iPhone Full Form – iphone में ‘i’ का मतलब क्या होता है

 
आज के समय में iPhone लगभग सभी लोगो की पहली पसंद है, जिसके कारण दुनिया भर में इस फोन को काफी सारे लोगो के द्वारा उपयोग किया जाता है। बहुत ही कम लोग होंगे जिनको iPhone पसंद नहीं होगा। लेकिन क्या आप iPhone Full Form, iPhone में i का मतलब क्या होता है जानते है, क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जो इस मोबाइल का इस्तेमाल करते है लेकिन उनको इसके बारे में पता नहीं होता, और वो आई का मतलब कुछ और ही समझ लेते है। 
iPhone Full Form
इस लेख में iPhone Full Form, आईफोन में i का मतलब क्या होता है और भी बहुत कुछ इसमें जानेंगे इसलिए आप हमारे इस लेख को पूरा जरूर पहले ताकि आपको आईफोन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो सके। 

iPhone Full Form

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ iPhone का कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता, आईफोन सिर्फ एक मोबाइल का नाम है जिसकी निर्माता कंपनी एप्पल है। apple कंपनी बहुत सारे चीजों को बनाती है जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर आदि उनमे से आईफोन भी एक हैं। 
 
भले आईफोन का कोई फुल फॉर्म नहीं होता लेकिन iPhone में “i” का मतलब होता है। जिसे एक तरीके से आप इसे फुल फॉर्म बोल सकते है। 

iPhone में “i” का मतलब क्या होता है ?

आईफोन दुनिया भर में सबसे अधिक लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला फोन है। हर इंसान की चाहत होती है कि उसके पास भी iPhone हो, क्योंकि आईफोन सबसे अच्छे मोबाइल फोन की गिनती में पहले नम्बर पर आता है। लेकिन आपमें कभी सोचा कि iPhone में “i” का मतलब क्या होता है। यदि आपका  उत्तर “i” से मेरा (myself)  है तो आपको बता दूँ आप गलत सोच रहे है, आईफोन में आई का मतलब मेरा बिलकुल नहीं होता है।
 
iPhone का मतलब ज्यादातर लोग मेरा फोन समझ लेते है लेकिन आईफोन में आई का मतलब मेरा बिलकुल नहीं होता, शायद ही आप जानते होंगे कि “i” शब्द का प्रयोग पहली बार imac के लिए किया गया था। imac एक कंप्यूटर का नाम था जिसे apple कंपनी में 1998 में लॉन्च किया था। जब इसे लॉन्च किया गया तब स्टीव जॉब्स ने लोगों को बताया कि imac में “i” का मतलब इंटरनेट है।  
 
उस समय के लोगो के लिए इंटरनेट एक नई चीज थी और imac को लाने का सबसे बड़ा कारण यही था की लोग बहुत तेजी के साथ इंटरनेट पर काम कर सके। imac को लॉन्च करने के दौरान स्टीव जॉब्स ने वहाँ पर मौजूद लोगो को कहा था कि imac मैकिनटोश पर आधारित है इसके कारण  इंटरनेट पर तेजी से काम किया जा सकता है।  
 
इसके बाद जैसे जैसे समय बदलते गया वैसे वैसे ”i” का मतलब भी बदलते चला गया और ‘i’ को कई सारे अलग अलग शब्द जैसे information, inform, inspire, और individual instruct से परिभाषित किया जाने लगा। 

What is iPhone?

दोस्तों iPhone एक मोबाइल है जिसे एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया जाता है, और इस मोबाइल में जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है उसका नाम iOS (iPhone Operating System) है। 
 
1998 में स्टीव जॉब्स ने ‘i’ का मतलब इंटरनेट इसलिए बताया था क्योंकि उस समय इंटरनेट नया नया था और बहुत कम लोग ही इंटरनेट का उपयोग करते थे, ऐसे में लोगो के बीच इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए ये बहुत अच्छा तरीका था। और उस समय तेजी से इंटरनेट पर काम करने के लिए imac सिस्टम बेस्ट साबित हुआ। 
 
ये वो समय था जब गूगल, फेसबुक दुनिया के सामने आया था। गूगल एप्पल के ‘i’ डिवाइस के आने के बाद लॉन्च हुआ था। apple में अच्छे से समझ लिया था कि इंटरनेट आने वाले सालो में सबसे बड़ी सर्विस होगी और आप आज देख ही सकते है दुनिया के लगभग सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है। 
 
और इसी के साथ apple ने अपने सारे प्रोडक्ट के नाम के आगे i लगाना शुरू कर दिया और सारे प्रोडक्ट को i series के नाम से लॉन्च करने लगा, इसी प्रकार अपने मोबाइल को भी iPhone के नाम से दुनिया के सामने पेश किया, जो iOS के साथ आता है। हालाँकि एप्पल ने अपने i series प्रोडक्ट के बहुत समय बाद iPhone को लॉन्च किया था। जो आज भी मार्केट में अपनी पकड़ बनाये हुए हैं, और लोगो के द्वारा पसंद भी किये जाते है। 
 
आप अच्छी तरह जानते है Android के आने के बाद कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम धीरे धीरे खत्म होते चले गए लेकिन सिर्फ iPhone ही है जो आज भी मार्केट में टिकी हुई है और लोगो के पहली पसंद बनी हुई हैं। दोस्तों आज के समय में हर किसी की चाहत होती है की उनके पास भी आईफोन हो, तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि आईफोन लोगो की बीच कितना ज्यादा लोकप्रिय हैं। 
 
दोस्तों यदि आप गूगल पर iPhone Full Form सर्च करेंगे तो, आपको कई सारे ऐसे साइट मिल जायेगे जहा पर आईफोन का फुल फॉर्म internet phone, inspire phone आदि बताया जायेगा, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है आईफोन का कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता। बल्कि apple ने i series से साथ अपने imac प्रोडक्ट की शुरुआत की थी जिसमे ‘i’ का मतलब internet था, और समय के साथ साथ इस “i” का मतलब भी बढ़ते गया जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर बताया हैं।
 
अन्य जानकारी 
 
आपने क्या सीखा 
 
दोस्तों आज के इस लेख में आपको iPhone के विषय में सभी तरह की जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख में हमने iPhone Full Form, iPhone में ‘i’ का मतलब क्या होता है, आईफोन क्या है इसमें कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल होता है आदि के बारे में विस्तार से जाना। मुझे उम्मीद है इस लेख में आपको आईफोन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल गयी होगी। 
 
इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी तरह के सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है और यदि आप इस लेख पर किसी तरह का सुझाव देने चाहते तो आप हमें कमेंट जरूर करे। 

Leave a Comment