What is BR? यदि आपके मन में इससे संबंधित सवाल है तो आप सही जगह पर आये है इस लेख में मैं आपको BR से जुडी जानकारी दूंगा। इस पोस्ट हम BR Full Form के बारे में जानेंगे, क्योंकि इसका एक फुल फॉर्म नहीं होता, इसके कई सारे अलग अलग फुल फॉर्म होते है जिनका मतलब भी अलग होता है इसलिए आप हमारे पोस्ट को पूरा पढ़े

BR Full Form
दोस्तों BR का मतलब बिहार से है। लेकिन बिहार के लिए इस का उपयोग कोई भी नहीं करता। जैसा कि आप जानते है उत्तरप्रदेश को शॉर्ट में UP कहते है क्योंकि उत्तर प्रदेश दो शब्दों से मिलकर बना है लेकिन बिहार में सिर्फ एक शब्द आता है इसलिए इसके लिए कोई भी शॉर्ट फॉर्म नहीं है।
BR, बिहार का rto Code है अगर आप बिहार में रहते है तो आपने देखा होगा वहां के सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट में BR लिखा रहता है। यह कोड हमें बिहार की गाड़ियों (Vehicle) की पहचान कराता है। rto कोड को एक तरह से राज्य के शॉर्ट फॉर्म के रूप में भी प्रयोग करते है इसलिए आप Bihar को शॉर्ट में BR बोल सकते है।
जैसा कि छत्तीसगढ़ के हर गाडी के नंबर प्लेट पर CG लिखा रहता है व उत्तरप्रदेश के सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर UP लिखा है, उसी तरह बिहार के भी हर गाड़ी के नंबर प्लेट पर BR लिखा रहता है। दरअसल ये एक RTO code है जो सभी राज्यों के लिए अलग अलग होता है। गाड़ियों के पीछे लिखे rto code से हम आसानी से जान सकते है कि वह गाड़ी किस राज्य की है। अब जब आपको किसी भी गाड़ी के नंबर प्लेट पर BR लिखा मिले तो आप समझ जाना कि वो गाड़ी बिहार की है।
Other Full Form and Meanings of BR
1. BR in Text
BR का Full Form “Best Regards” होता है जिसका हिंदी में मतलब बढ़िया सादर होता है।
2. BR in Chemistry
अगर आप विज्ञान के क्षेत्र से है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होगा, लेकिन जो विज्ञान के क्षेत्र से नहीं है उनको मैं बता दूँ, Bromine को ही संक्षिप्त में Br कहते है। ये एक केमिकल एलिमेंट है। Bromine (Br) का परमाणु क्रमांक 35 होता है।
3. BR in Game – Battle Royal
4. BR in Banking, Finance, Accounting
- Bills Receivable
- Bankruptcy
- Base Rate
- Balancing Report
- Branch
- Brach Representative
5. BR Full Form in Businesses and Organization
- Bangladesh Railways
- British Rail
- Banana Republic (american clothes store)
- Baskin Robbins (ice cream shop) etc.
इन सब के अलावा भी बहुत सारे इसके फुल फॉर्म होते है जो इस प्रकार है –
- Basic Rate
- Buffered Regular (Networking)
- Bug Report (software)
- Bounding Region (Maths)
- Branching Ratio (Maths)
- Battle Race (Sport)
- Barrel Racing (sport)
- Before Restart (sport)
- Break Rule (sport)
- Line Break
- Brazil (country)
- Business Register
मुझे उम्मीद है आपको BR Full From के बारे में मालूम चल गया होगा इसके साथ ही आप इसका मतलब भी जान गए होंगे।
ये भी जरूर पढ़े