इस लेख में हम Delhi NCR Full Form, एनसीआर किसे कहते है, एनसीआर के अंतर्गत कितने शहर आते है, आखिर एनसीआर में क्या खास बात है जिसके कारण यह अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा विकास के मामले में अग्रणी है, इन सब के बारे में जानेगें दोस्तों आप दिल्ली के बारे में तो जानते ही है जो देश की राजधानी होने के साथ साथ देश के बड़े महानगरों में से भी एक है। इसी दिल्ली को लोग NCR भी कहते है। ऐसे में कई सारे लोग है जिनके मन में NCR को लेकर कई सवाल होते जैसे एनसीआर का मतलब क्या है आदि। अगर आपके भी मन में इसी तरह के सवाल है और आप एनसीआर के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में एनसीआर के विषय से पूरी जानकारी मिलेगी।

Delhi NCR Full Form in Hindi
NCR का फुल फॉर्म ” National Capital Region ” होता है हिंदी में एनसीआर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भी कहा जाता है। यह भारत का एक महानगरीय क्षेत्र है जहाँ दिल्ली के अलावा आस पास के पड़ोसी राज्यों जैसे हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश के कई जिले भी शामिल है। जिसके कारण दिल्ली को Delhi NCR के नाम से जाना जाता है।
NCR के अन्य फुल फॉर्म
- National Credit Regulator
- National Council of Residences
- National Cash Register
- No Carbon Required
- Numerical Character Reference
दिल्ली एनसीआर क्या होता है ( What is Delhi NCR )
NCR का मतलब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र होता है, यह भारत का एक महानगरीय क्षेत्र है जिसके अंतर्गत दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के शहर आते हैं। NCR विश्वभर के सबसे बड़े समूहों में से एक है जिसको राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम 1985 के तहत बनाया गया था जिसमे आस पास के पडोसी राज्यों के शहरों को शामिल किया गया था। सरकार ने आस पास के पड़ोसी राज्यों के शहरों को एनसीआर में इसलिए शामिल किया है ताकि उनका भी तेजी से विकास हो सके।
बात की जाये एनसीआर कि, तो आप सभी अच्छी तरह से जानते है कि delhi ncr भारत देश का National Capital है। देश की राजधानी होने के कारण अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा दिल्ली में विकास कार्य ज्यादा किये जाते है और आपने गौर किया होगा दिल्ली में काफी सारे लोग नौकरी की तलाश में बाकि राज्यों से भी आते है जिसके कारण यहाँ की जनसंख्या भी बढ़ते चली जा रही है तथा इसके कारण दिल्ली में रहने वाले लोगो को कई सारे मुसीबत जैसे प्रदूषण आदि का सामना करना भी पड़ता है। इसके साथ की देश में किसी भी प्रकार का आंदोलन आदि होता है वो सबसे पहले दिल्ली में देखने को मिलता है।
NCR में कौन कौन से क्षेत्र आते है
जैसा की हमने आपको बताया कि, एनसीआर एक बहुत बड़ा समूह हैं जिसके अंतर्गत कई सारे शहर शामिल है। इसे एक तरह से आप शहरी ग्रामीण भी बोल सकते है क्युकी इसमें आने वाले शहरों में कुछ ग्रामीण क्षेत्र भी आते है।
बहुत सारे लोग है जिनको एनसीआर के बारे में मालूम होता है लेकिन एनसीआर के अंतर्गत कितने शहर आते है उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसलिए मैं उन सबके बारे में भी आपको बताने वाला हूँ ताकि यदि भविष्य में आपसे कोई एनसीआर के अंतर्गत आने वाले शहरों के बारे में पूछता है तो आप बिना किसी झिझक के जवाब दे पाए।
दोस्तों NCR के अंतर्गत दिल्ली के अलावा बाकि शहर इस प्रकार है –
Haryana के शहर – भिवानी, फरीदाबाद, पानीपथ, झज्जर, महेन्द्रगढ़, गुड़गांव, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, मेवात, नूह, करनाल, जींद, पलवल, गुंड़गाँव
उत्तरप्रदेश के शहर – बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, शामली, मुजफ्फरनगर
राजस्थान के शहर– अलवाड़, भरतपुर
ये सारे 24 शहर व जिले है जो दिल्ली एनसीआर में शामिल है इनमे से कई सारे बड़े शहरों में से एक हैं।
NCR बनाने का उद्देश्य
एनसीआर बनाने के कई सारे उद्देश्य है। दिल्ली में विकास होने के कारण यहाँ बहुत अधिक संख्या में लोग बाकि राज्यों से नौकरी की खोज में आते है और यही रहने लग जाते है। लेकिन दिल्ली का क्षेत्रफल कम होने के कारण हर तरफ सबकुछ करना मुमकिन नहीं था, इसलिए इसके क्षेत्र का विकास किया गया और आस पास के राज्यों के शहर जो दिल्ली से सटे हुए है उन शहरों को भी जोड़ा गया और इसका नाम NCR रख दिया गया।
जो भी शहर एनसीआर के अंदर आते है उन सभी क्षेत्रों का विकास करना एनसीआर का मुख्य उद्देश्य है। इनके अलावा एनसीआर के और भी बहुत से कार्य हैं।
दिल्ली एनसीआर का उद्देश्य अपने से जुड़े शहरों का विकास करना है जैसा है आप जानते ही वर्तमान समय में दिल्ली में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है जिसके कारण काफी सारे लोगो को अपने रोजमर्रा के सफर में आसानी होती है, इसी तरह के और भी काफी सारे विकास कार्य किये जा रहे है। यहाँ तक की विकास के मामले में सबसे ज्यादा पैसे खर्च इन्ही शहरों में किये जाते है। एनसीआर के अंतर्गत आने वाले शहर बाकि शहरों की अपेक्षा ज्यादा विकासशील हैं व कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े –
Conclusion
इस लेख के जरिये हमने आपको NCR kya hai, NCR Full Form in Hindi तथा एनसीआर के अंतर्गत कौन से शहर शामिल है, एनसीआर से जुड़ी हर तरह की जानकारी देने की कोशिश हैं। मुझे उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और इस लेख से कुछ नया जानने को मिला होगा। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे और पोस्ट से जुड़े किसी तरह का सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
FAQ
Q: NCR का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: National Capital Region होता है एनसीआर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भी कहते है।
Q: NCR के अंतर्गत कितने शहर व जिले आते है?
Ans: 24 शहर व जिले