क्या आप TGT Full Form, TGT क्या है?, PGT Full Form क्या होता है? जानते है क्योंकि अगर आप अपने भविष्य में टीचर बनना चाहते है और शिक्षक के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपको TGT, PGT, PRT के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्युकी ये तीनो शिक्षक बनने के लिए पहली सीढ़ी मानी जाती है। इनके बाद आपके सामने सरकारी शिक्षक बनने का रास्ता खुल जाता है। ऐसे में अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो हमारा पोस्ट पूरा जरूर पढ़े। इस पोस्ट में TGT, PGT, PRT के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।

TGT Full Form in Hindi
TGT का फुल फॉर्म ” Trained Graduate Teacher ” होता है। हिंदी में टीजीटी को प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर या प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भी कहते है।
टीजीटी किसी प्रकार का कोर्स या पाठ्यक्रम नहीं है ये ग्रेजुएट हुए छात्रों को दिया जाने वाला शीर्षक है यानि अगर किसी छात्र ने ग्रेजुएशन करने के बाद B,ed का कोर्स किया है तो वो छात्र TGT ही कहलायेगा।
TGT क्या है ?
ये एक परीक्षा है जिसे पास करने के बाद आप स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्रों को पढ़ा सकते है यानि अगर आपको टीचर बनना है तो उसके लिए TGT की जरूरत पड़ेगी। TGT शिक्षक बनने के लिए एक तरह की परीक्षा है जिसमे आपको पास होना पड़ता है।
जब आप इस परीक्षा में पास हो जाते है तब आपको साक्षात्कार (interview) के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार में सफल होने के बाद आप किसीभी स्कूल को चुन कर वहां के TGT Teacher बन सकते है। इसमें सिखाये जाने वाले विषय इस तरह है –
- गणित
- अंग्रेजी
- विज्ञान
- भूगोल
- अर्थशास्त्र
- इतिहास
- क्षेत्रीय भाषा
टीजीटी परीक्षा की योग्यता
- TGT की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उसके पास किसी भी प्रकार का शिक्षक प्रमाणपत्र जैसे B.ED का सर्टिफिकेट होना चाहिए
- TGT की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार की आयु 21-60 वर्ष के बीच मेंहोनी चाहिए।
- सभी प्रमाणपत्रों में अभ्यर्थी का न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है।
- इसके लिए आपको CTET का परीक्षा भी पास करना होगा।
टीजीटी परीक्षा प्रारूप
TGT की सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है जिसमे आपको 85 फीसदी अंक लेकर पास करना होता है उसके बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जिसमे 10% अंक प्राप्त करना होता है। अगर आप TGT की परीक्षा पास कर लेते है तो आप 6वी से 10वी के छात्रों को पढ़ा सकते है।
सबसे जरूरी बात आपको पहले से सोचकर रखना होगा की आप कौन से विषय का टीचर बनना चाहते है उदाहरण के लिए यदि आप एक गणित का टीचर बनना चाहते है तो आपको अपना स्नातक भी गणित विषय लेकर करना होगा, इसी तरह अगर आपको Science का टीचर बनना है तो स्नातक आपको Science विषय लेकर करना होगा।
यदि आपने गणित से ग्रेजुएशन किया है और आप बच्चो को विज्ञान पढ़ाना चाहते है तो वहां आपको पढ़ाने नहीं दिया जायेगा। यानि आप जिस विषय से ग्रेजुएशन किये है TGT टीचर बनने के बाद आप वही विषय बच्चो को पढायेंगे
अगर आपको शिक्षक की नौकरी करना है तो उसके लिए TGT परीक्षा पास करना जरूरी है बिना परीक्षा पास किये आप टीचर नहीं बन सकते। TGT टीचर बनने के बाद आपकी महीने की सैलरी 50,000 के आस पास होगी।
PGT Full Form in Hindi – PGT क्या है ?
PGT का फुल फॉर्म ” Post Graduate Teacher ” होता है। ये TGT की तरह ही शीर्षक है और यह शीर्षक उन छात्रों को दिया जाता है जिसने Post Graduate करने के साथ B.ED भी पास किया हो।
जिन छात्रों के पास Post Graduate से साथ साथ B.ED का प्रमाण पत्र है वो छात्र PGT की परीक्षा दे सकता है और PGT की परीक्षा पास करने के बाद वह 11th और 12th के बच्चो को पढ़ा सकते है।
PGT के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
- PGT टीचर बनने के लिए आपको Post Graduation के साथ-साथ B.ED पास करना होगा और आपको इन सब में न्यूनतम 50% अंक होना हासिल करना होगा।
- PGT के लिए आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
PGT परीक्षा प्रारूप
दोस्तों PGT की परीक्षा भी TGT की तरह होती है। इसमें भी आपका पहले लिखित रूप में परीक्षा लिया जाता है। उसके बाद जो छात्र लिखित परीक्षा में पास हो जाते है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। फिर इंटरव्यू में सफलता हासिल करने वालो छात्रों को PGT के लिए चुन लिया जाता है।
PGT शिक्षक बनने के बाद आप निम्न विषयों को पढ़ा सकते हैं –
- हिंदी
- अंग्रेजी
- विज्ञान
- गणित
- इतिहास
- भूगोल
- भौतिकी विज्ञान
- रसायन विज्ञान आदि
जब आप PGT शिक्षक के तौर पर किसी स्कूल में पढ़ाते है तो वहां आपको अच्छा खासा वेतन भी प्रदान किया जाता है। एक पीजीटी टीचर की औसतन वेतन 50,000 से l लाख के बीच हो सकता है।
PRT Full Form
PRT का फुल फॉर्म ” Primary Teacher ” होता है। एक PRT टीचर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चो को पढ़ा सकते है। PRT टीचर बनने के लिए आपके पास BTC या D.EL.ED की डिग्री होनी चाहिए और आपका CTET, TET एग्जाम पास किया होना चाहिए ।
अब आप TGT, PGT और PRT का फुल फॉर्म तथा TGT, PGT और PRT क्या होता है? जान गए होंगे। इसके साथ ही इन सब के लिए क्या क्या Qualification की आवश्यकता पड़ती है वो भी अच्छे से समझ गए होंगे। मुझे उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें, और इन सब से जुड़े आपके मन में किसी तरह का सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
क्या आप इन सब के बारे में जानते है !
अब मन में कोई शंका नहीं रह गई आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thankyu
d.el.ed.+ graduation wale bhi tgt exam de skte h kya
Nhi
Aap sirf PRT de skte hi
Graduation final year h,
Me AWES k prt exam me form apply kr skti hu kya ?
Agr aapne D.EL.ED kiya hi tabhi PRT kar skte hi
D.el.ed. to ho gyii , but graduation me final year h
kr skti hu kya apply
Ha aap PRT kar skte hi
Thanks🙏
B.ed complete h hai to mai TGT,PGT kar sakta hu but ye btaeye PRT bhi kar sakta hu
Ha
UG + Bed ko kya bolenge
TGT
TGT kis संस्था से कर सकते हैं please batao
Tgt कोई कोर्स नही है एक परीक्षा है
Thanks bhut ache se smagh me aa gya
You welcome
Thankyou Sir ji
You welcome
PGT valo ko bhi TET ya CTET dena hota hai kya
Nhi