IDK Full Form in Chat – IDK का मतलब क्या है

 
क्या आप जानते है IDK का मतलब क्या है? IDK Full Form क्या होता है, अपने इस IDK शब्द को पहले जरूर देखा होगा। इंटरनेट पर बहुत सारे शॉर्ट वर्ड का उपयोग किया जाता है ज्यादातर लोग इस तरह के शब्द का उपयोग व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि में आपस में चैटिंग करने के दौरान करते है। ऐसे में कई लोग तो इसका मतलब जानते है, जो नहीं जानते वो सोच में पढ़ जाते है कि इसका मतलब क्या होता है इस लेख में हम IDK के बारे में विस्तार से जानेगे। 
IDK Full Form in Hindi

 

IDK Full Form in Hindi

IDK का full form इंग्लिश में ” I Don’t Know ” होता है जिसका हिंदी में अर्थ मुझे नहीं पता या मैं नहीं जानता होता है। 

IDK का मतलब ( Hindi Meaning )

जैसा ही हमने बताया IDK का फुल फॉर्म I Don’t Know होता है। अक्सर लोग इस तरह के शॉर्ट फॉर्म वाले शब्दों का प्रयोग करते रहते है। आपने देखा होगा लोग good morning, good night को पूरा न लिखकर सिर्फ GM, GN लिख देते है इसी तरह I Don’t Know को पूरा न लिखकर सिर्फ IDK लिख देते है जिसका मतलब मुझे नहीं पता होता है। 
 
आज कल के वक़्त में लोग चैटिंग के दौरान ऐसे ही short form वाले शब्द का भरपूर उपयोग करते है क्योंकि ऐसा करने से ज्यादा टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती और समय भी बच जाता है। इसी तरह के और भी कई सारे शब्द है जैसे BFF, LOL, LMAO जिसका उपयोग लोगो के द्वारा WhatsApp, Instagram आदि में चैटिंग करते समय बहुत किया जाता है। 
 
उदाहरण (Example)
 
सवाल – You know where the clothes shop is (तुम्हें पता है कपड़े की दुकान कहां पर है) 
जवाब – idk (i don’t know)
 
idk how much time it will take me to reach school (पता नहीं मुझे स्कूल पहुंचने में और कितना समय लग जायेगा)
 

Leave a Comment