WHO Full Form in Hindi : WHO क्या है ? WHO Full Form क्या होता है ? अगर आप नहीं जानते और इसके बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए हमारा ये पोस्ट बहुत मददगार साबित होगा। इस लेख में WHO क्या है, WHO Full Form Hindi & English, WHO के कार्य क्या है, इसकी स्थापना कब हई, WHO के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दूंगा, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े।

डब्लूएचओ क्या है (What is WHO in hindi)
दोस्तों आज कल अच्छी सेहत हर किसी को चाहिए जिसके लिए लोग अपने खान पान पर बहुत ध्यान देते है लेकिन इसके बाद भी लोगो की शरीर में सेहत को लेकर परेशानिया हो ही जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण लापरवाही होता है क्युकी लोग अपने काम धाम में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते है की अपने स्वास्थ्य पर ध्यान ही नहीं देते, ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति लोगो में जागरूकता फ़ैलाने के लिए WHO की स्थापना की गयी।
यह एक ऐसी संस्था है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरे विश्व में लोगो की अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम करती है। यह संस्था सभी देशो में स्वास्थ्य से जुडी सभी प्रकार की सहायता प्रदान करती है, जब कभी भी कोई नयी बीमारी सामने आती है तो उस बीमारी से बचने के लिए देशो की मदद करता है इसके साथ ही उस बीमारी के लिए जरूरी दवाइया, बीमारी से निपटने के लिए जरूरी उपचार आदि चीजों में WHO अपनी अहम भूमिका निभाती है।
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को शारीरिक रूप में स्वस्थ रखने के साथ साथ लोगो को मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखना है। इसके साथ ही WHO, देशो की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने का भी काम करती है। WHO समय समय पर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाते रहती है जिससे लोगो में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बनी रहे।
आपको बता दूँ विश्व का सबसे बड़ा ब्लड बैंक WHO संस्था के पास है। WHO ने दुनिया भर में हैजा, मलेरिया, टीबी, चेचक, HIV, पोलियो आदि बीमारियों के रोकथाम और उसके इलाज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
WHO Full Form in Hindi
WHO का फुल फॉर्म “World Health Organization” होता हैं। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कहा जाता है।
इस संगठन की स्थापना 7 अप्रैल, 1948 में हुआ था। तभी हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में स्थित है। WHO में विश्वभर के बहुत सारे देश जुड़े हुए है। WHO में सदस्य देशो की संख्या 194 है जिसमे हमारा भारत देश भी शामिल है। यह संस्था तम्बाकू मुक्त माहौल का समर्थन करता है इसलिए WHO तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगो को काम के लिए भर्ती नहीं करते।
WHO के मुख्य कार्य
World Health Organization (विश्व स्वास्थ्य संगठन) दुनिया भर में लोगो के स्वास्थ्य के स्तर को ऊंचा करने का काम करता है। इसके साथ ही जब कोई नयी बीमारी या महामारी सामने आती है तो ये संस्था सभी देशो को उसके बारे में बताती है और उस आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए रणनीति तैयार करती है। आपने देखा होगा जैसे ही कोरोना बीमारी सामने आयी तो WHO ने सभी देशो को इस बीमारी के बारे में जानकारी दी, साथ ही इसके बचाव के प्रति लोगो को जागरूक किया।
डब्लूएचओ(WHO), जिन देशो की स्वास्थ्य व्यवस्था कमजोर है उन देशो की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने का काम करती है। यह संस्था सयुक्त राष्ट्र का हिस्सा है जो लगातार 60 वर्षो से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनने का काम कर रही है। इसके दुनिया भर में 150 मुख्यालय है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती है।
ये संस्था HIV को 2030 तक पूरी तरह ख़त्म करने के लिए कार्य कर रही है इसके साथ ही टीबी, मलेरिया, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने का भी काम करती है।
WHO बच्चो, महिलाओ, पुरुष की अच्छी सेहत के साथ साथ दुनिया भर के हर एक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने और जरुरी दवाईयाँ उपलब्ध कराने का भी काम करती है। ये संस्था गरीबी, भुखमरी, अशिक्षा, पर्यावरण को अच्छा करने और महिलाओ के खिलाफ भेदभाव आदि परेशानियों से छुटकारा दिलाने का काम करती है।
आप WHO की वेबसाइट में जाकर इस संगठन से जुड़े सभी देशो के बारे में जान सकते है इसके अलावा आप उन सभी देशो की जनसँख्या, हर साल का स्वास्थ्य में खर्च, कौन सा देश स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे आगे है और भी बहुत कुछ आप इसमें जान सकते है।
- WHO website – www.who.int
आपने इस पोस्ट में WHO क्या है, WHO के कार्य,डब्लूएचओ की स्थापना कब हई, WHO Full Form in Hindi & English और डब्लूएचओ से जुडी बहुत सारी बातो के बारे में जाना। मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट WHO Full Form in Hindi जरूर पसंद आया होगा साथ ही बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और डब्लूएचओ से जुड़े किसी तरह का सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।