क्या आप NEET Full Form in Hindi, NEET क्या है? जानते है क्योंकि अगर आप 12th के बाद मेडिकल के क्षेत्र में MBBS व BDS डॉक्टर बनकर अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपको उसके लिए नीट पास करनी होगी। यह एक तरह का प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) होता है जिसको पास करने के बाद ही मेडिकल या चिकित्सा के क्षेत्र से संबंधित पाठ्यक्रम जैसे MBBS, BDS, MD, MS और BAMS में प्रवेश मिलता है।
इस परीक्षा के द्वारा देश के बड़े बड़े मेडिकल कॉलेज तथा सरकारी कॉलेज में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में यदि आप सरकारी कॉलेज में मेडिकल कोर्स करना चाहते है तो आपको इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने होंगे। लेकिन उससे पहले आपको इस परीक्षा में बारे में जानकारी होनी चाहिए इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको नीट परीक्षा क्या है, नीट की तैयारी कैसे करे, नीट की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक कौन से है आदि के बारे में जानकारी देंगे।

NEET Full Form in Hindi
NEET का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होता है हिंदी में इसका उच्चारण नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट और हिंदी में इसका अर्थ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होता है।
NEET क्या है
NEET (नीट) राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है। जिसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संचालित किया जाता है। नीट परीक्षा पास करने के बाद ही छात्र को डॉक्टर बनने के लिए MBBS, BDS जैसे कोर्स में प्रवेश मिलता है। ये परीक्षा साल में एक बार आयोजित होती है।
भारत में तीन बड़े कॉलेज जैसे AIIMS, JIPMER, और AFMC को छोड़कर बाकि जितने भी सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज होते है उसमे प्रवेश नीट परीक्षा के द्वारा होता है।
सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए भारत सरकार का 15% सीट रिजर्व होता है और राज्य सरकार का 85% सीट रिसर्व होता है। लेकिन सभी तरह के सीटों पर एडमिशन नीट परीक्षा के माध्यम से होता है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन भारत के किसी भी छात्र का हो सकता है इसमें राज्य का कोई कोटा निर्धारित नहीं होता।
नीट का इतिहास (History of NEET)
नीट परीक्षा की शुरुआत 2013 में हुई थी, इससे पहले मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए कई सारे Entrance Exam होते थे, अलग अलग कॉलेज में एग्जाम और राज्य अपना खुद का एग्जाम आयोजित करवाती थी। जिनके कारण विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्युकी अलग अलग एग्जाम की वजह से उन्हें अलग अलग फॉर्म भरना पड़ता था और पैसे भी बहुत खर्च हो जाते थे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पूरे भारत एक exam आयोजित करने का फैसला लिया गया। नीट एग्जाम की वजह से एडमिशन प्रक्रिया आसान हो गयी है।
NEET परीक्षा के प्रकार
नीट परीक्षा दो प्रकार के होते है-
NEET UG – इस परीक्षा का आयोजन उन छात्रों की लिए किया जाता है जो MBBS , BDS, BHMS, BAMS जैसे Under graduate कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है।
NEET PG – यह परीक्षा नेशनल स्तर पर MD व MS मेडिकल (Post Graduate) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।
NEET के लिए पात्रता (eligibility)
NEET UG
- छात्र का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र को 12th में साइंस स्ट्रीम (Physics, chemistry, biology) के साथ कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण होना पड़ेगा।
- छात्र की आयु 17-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
NEET PG
- छात्र का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार को पहले मेडिकल में स्नातक (undergraduate) की डिग्री लेनी होगी।
NEET Exam Pattern in Hindi)
नीट की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होती है, यह परीक्षा इंग्लिस, हिंदी, तमिल, तेलगु लगभग ग्यारह भाषाओं में होती है। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को बहुविकल्पी प्रश्न का उत्तर देना होता है, जिसके लिए उन्हें तीन घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में तीन प्रश्न पत्र हल करने होते है जो- Chemistry, Physics, और Biology है।
