7 सालो में पदोन्नति के बाद डीसीपी बन सकते है। 
 
डीसीपी बनने के लिए आपका आईपीएस अधिकारी होना जरूरी है। और आईपीएस अधिकारी आप यूपीएससी की परीक्षा पास करके या फिर राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नति के द्वारा बन सकते है। आपको बता दूँ जो भी उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा पास कर लेता है वो सीधे ही आईपीएस अधिकारी का पद चुन सकता है। 

DCP बनने के लिए योग्यता 

डीसीपी बनने के लिए आपका पुलिस में होना जरूरी है और पुलिस में भर्ती होने के लिए एग्जाम देना पड़ता है। क्योंकि यहाँ हम पीएससी और यूपीएससी परीक्षा की बात कर रहे है इसलिए इस एग्जाम को देने के लिए आपके कुछ जरूरी योग्यता का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –
  • एग्जाम देने वाला उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। 
  • इसके साथ ही आपका मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त होना भी अनिवार्य है।
  • इन एग्जाम में आवेदन करने के लिए आपका किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (graduation) पूरा हुआ होना चाहिए।
  • इसमें आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 32 बर्ष तक होती है। OBC और ST/SC केटेगरी के लोगो को उम्र में थोड़ी छूट दी जाती है।
  • इसमें आवेदन देने वाले पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई 165 cm और छाती  85 cm होना आवश्यक है। वही महिला उम्मीदवार के लिए लम्बाई 155 cm निर्धारित की गयी है। 
अगर आपमें ये सारी योग्यता है तो आप पुलिस बनने के लिए परीक्षा में आवेदन कर सकते है जब आप एक बार पुलिस बन जाते है तो आप डीसीपी बनने का सपना भी पूरा कर सकते है। 

डीसीपी के लिए चयन परीक्षा 

डीसीपी बनने के लिए आपको पीएससी या यूपीएससी की परीक्षा देनी पड़ती है। यहाँ मैं आपको यूपीएससी परीक्षा के बारे में बताऊंगा जो की डीसीपी बनने का सबसे अच्छा तरीका है। 
 
यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है जो इस प्रकार है-
 
प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam): जब आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है तो सबसे पहले आपकी प्रारंभिक परीक्षा होती है। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते है जो 150 अंको की होती है और optional विषय में 300 अंक निर्धारित होते है।  
 
मुख्य परीक्षा (Mains Exam): यह दूसरा चरण है, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेता है उसे मुख्य परीक्षा में प्रवेश मिल जाता है। 
 
साक्षात्कार (Interview): ये आखिरी चरण होता है। जो भी व्यक्ति मुख्य परीक्षा को पास करता है उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, इसमें कुछ बड़े अधिकारी आपसे सवाल जवाब करते है और उत्तर देने के हिसाब से आपको अंक दिए जाते है। 
 
जब आप इन तीनो चरणों को पास कर जाते है तब आप एक IPS अधिकारी बन जाते है और कुछ सालो बाद आपको डीसीपी का पद मिल जाता है। 

DCP सैलरी 

लगभग सभी लोग इस बात को जानने के लिए बहुत उत्सुक होते है, की डीसीपी बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है तथा इसके अलावा और क्या क्या सुविधाएं एक डीसीपी को दी जाती है। तो मैं आपको बता दूँ डीसीपी बनने के बाद आपका मासिक वेतन 15600-39100 व ग्रेड पे 5400 होता है इन सब के अलावा आपको सरकार की तरफ से कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है जो इस प्रकार है –
  • डीसीपी ऑफिसर को रहने के लिए सरकार के तरफ से घर दिया जाता है साथ ही उसमे काम काज करने के लिए नौकर भी सरकार के द्वारा प्रदान किये जाते है। 
  • मुफ्त बिजली, पानी, टेलीफोन कनेक्शन भीसरकार के तरफ से दिए जाते है। 
  • डीसीपी को पेंशन भी दिया जाता है।
 
अन्य जानकारी 
 
आपने क्या सीखा 
 
इस पोस्ट में मैंने आपको डीसीपी क्या है, डीसीपी कैसे बनते है, डीसीपी बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है, डीसीपी के लिए योग्यता, सैलरी, DCP के बारे में सभी तरह की जानकारी देने की कोशिश की है। मुझे आशा है की हमारे इस पोस्ट में उपलब्ध कराई जानकारी से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे शेयर जरूर करे और आपके मन में डीसीपी के विषय में किसी तरह का सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। 

Leave a Comment