CID ka Full Form | सीआईडी क्या है कैसे बने

 
इस लेख में आपको CID ka Full Form in Hindi, CID क्या होता है?, सीआईडी के काम क्या है?, सीआईडी ऑफिसर कैसे बने आदि सभी चीजों के बारे में जानकारी दूंगा। दोस्तों आपने सीआईडी का नाम तो सुना ही होगा और इसके नाम से टीवी धारावाहिक भी आता है जो लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। आपने देखा होगा धारावाहिक में सीआईडी टीम कई सारे आपराधिक मामले की जांच करती है और मुजरिमो को पकड़ती है। लेकिन क्या आप जानते है की असलियत में सीआईडी किस तरह काम करता है। जब कभी किसी राज्य में कोई बड़ा अपराध होता है तो उस अपराध की जांच सीआईडी को सौपी जाती है। ऐसे में यदि आपको सीआईडी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो यह लेख पूरा जरूर पढ़े। 
 
CID ka Full Form in Hindi

CID ka Full Form in Hindi 

CID का फुल फॉर्म Criminal Investigation Department होता है। सीआईडी को हिंदी में आपराधिक जांच विभाग कहते है। जो राज्य में होने वाले बड़े आपराधिक मामले की जांच करता है।

सीआईडी (CID) क्या है ?

सीआईडी भारत की राज्य पुलिस सेवाओं की एक शाखा है जो राज्य में उच्चस्तरीय आपराधिक मामले की जांच खुफिया तरीके से करता है। यह राज्य में होने वाले रेप, हत्या जैसे बड़े आपराधिक मामले की जांच करती है। जैसा की आप जानते है देश के हर राज्य का अपना पुलिस विभाग होता है, और इस पुलिस विभाग में कुछ बड़े गंभीर मामले की जांच करने के लिए अलग से एक विभाग होता है। इसी विभाग को Criminal Investigation Department जिसे संक्षिप्त में CID कहते है। 
 
सभी राज्यों में एक सीआईडी होता है जो उस राज्य के पुलिस डिपार्मेंट के अंडर काम करता है। जहाँ सीआईडी को कुछ विशेष मामले सौंपे जाते है। सीआईडी के काम करने का क्षेत्र सीमित होता है। ये सिर्फ राज्य स्तरीय मामले  की जांच करता है। सीआईडी को कई शाखाओं में बांटा जाता है जो इस प्रकार है –
 
Special Branch CID: सीआईडी के स्पेशल ब्रांच में, जासूस, कांस्टेबल और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस ऑफिसर कार्य करते है जो कई तरह के अवैध गतिविधियों के मामले को जांच करते है। 
 
Crime Branch CID: सीआईडी की क्राइम ब्रांच (CB-CID), Additional Director General of Police (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) के अगुवाई में काम करने वाली सीआईडी की एक विशेष शाखा होती है जिसे सहायक पुलिस महानिरीक्षक (IGP) द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। यह क्राइम ब्रांच हाईकोर्ट और  राज्य सरकार के द्वारा CB-CID को सौंपे गए रेप, हत्या, दंगा फसाद जैसे गंभीर आपराधिक मामले को जांच करता है। CB-CID का full form Crime Branch – Criminal Investigation Department  होता है। 
 
अन्य शाखा इस प्रकार है –
  • Anti-Human Trafficking 
  • Missing Persons Cell
  • Anti-Narcotics Cell
  • Finger Print Bureau
  • Anti-Terrorism squad
आपको बता दूँ सीआईडी में DIG, SP, इंस्पेक्टर, SI, हेड कांस्टेबल, फोटोग्राफी, फिंगरप्रिंट, कंप्यूटर आदि अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ कार्य करते है और इन सब का नेतृत्व उच्च रैंक का पुलिस अधिकारी करता है। 

CID का गठन 

पुलिस आयोग ने सन 1902 में आपराधिक जांच विभाग के गठन करने के लिए ब्रिटिश सरकार से सिफारिश की। और सन 1905 में ब्रिटिश भारत सरकार ने पुलिस आयोग के इस प्रस्ताव को मान लिया और सभी प्रांतो में सीआईडी विभाग शुरू करने की घोषणा की। इस प्रकार ब्रिटिश सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन और नियंत्रण में हर एक प्रान्त में अपराध की जांच करने के लिए आपराधिक जांच विभाग का गठन किया। सीआईडी का मुख्यालय भारत के पुणे में स्थित है। 
 

CID Officer कैसे बने 

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको पहले  राज्य स्तरीय आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा को पास करना होगा और उसके बाद क्रिमिनोलॉजी (Criminology) की परीक्षा पास करनी होगी। 
 
जब आप पुलिस परीक्षा को पास करके पुलिस या  पैरा मिलिट्री फोर्स में भर्ती हो जाते है और वहां  आपकी Performance अच्छी होती है तब आपको सीआईडी में चुना जाता है। 
 
याद रहे सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद पुलिस फोर्स में भर्ती होना पड़ेगा।  जब आपका पुलिस पद पर काम करते हुए कुछ सालो का अनुभव हो जाता है तब आप सीआईडी के कार्यालय में स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते है  
 

CID बनने के लिए योग्यता 

  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। 
  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा 20 से 27 साल निर्धारित की गयी है इसके अलावा OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 3 साल की छूट मिलती है वही ST/SC वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट मिलती है। 
  • सीआईडी में सब इंस्पेक्टर या उच्च पद के अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य हैं। 
  • वही सीआईडी में कांस्टेबल के रूप में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वी निर्धारित की गयी है। 
  • इसके अलावा सीआईडी अधिकारी बनने के लिए आपको भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करना होगा जो हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा आयोजित होता है। 
 

CID के अंतर्गत आने वाले पद 

दोस्तों सीआईडी के परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यार्थियों को निम्न पदों पर मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है उन पदों के नाम कुछ इस प्रकार है –
  • Superintendent of Police 
  • Inspector General of Police 
  • Additional Director General Of Police
  • Deputy Superintendent Of Police
  • Inspector
  • Constable
  • Sub Inspector
 

CID और CBI में अंतर 

  • सीआईडी का कार्य करने का क्षेत्र सीमित होता है, सीआईडी राज्य में होने वाले अपराध की जांच करता है। वही  CBI का कार्य क्षेत्र देश और विदेश तक होता है। 
  • सीआईडी राज्य सरकार और हाईकोर्ट के द्वारा सौंपे गए आपराधिक मामले की जांच करता है वही CBI के पास जांच के लिए जो भी मामले आते है वो केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के द्वारा सौंपे जाते। 
  • सीआईडी राज्य में होने वाले अपराध रेप, हत्या, दंगा, चोरी जैसे मामले को जांच करता है वही CBI देश में होने वाले घोटाले, धोखाधड़ी, मर्डर जैसे गंभीर आपराधिक मामले की जांच करता है।  
आपने क्या सीखा 
 
 इस लेख में हमने CID क्या है, CID Full Form, सीआईडी कैसे बने, सीआईडी का गठन कब हुआ और किसने किया, सीआईडी कैसे काम करती है, सीआईडी के विषय में कई सारी जानकारी दी। 
 
इसके अलावा हमने CID और CBI में क्या अंतर होता है उसके बारे में भी बताया। मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट में सीआईडी से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे और यदि आपको मन में किसी तरह का सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment