JBT Full Form in Hindi – जेबीटी कोर्स क्या है?

 
इस पोस्ट के जरिये आपको JBT पाठ्यक्रम क्या है (JBT Course Details in Hindi), JBT Full Form क्या होता है बताने वाला हूँ। क्योंकि अगर आप एक शिक्षक बनना चाहते है और प्रारम्भिक स्तर पर बच्चों को शिक्षा प्रदान करना चाहते है तो आपके लिए JBT कोर्स बहुत उपयोगी साबित होगा। लेकिन ये सब के लिए आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए , आज इस पोस्ट के जरिये आपको JBT पाठ्यक्रम क्या है, JBT कोर्स के लिए कौन प्रवेश ले सकता है, इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए क्या करना पड़ता है, इस कोर्स के लिए कहाँ तक की पढ़ाई जरूरी है आदि चीजों के बारे में अच्छे से जानेगे।
JBT Full Form in Hindi

JBT Full Form in Hindi

JBT का फुल फॉर्म  Junior Basic Training होता है इस कोर्स को करने के बाद आप शिक्षक बनकर किसी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते है।
 

जेबीटी पाठ्यक्रम क्या है (JBT Course Details in Hindi)

जूनियर बेसिक ट्रेनिंग एक डिप्लोमा कोर्स है जो दो साल का होता है। इस पाठ्यक्रम में दो साल में चार सेमेस्टर होते है। प्राथमिक स्तर पर बच्चो को पढाई के साथ साथ शिक्षकों को उन्हें संभालना भी आना चाहिए , ऐसे में ये पाठ्यक्रम शिक्षकों को इन सब चीजों का प्रशिक्षण देने के लिए जरूरी है। यह पाठ्यक्रम छात्रों को पढ़ाने का तरीका सीखने और पढ़ाने का योजना बनाने, परीक्षणों का आकलन करने आदि चीजों के लिए मदद करता है। 
 
यह पाठ्यक्रम करने के लिए उम्मीदवार को 10+2 (12वी) में न्यूनतम अंक 45% के साथ उत्तीर्ण होना पड़ता है, जो छात्र इस कोर्स के लिए योग्य है वो कॉलेज में जाकर इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। इस कोर्स को आप सरकारी या प्राइवेट दोनों कॉलेज में कर सकते है। यह कोर्स D.El.Ed कोर्स के समान है। 
 
जो लोग प्रारंभिक स्तर पर बच्चो को शिक्षा प्रदान करना चाहते है या फिर स्कूल स्तर पर एक शिक्षक का पेशा अपनाना है उनके लिए जूनियर बेसिक ट्रेनिंग एक बहुत ही अच्छा कोर्स है यह कोर्स छात्रों को शिक्षण कौशल और विषयवार ज्ञान प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह कोर्स 1st क्लास से लेकर 5th क्लास तक के बच्चो को पढ़ाने के लिए है 
 

जेबीटी कोर्स समय अवधि (Time Duration) 

JBT एक डिप्लोमा कोर्स है और यह दो साल का  होता है इसमें दो साल में 4 सेमेस्टर होते है यानि हर 6 महीने बाद एक सेमेस्टर होता है। 
 

जेबीटी के लिए पात्रता 

जेबीटी कोर्स करने के लिए छात्रों में कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, वो योग्यताएं कौन कौन सी है निचे दी गयी है 
  • इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 10+2 (12वी) में न्यूनतम 45% अंक के साथ उत्तीर्ण करना होता है। और यह प्रतिशत अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग हो सकते है।
  • इस कोर्स में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 17 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। 
  • जो छात्र ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ये कोर्स करना चाहते है तो उनके ग्रेजुएशन में न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए 
 

JBT Course Syllabus

जेबीटी कोर्स में हमे क्या क्या पढ़ाया जाता है वो इस प्रकार है 
  • Understanding Child and Learning Process
  • Educational Technology
  • Education for Peace, Value, Environment and Human Right
  • Teaching of Hindi 
  • Teaching of Social Studies
  • Teaching of Environmental Science
  • Teaching of Mathematics
  • Teaching of English
  • Population Education
इसके अलावा और भी कई सारे विषय इस कोर्स के अंदर पढ़ाये जाते है। 
 

JBT Admission Process – जेबीटी के लिए प्रवेश प्रक्रिया 

कई सारे ऐसे कॉलेज और विश्वविद्यालय है जहाँ पर आपके 12th Class के प्रतिशत को देखकर इस कोर्स में सीधा एडमिशन दे दिया जाता है यानि आपको किसी भी तरह का प्रवेश परीक्षा पास नहीं करना पड़ता। 
 
इसके अलावा बहुत सारे ऐसे कॉलेज और विश्वविद्यालय भी है जहा इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है और उस प्रवेश परीक्षा में आपके द्वारा लाये अंको के आधार पर कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। 
 
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए दो तरीके होते है जो इस प्रकार है 

Merit-Based Admission 

इसमें आपको कॉलेज या विश्वविद्यालय में जाकर आवेदन देना पड़ता है फिर कॉलेज आवेदन देने वाले छात्रों के प्रतिशत के हिसाब से एक सूची जारी करती है जिस छात्र का कटऑफ की प्रक्रिया के बाद उस सूची में नाम आता है वो सीधे इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकता है। यानि जिन छात्रों ने 12 वी कक्षा में ज्यादा प्रतिशत प्राप्त किया है उनका प्रवेश लेना आसान हो जाता है। 

Entrance Exam

बहुत सारे ऐसे कॉलेज या विश्वविद्यालय है जहाँ आपको इस कोर्स में सीधा एडमिशन दे देते है लेकिन कई ऐसे कॉलेज या विश्वविद्यालय है जहाँ इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है और उस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के हिसाब से JBT कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। 
 

JBT कोर्स क्यों?

  • जो लोग शिक्षक बनकर पढ़ाना चाहते है और वो अपने करियर में आगे चलकर शिक्षक के रूप में काम करना चाहते है उन लोगो के लिए जूनियर बेसिक ट्रेनिंग एक उपयोगी कोर्स होगा। 
  • ये कोर्स उनके लिए है जो लोग शिक्षण के पेशे से प्यार करते है और उन्हें बच्चो को पढ़ाना अच्छा लगता है। 
  • जेबीटी कोर्स को पूरा करने के बाद आप प्राथमिक स्कूलों, नर्सरी और इसी तरह के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्रदान करने के लिए पात्र बन जाते है ये कोर्स उन लोगो के लिए है जो प्रारंभिक स्तर पर स्कूलों में पढ़ाना चाहते है। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके पास शिक्षक बनने के अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता, सलाहकार, शैक्षिक कर्मचारी आदि के रूप में काम करने के विकल्प है। 
  • जिन उम्मीदवारों में आत्मविश्वास , सहायक स्वभाव और अच्छा संचार है उनके लिए यह कोर्स अच्छा है। 
  • इसके बाद छात्र बीएड और एमएड जैसे शिक्षण के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई कर सकते है। 
 

JBT कोर्स में फीस 

इस कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग अलग हो सकती है क्योंकि ये इस बात पर डिपेंड करता है वो कॉलेज कौन सा है यदि प्राइवेट कॉलेज है तो वहां की फीस सरकारी कॉलेज से ज्यादा ही होगी, इसके साथ ही अलग अलग राज्यों के कॉलेज में इस कोर्स के लिए फ़ीस अलग अलग हो सकती है। 
 
जहाँ तक अगर प्राइवेट कॉलेज की बात की जाते तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 5000 से 50000 हजार रूपए  तक लग सकते है। 
 
वही सरकारी कॉलेज में इस कोर्स को करने के लिए आपको 3000 से 20000 रूपए तक फीस लग सकती है। 
 

JBT के बाद रोजगार क्षेत्र 

जेबीटी कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास रोजगार के क्षेत्र में कई सारे विकल्प है जो इस प्रकार है –
  • आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में रोजगार पा सकते है 
  • आप कोचिंग सेंटर में शिक्षक के रूप में पढ़ा सकते है। 
  • आप खेल केंद्र, लाइब्रेरी में रोजगार पा सकते है इसके अलावा होम टुटोरिंग के जरिये रोजगार पा सकते है। 
  • आप किसी बच्चो के देखरेख केंद्र में रोजगार प्राप्त कर सकते है। 
  • आप किसी सरकारी कार्यालय में जॉब कर सकते है। 
 

JBT course के बाद Job Profile

जेबीटी कोर्स के बाद आप कही जॉब करते है तो आपके पास निम्न जॉब प्रोफाइल होंगे जो इस प्रकार है – 
  • अध्यापक 
  • काउंसलर 
  • सहायक अध्यापक 
  • शिक्षा प्रशासक 
  • पुस्तकालय अध्यक्ष 
  • बच्चो की देखरेख करने वाला कार्यकर्ता 
  • समाज सेवक 
  • जनसंपर्क विशेषज्ञ
  • कोच 
 

जेबीटी के बाद करियर विकल्प (Career Opportunity after JBT)

JBT का कोर्स बहुत अच्छा कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद आप किसी अच्छी जगह पर नौकरी कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप बीएड और एमएड  पाठ्यक्रम जैसे शिक्षण के क्षेत्र में अपनी आगे की शिक्षा के लिए भी जा सकते है। 
 

JBT के बाद वेतन 

इस कोर्स को करने के बाद आपके पास नौकरी करने के लिए कई सारे विकल्प होते है और आपको उन नौकरी के लिए अच्छा खासा सैलरी भी दिया जाता है। आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है की आप किस तरह का जॉब करते है, अगर आप किसी अच्छे जगह पर जॉब करते है जैसे बच्चो को संभालने वाले केंद्र में वहां आपकी सैलरी बहुत ज्यादा हो सकती है। 
 
इस कोर्स को करने के बाद जब आप कही नौकरी करने जाते है तब आपकी शुरुआती सैलरी 15000 से ज्यादा होती है। 
 
अगर आप भारत के किसी स्कूल में पढ़ाने जाते है तो वहां आपकी शुरुआती सालाना सैलरी 3 लाख के आसपास होती है। जबकि कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने के लिए अपनी शुरुआती सालाना सैलरी 4 लाख से 6 लाख के बीच होती है। 
 
जैसे जैसे आपके काम करने का अनुभव बढ़ते जायेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती जाएगी। 

Best JBT Colleges in India 

  • City College of BTC, Lucknow
  • District Institute of Education and Training, Kannur
  • Mahatma Gandhi College of Education, Firozabad
  • Kullu College of Education, Kullu Himachal
  • Vidya Training Institute, Delhi
  • Gandhi Shanti Niketan Mahavidyalaya, Allahabad
इसे भी जरूर पढ़े 
Conclusion 
 
आपने इस पोस्ट में JBT पाठ्यक्रम के से जुड़ी बहुत सारी बातो के बारे में जाना।  इसके साथ हमने इस पोस्ट में JBT Ka Full Form, JBT कोर्स क्या है, JBT कैसे करे, जेबीटी करने के लिए योग्यता कितनी है, जेबीटी के बाद रोजगार के क्षेत्र, जेबीटी के बाद नौकरी, JBT में प्रवेश कैसे ले JBT से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई है। 
 
किसी भी कोर्स को करने से पहले उसके बारे में जान लेना जरूरी है और इसलिए हमने आपके लिए JBT से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराई है मुझे उम्मीद है जेबीटी से जुड़े आपके मन में जितने भी सवाल होंगे उन सब के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके पास जेबीटी के विषय में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद..

12 thoughts on “JBT Full Form in Hindi – जेबीटी कोर्स क्या है?”

Leave a Comment