इस परीक्षा में Total 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जिसमे Chemistry(रसायन विज्ञान ) के 45 प्रश्न, Physics (भौतिक विज्ञान) के 45 प्रश्न और जीवविज्ञान (zoology, botany) के 90 प्रश्न होते है।
नीट परीक्षा 720 अंको की होती है और इस परीक्षा में Negative marking भी होती है यानि प्रत्येक सही उत्तर देने पर आपको चार अंक प्राप्त होंगे और गलत उत्तर देने पर आपके एक अंक काट लिए जायँगे।
नीट के लिए बेस्ट बुक ( NEET preparation book in Hindi )
नीट परीक्षा के तैयारी करने के लिए NCRET की पुस्तक बहुत जरुरी है। नीट में पूछे जाने वाले प्रश्न बड़े पैमाने पर NCERT किताबो से होती है, जिन छात्र ने NCERT के पुस्तकों को प्राथमिकता दी है उनके लिए प्रश्नों को हल करना आसान हो जाता है।
नीट की तैयारी करने के लिए सबसे पहले 11वी कक्षा की NCERT किताबो से पढ़ाई शुरू करे और फिर 12 कक्षा की NCERT किताब अच्छे से पढ़े, एक बार जब आप इन किताबो को अच्छी तरह से पढ़ लेते है, तो फिर अन्य किताबो की तरफ जा सकते है।
Physics Book
- NCERT (Textbook) Physics Class 11 & 12th
- Concepts of Physics by H. C. Varma
- Objective Physics By DC Panday
- Problems in General Physics by I. E. Irodov
- Fundamentals of Physics By Halliday , Resnick and Walker
- Fundamental Physics by Pradeep
Chemistry Book
- NCERT (Textbook) Chemistry Class 11 & 12th
- Physical Chemistry by P. Bahadur
- Physical Chemistry by O. P. Tandon
- Organic Chemistry by O.P. Tandon
- Organic Chemistry Objective by Arihant (for practicing problems)
Biology Book
- NCERT (Textbook) Biology Class 11 & 12th
- Dinesh Objective Biology
- Trueman’s Biology – Vol 1 and Vol 2
- Biology Book by Pradeep Publication
- Biology by GRB Bathla’s Publication
नीट की तैयारी कैसे करे (NEET Ki Taiyari Kaise Karen)
- नीट की अच्छे से तैयारी करने के लिए NCERT की 11 & 12th class की किताबो को अच्छे से पढ़े, क्योंकि ज्यादातर सवाल 11वी और 12वी NCERT की किताब से पूछे जाते है। यदि आपने अच्छे से दोनों कक्षाओं की किताबो को पढ़ लिया तो आपका नीट अवश्य निकल जायेगा।
- नीट की तैयारी के लिए समय सारणी जरूर बनाये। सभी विषयों को पर्याप्त समय दे, जिन विषय में आप थोड़े कमजोर है उसको ज्यादा समय दे।
- आप किसी अच्छे कोचिंग संस्थान भी जा सकते है या फिर इंटरनेट की सहायता से भी पढ़ाई कर सकते है।
- Previous Year में पूछे गए प्रश्न को हल करे इससे आपको नीट में किस तरह के सवाल आते है उसके बारे में जानकारी होगी।
अन्य जानकारी
- BNYS मेडिकल कोर्स क्या है ?
- BMLT मेडिकल कोर्स क्या है ?
- GNM नर्सिंग कोर्स क्या है
- BPT Course क्या है कैसे करे?
Conclusion
इस पोस्ट में आपने नीट परीक्षा क्या है, NEET का फुल फॉर्म , नीट की तैयारी कैसे करे, नीट का एग्जाम पैटर्न, नीट के लिए बेस्ट किताब, नीट से जुड़ी कर तरह की जानकारी दिया है।
मुझे आशा है की इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी साथ ही आपको बहुत कुछ जानने को मिला। इस जानकारी को अपने तक सीमित न रखे इस शेयर जरूर करे। अगर आपके मन में नीट से जुड़े कोई सवाल होंगे तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
FAQ
Q: नीट का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: नीट का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test ( राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ) होता है।
Q: नीट की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
Ans: नीट की परीक्षा आप जितनी बार चाहे दे सकते है।
Q: नीट की परीक्षा कितने अंको की होती है?
Ans: नीट की परीक्षा 720 अंको का होता है।
Q: सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए नीट में कितने अंक जरूरी होते है?
Ans: 500 से अधिक अंक
Q: क्या नीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होता है?
Ans: हाँ, प्रत्येक सही उत्तर देने पर 4 अंक मिलते है वही गलत उत्तर देने पर 1 काट लिए जाते है।