SMS ka Full Form | SMS का फुल फॉर्म क्या है

 
क्या आप SMS ka full form जानते है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जो SMS सेवा के बारे में जानते है और इस्तेमाल भी करतें है लेकिन उनको SMS के पुरे नाम के बारे में नहीं पता होता, अगर आपको भी नहीं पता और आप जानना चाहते है तो हमारे पोस्ट पूरा जरूर पढ़े 
वैसे लगभग सभी लोगो को SMS के बारे में मालूम है और लोगो के द्वारा मैसेज भेजने के लिए आज भी इसका प्रयोग किया जाता है क्योंकि SMS सेवा का लाभ आप सभी मोबाइल फ़ोन में उठा सकते है ये जरूरी नहीं की SMS भेजने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन हो। एक अच्छी बात ये भी है की SMS भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती बस आपके मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क होना चाहिए।
लेकिन जब से ये व्हाट्सअप, टेलीग्राम आदि एप्लीकेशन आये है तब से लोग SMS सेवा का  उपयोग कम करने लगे है। फिर भी आज के टाइम में जितनी भी कंपनिया है वो लोगो तक जानकारी पहुंचने के लिए SMS का प्रयोग करती है। बैंक वाले भी अकाउंट से जुड़ी जानकारी देने के लिए SMS का प्रयोग करते है। 
SMS ka Full Form

SMS ka Full Form 

SMS का फुल फॉर्म Short Messaging Service होता है, एसएमएस सेवा के जरिये आप अपने लोगो के साथ आसानी से बातचीत कर सकते है। SMS अवधारणा को 1984 में फ्राइडहेल्म हिलेब्रांड और बर्नार्ड गिलेबर्ट द्वारा विकसित किया गया था। नोकिया कंपनी ने सबसे पहले SMS सेवा को अपने मोबाइल फ़ोन में प्रयोग किया उसके बाद बाकि कंपनियां भी इस सेवा को अपने मोबाइल फोन में लेने लगी। 

SMS Technology क्या है?

आप सभी जानते है SMS सेवा का प्रयोग लोग आपस में बात करने के लिए करते है। जब यह टेक्नोलॉजी पहली बार आयी थी तब इससे एक या दो लाइन का मैसेज लिखकर ही भेज सकते थे लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव हुआ और आज हम SMS में एक बार में 160 करैक्टर का टेक्स्ट लिखकर मैसेज भेज सकते है। 
 
शुरू शुरू में यह सिर्फ GSM यूजर के लिए बनाया गया है लेकिन बाद में CDMA फ़ोन में भी उपलब्ध हो गया। आज से टाइम में आप सभी मोबाइल फ़ोन के SMS सेवा का लाभ उठा सकते है और यह सर्विस सभी टेलीकॉम कंपनी BSNL, VI, Airtel, JIO प्रदान करती है। 
 
आज कल लोग बाते करने के लिए इसका इस्तेमाल बहुत कम करते है, SMS का प्रयोग लोग इसलिए कम कर रहे है क्योंकि कई सारे Messaging App आ गए है जिसमे आप Video, Audio, Image आदि जैसे चीजे भी अपने दोस्त को भेज सकते है, अगर ये सब SMS के जरिये भेजना चाहे तो वो नहीं हो पायेगा, क्योंकि SMS में आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर ही किसी को भेज सकते है।
और इसमें हर एक मैसेज भेजने के लिए आपके पैसे कटते है, वही WhatsApp, Telegram जैसे एप्लीकेशन में आप जितना चाहे मैसेज भेज सकते है बस आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है।  
 
लेकिन इसका मतलब ये नहीं की SMS सेवा का इस्तेमाल कोई नहीं करता, इसका एक कारण यह है की सभी लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं होता और Messaging App का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन में होता है। इसका एक वजह ये भी है बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे स्मार्टफोन चलाना ही नहीं आता और इसी नाम से वो एक साधारण मोबाइल पकड़ना पसंद करते है। 
 
कई सारे लोग ऐसे भी है जो स्मार्टफोन होने के बाद भी SMS का इस्तेमाल करते है क्योंकि अगर आपको किसी Messaging App जैसे व्हाट्सअप से अपने दोस्त के साथ बात करना है तो उसके लिए आपके दोस्त के फ़ोन में भी व्हाट्सअप इनस्टॉल होना जरूरी है। जबकि एसएमएस के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि सभी फ़ोन में SMS सुविधा पहले से मौजूद होती है।

SMS के फायदे 

  • यह किसी से बात करने का अच्छा साधन है क्योंकि जब आप किसी को एसएमएस के जरिये  मैसेज भेजते है तो वो सामने वाले व्यक्ति के पास तुरंत पहुंच जाता है। 
  • SMS  करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती। आपके फ़ोन में केवल नेटवर्क होना चाहिए चाहे वो किसी भी टेलीकॉम कंपनी का क्यों नहीं हो। 
  • SMS सेवा सभी फ़ोन में उपलब्ध होती है जरूरी नहीं की यह केवल स्मार्ट फ़ोन में उपलब्ध हो। 

SMS में कमियां

इसमें सबसे बड़ी कमी ये है की आप SMS के जरिये केवल टेक्स्ट लिखकर ही भेज सकते है ऑडियो, वीडियो, इमेज को नहीं भेज सकते, लेकिन MMS एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिये आप फोटो, ऑडियो और वीडियो फाइल, डॉक्यूमेंट को आसानी से भेज सकते है MMS के बारे में अच्छे से जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े – MMS क्या है ?  
Conclusion 
 
मैंने इस पोस्ट में आपको SMS से जुड़ी सारी जानकारी SMS ka Full Form, SMS का अविष्कार कब हुआ, कौन सी मोबाइल कंपनी ने इस सेवा का प्रयोग सबसे पहले किया, SMS का इस्तेमाल लोग कम क्यों करते है, SMS के फायदे और कमियां  सभी के बारे में अच्छे से बताया। 
 
अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे और अगर आपके मन में एसएमएस से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर पूछे। 

Leave a Comment