LLM ka Full Form – LLM डिग्री क्या होता है

क्या आप LLM ka full form, llm क्या है जानते है? क्योंकि अच्छी नौकरी करना हर कोई चाहता है जिसमे सैलरी भी अच्छी मिले और स्टेटस भी अच्छा बन जाये। ऐसे में LLM आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि आज के समय में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है, हर छात्र ऐसे सब्जेक्ट लेकर पढ़ना चाहते है जिसमे बेरोजगारी कम हो, इनकम भी अच्छी हो। तो ऐसे में आपके लिए वकालत की पढ़ाई करना आपके करियर के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
भारत में वकालत की पढ़ाई करना बहुत लोकप्रिय होते जा रहा है, आज के समय में LLM कोर्स बहुत अच्छा कोर्स माना जाता है। बहुत से लोग होंगे जो LLM के बारे में जानते है लेकिन अगर आपको LLM से जुड़ी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानना चाहते है इस लेख में आखिरी तक जरूर पढ़े
LLM ka Full Form in Hindi
 

LLM ka Full Form  

LLM का फुल फॉर्म  Legum Magister  होता है, ये एक लैटिन शब्द है जो कानून में मास्टर डिग्री को प्रदर्शित करता है। लेकिन साधारण भाषा में  LLM का फुल फॉर्म Master of Law होता है और हिंदी में इसका अर्थ कानून में मास्टरी होता है। यह डिग्री उनको मिलती है जो पहले से कानून की डिग्री प्राप्त कर चुके है, जिसने कानून के एक विशेष क्षेत्र में स्नातक पूरा कर लिया हो। 
 

एलएलएम कोर्स क्या है (LLM Course Details in Hindi)

LLM एक Post graduation कोर्स है ये कानून की पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ डिग्री है, इस कोर्स में आपको कानून और विनिमयों से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। LLM कोर्स को पूरा करने के बाद आप तहसील से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल हाईकोर्ट में जज और सुप्रीम कोर्ट में वकील बनकर अपने करियर को उचाईयो तक ले जा सकते है।  
 
यह एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है इसे करने के लिए आपको बैचलर डिग्री प्राप्त करना होगा यानि आपको पहले LLB डिग्री प्राप्त करनी होगी तभी आप इस कोर्स को कर सकते है। LLM कोर्स दो साल का होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपके पास दो विकल्प होते है पहला, आप Entrance Exam जैसे – CLAT, AILET, ILICAT आदि दे के किसी अच्छे विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते है और दूसरा आप सीधे किसी प्राइवेट कॉलेज से LLM कोर्स कर सकते है। 
 

Eligibility of LLM Course (शैक्षिक योग्यता)

LLM पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को पहले कानून में स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी यानि उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ (LLB) डिग्री प्राप्त करनी होगी या फिर पांच वर्षीय एलएलबी डिग्री कोर्स के तहत लॉ में स्नातक की उपाधि प्राप्त करनी होगी। 
 
इसके साथ ही LLM कोर्स के लिए कुछ कॉलेज में न्यूनतम प्रतिशत भी तय होती है जिसके तहत उम्मीदवार को स्नातक स्तर में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है जिससे उन्हें प्रवेश लेने में किसी तरह की परेशानी न हो। 
 

Top LLM Entrance Exam

जो छात्र एलएलएम कोर्स अच्छे विश्वविद्यालय से करना चाहते है उन्हें प्रवेश परीक्षा अच्छे अंक के साथ पास करनी होगी। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए भारत में कुछ लोकप्रिय LLM प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है जो इस प्रकार है –
  • All India Law Entrance Test
  • ILICAT
  • CLAT
  • AILET
  • LSAT India
  • TS PGLCET
  • AP PGLCET
  • MH CET Law

LLM Course Syllabus

एलएलएम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्नाकोत्तर डिग्री है इसके पाठ्यक्रम में पहले सेमेस्टर में कुछ विषय का अध्ययन करना होता है वही दूसरे सेमेस्टर में अभ्यर्थियों को खुद अपने लिए विषय का चुनाव करना होता है। इसके पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक विषय के साथ साथ विद्यार्थियों को अच्छे कानून अभ्यास और अनुभव प्राप्त करने में भी मदद करता है। एलएलएम कोर्स में शामिल किये गए कुछ विषय निम्नलिखित है –
  • Family Law
  • Criminal Law
  • Human Right
  • Corporate Law
  • Taxation Law
  • International Trade Law
  • Constitutional Law
  • Environmental Law
  • Business Law
  • Cybersecurity Law

एलएलएम के बाद करियर विकल्प 

कानून उन व्यवसायों में से एक है जिसमे कभी मंडी नहीं हो सकती और इस क्षेत्र में नौकरियाँ आती रहती  है। वकालत के क्षेत्र में बेरोजगारी भी बहुत कम होती है। भारत सरकार और राज्य सरकार वकीलों और LLM स्नातकों के लिए कई पद जारी करते रहते है। साथ ही वकीलों को सरकारी विभागों की सेवा के लिए प्रवेश परीक्षा के जरिये नियुक्ति किया जाता है। 
 
LLM का कोर्स करने वाले उम्मीदवार आगे पढ़ाई करने का विकल्प भी चुन सकते है जहाँ वो M.Phil और Phd in Law की पढ़ाई कर सकते है। लेकिन अगर कानून के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है तो नौकरी भी कर सकते है जो निचे दिए गए है। लेकिन आप एक बात जान ले भारत में कानून का अभ्यास करने के लिए आपको अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। 
  • Advocate
  • Magistrate
  • Judge
  • Trustee
  • Oath Commissioner
  • Notary
  • Legal Document Reviewer
  • Legal Consultant
  • Legal Associate
  • Professor Of Law
  • Legal Advisor

LLM Top Colleges in India

  • National Law School of India University (NLSIU) – Bangalore
  • National Law University (NLU) – Delhi
  • Nalsar University of law (NALSAR) – Hyderabad
  • National Law Institute University (NLIU) – Bhopal 
  • Banaras Hindu University (BHU) – Varanasi
  • National Law University (NLU) – Jodhpur
  • ILS Law College (ILSLC) – Pune
  • Symbiosis Law School (SLS) – Noida

LLM करने के फायदे 

  • कानून को समझना हर किसी के लिए आसान नहीं होता लेकिन LLM करने के बाद आपको कानून की अच्छी खासी समझ हो जाती है साथ ही आपको कानून के नियम और उनके बनने के बारे में सारी जानकारी मिलती है। 
  • LLM करने के बाद आप तहसील से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल हाईकोर्ट में जज और सुप्रीम कोर्ट में वकील बनकर अपने करियर को उचाईयो तक ले जा सकते है।  
  • आज के समय में अगर आप इंजीनियरिंग या फिर कोई अलग कोर्स करते हो तो उसकी डिग्री से आप एक साधारण जॉब ही पा सकते है लेकिन वकालत की पढ़ाई करने से आपके पास बहुत सारे विकल्प खुल जाते है।  
इसके अलावा आपकी सैलरी भी अच्छी होती है साथ ही समाज में आपकी इज्जत भी बढ़ जाती है।
 
इसे भी पढ़े – IAS अधिकारी कैसे बने  
 
Conclusion 
 
यहाँ मैंने आपको LLM क्या है, LLM का फुल फॉर्म, एलएलएम कैसे करे, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम, करियर विकल्प आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। मैं आशा करता हूँ इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। 
 
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया या इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरूर करे। अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। 

Leave a Comment