क्या आप जानते है MMS क्या है, MMS ka full form क्या होता है? क्योंकि आपने एमएमएस के बारे में सुना ही होगा जिसके जरिये आप अपने लोगो को संदेश भेज सकते है और उनसे संदेश प्राप्त कर सकते है। इससे पहले लोग अपने किसी को संदेश भेजने के लिए चिट्ठी का उपयोग करते है लेकिन आज के समय में MMS के द्वारा आप किसी भी लोगो को आसानी से संदेश भेज सकते है।
MMS आपस में संदेश भेजने का एक अच्छा तरीका है लेकिन क्या आप जानते है MMS क्या होता है, MMS का उपयोग किन किन चीजों के लिए करते है यदि आप एम.एम.एस. के बारे में अच्छे से नहीं जानते, तो कोई बात नहीं हमारे इस पोस्ट को पढ़कर आपको MMS के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा। इस पोस्ट में हमने एम.एम.एस. के बारे में अच्छे से बताया है तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े

MMS Ka Full Form
MMS का फुल फॉर्म ” Multimedia Messaging Service ” होता है हिंदी में इसे मल्टीमीडिया संदेश सेवा बोलते है।
Multimedia Messaging Service का उपयोग करके लोग आपस में एक दूसरे को संदेश भेज सकते है। MMS के जरिये आप आपस में वीडियो, ऑडियो, फोटो को शेयर कर सकते है। अब आप सोचेंगे की SMS के जरिये भी तो संदेश भेज सकते है लेकिन आपको बता दू SMS के जरिये आप केवल Text के फॉर्मेट में मैसेज भेज सकते हैं ऑडियो, वीडियो, फोटो नहीं।
MMS का मतलब क्या होता है
Multimedia Messaging Service को शॉर्ट में MMS बोलते है। यह मल्टीमीडिया मैसेज भेजने और प्राप्त करने का जरिया है। जैसा ही हमने आपको ऊपर बताया MMS का यूज़ करके आप सामने वाले व्यक्ति को ग्राफिक्स,ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप,फोटो, टेक्स्ट मैसेज को बड़े ही आसान तरीके से भेज सकते है और सामने वाले व्यक्ति से प्राप्त भी कर सकते है।
लेकिन MMS तकनीक का प्रयोग आप सभी डिवाइस में नहीं कर सकते, इसका उपयोग केवल उसी डिवाइस में होगा जो इसे सपोर्ट करता है। MMS तकनीक का उपयोग आप स्मार्टफ़ोन, मोबाइल फ़ोन, पर्सनल कंप्यूटर आदि में कर सकते है।
MMS सेवा का लाभ आप किसी भी नेटवर्क(2G, 3G, 4G) में उठा सकते है फर्क सिर्फ स्पीड का होता है अगर आप 4G नेटवर्क में MMS के जरिये किसी को मैसेज भेजते है तो वो बहुत तेजी से सामने वाले इंसान के पास पहुंच जायेगा। और अब तो 5G नेटवर्क भी आने वाला है उसमे तो 4G नेटवर्क से ज्यादा तेजी से मैसेज को भेज सकते है।
MMS का प्रयोग किसमे कर सकते है ?
हमने आपको ऊपर बताता की MMS सेवा का उपयोग सभी डिवाइस में नहीं कर सकते। इस सेवा को, जो डिवाइस सपोर्ट करता है केवल उसी में उपयोग कर सकते है जो सपोर्ट नहीं करता उसमे नहीं कर सकते। इस सेवा को निचे दिए गए डिवाइस में आसानी से प्रयोग कर सकते है।
- Personal Computer
- Mobile Phone
- Smart Phone
- Handheld Device
- Laptop
- Personal Digital Cellular
MMS के फायदे
- MMS का यूज़ करके आप सामने वाले व्यक्ति को ग्राफिक्स,ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप,फोटो, टेक्स्ट मैसेज को बड़े ही आसान तरीके से भेज सकते है और सामने वाले व्यक्ति से प्राप्त भी कर सकते है।
- आप इसका प्रयोग करके 160 से अधिक अक्षर का मैसेज लिखकर भेज सकते है।
- इसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार के डेटा को भेज सकते है।
- इसमें मल्टीमीडिया फाइल को बड़े आसानी से भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है।
MMS की कमियां
- इसे आप पूरी तरह सुरक्षित नहीं मान सकते इसलिए आप कभी भी किसी प्रकार के जरूरी फाइल को इसके द्वारा शेयर मत करिए क्योंकि इसमें डाटा चोरी होने का खतरा भी होता है।
अन्य जानकारी
Conclusion
हमने इस पोस्ट के जरिये आपको एमएमएस के विषय से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई है जिसमे हमने MMS Ka Full Form, MMS का मतलब क्या है, MMS के फायदे और कमियों,MMS सेवा का प्रयोग किसमे होता है आदि के बारे में भी बताया है। अब आप इस पोस्ट को पढ़कर MMS के बारे में जान गए होंगे की ये क्या है इसका इस्तेमाल किस लिए करते है।
मुझे आशा है हमारे इस पोस्ट को पढ़कर आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और MMS से जुड़ी आपके मन में कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है।