आज के इस लेख में मैं आपको Binomo से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दूंगा इसके साथ ही Binomo se paise kaise kamaye उसके बारे में भी बताऊँगा। इस एप्लीकेशन के बारे में आपने काफी बार यूट्यूब में ऐड देखा होगा, दरअसल यह घर बैठे पैसे कमाने का एक ऐप है जिसमे आप आसानी से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है
आज के समय में कई सारे लोग इंटरनेट पर घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं जिनमें से एक तरीका बाइनरी ट्रेडिंग है। बाइनरी ट्रेडिंग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है, ट्रेडिंग करने के लिए कई सारे ऐप आपको मिल जायेगे जिनमे से एक Binomo app है। यह ट्रेडिंग करकर पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा ऐप है, इस ऐप में आप छोटी राशि लगाकर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है। इस लेख के माध्यम से हम Binono kya hai?, बिनोमो में ट्रेडिंग कैसे करे और भी कई सारी बातों के बारे में जानकारी देंगे ताकि आपको Binomo app के बारे में अच्छे से मालूम पड़ सके।

Binomo app kya hai?
What is Binomo app in Hindi – यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जिसमे बाइनरी ट्रेडिंग की मदद से पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते है, इसमें आप एक छोटी राशि निवेश करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है। इस ऐप में आप सभी प्रकार की करेंसी में निवेश कर सकते है।
इसमें निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। इसमें आप आसानी से अकाउंट बना सकते है उसके बाद पैसे deposit करके ट्रेडिंग कर सकते हैं। ये ट्रेडिंग करने का सबसे आसान तरीका है। इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको ग्राफ भी दिया जाता है जिसमे आप अनुमान लगाकर ट्रेडिंग कर सकते है।
दोस्तों बिनोमो एक बढ़िया और भरोसेमंद ट्रेडिंग ऐप है जिसमे दुनिया भर से लाखो लोग हर दिन ट्रेडिंग करते है, इस ऐप में हर रोज 50,000 के आस पास लोगो के द्वारा ट्रेडिंग किया जाता है और बड़ी मात्रा में लोगो के द्वारा पैसा भी जीता जाता है।
जानकारी के लिए आपको बता दूँ, Binomo app को साल 2016 में IAIR सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप से भी नवाजा जा चूका है, साथ ही Binomo ऐप वित्तीय आयोग के द्वारा भी प्रमाणित है जिसके कारण आप इस ऐप पर भरोसे के साथ पैसे लगाकर ट्रेडिंग कर सकते है।
लोग ट्रेडिंग क्यों करते है ?
बहुत से लोग है जिनके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि लोग आखिर ऐप के जरिये ऑनलाइन ट्रेडिंग क्यों करते है चाहे वो Binomo app हो या और कोई। दोस्तों आपने शेयर मार्केट के बारे में सुना होगा जहाँ लोग पैसे Invest करके पैसे कमाते है, उसी तरह Trading भी पैसा कमाने का एक जरिया है जहाँ लोग अपने पैसे को Invest करते है। ट्रेडिंग के जरिये कमाने वाले लोगो को संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि कई सारे ऐसे लोग है जिनको दूसरों की नौकरी करना पसंद नहीं होता वो अपने पैसे को invest करके पैसा कमाना चाहते है।
आज के समय में ऐसे कई सारे लोग है जिनके पास बिज़नेस या Start up शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते इसी कारण लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं क्युकी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा investment करने की जरूरत नहीं होती आप छोटी राशि लगाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
Binomo भी एक बहुत अच्छा ट्रेडिंग ऐप है जिसमे आप बहुत कम पैसे लगाकर अपनी किस्मत आजमा सकते है।
Binomo app Paise Kaise Kamaye?
अब हम बिनोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए (Binomo se Paise Kaise Kamaye) के बारे में जान लेते है। बिनोमो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Binomo App में रजिस्ट्रेशन करना होता है और अपना अकाउंट बनाना होता है, जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है आप सीधे बिनोमो के डैशबोर्ड पर पहुंच जाते है, जहा आपको एक ग्राफ दिखाई देता है जो ऊपर नीचे होते रहता है। इसी ग्राफ को ध्यान में रखकर आपको ट्रेडिंग करना होता है।
यदि आपको लगता है कि ग्राफ ऊपर जाने वाला है तो आप डैशबोर्ड का मौजूद Up के बटन पर क्लिक करे जैसे ही ग्राफ ऊपर जायेगा आप पैसे जीत जायेगे लेकिन वही अगर ग्राफ निचे जाता है तो आप पैसे हार जायेगे। ठीक इसी प्रकार अगर आपको लगता है ग्राफ निचे जाने वाला है तो आप Down पर क्लिक करे यदि ग्राफ निचे जाता है तो आप पैसे जीत जायेगे वही अगर ग्राफ ऊपर गया तो आप पैसे हार जायेंगे।
जैसा की हमने आपको बताया कि यह एक बाइनरी ट्रेडिंग होता है जिसमे आप पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है। इसमें आपको ट्रेडिंग में पैसा इन्वेस्ट करना होता है फिर आप आपने पैसे को दाव पर लगाकर आसानी से पैसा कमा सकते है।
इसमें आपको शुरू में प्रैक्टिस करने के लिए डेमो अकाउंट दिया जाता है जिसमे आप ट्रेडिंग करना सीख सकते है। जिस दिन आपको लगता है कि आप अच्छे से ट्रेडिंग करना सीख गए उस दिन आप पैसे इन्वेस्ट करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है।
बिनोमो ऐप कैसे डाउनलोड करे – Binomo App Kaise Download Kare
दोस्तों अगर आपका सवाल है कि इस ऐप को कैसे डाउनलोड करे और कहा से करे, तो मैं आपको बता दूँ, Binomo App को आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा Binomo Trading App को बिनोमो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है। निचे मैंने आपको इसे डाउनलोड करने के तरीके को बताया है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Play Store पर जाना है उसके बाद ऊपर Search Bar में आपको Binomo app लिखना है। फिर बिनोमो ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।
- जब यह ऐप पूरी तरह इनस्टॉल हो जायेगा फिर इस ऐप को Open करना है। open हो जाने के बाद आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।
Binomo App Mai Account Kaise Create Kare – बिनोमो में अकाउंट कैसे बनाये ?
अब हम जानेंगे बिनोमो एप में अकाउंट कैसे बनाये (How to make account in Binomo App Hindi)? दोस्तों इस एप में अकाउंट बनाना बहुत आसान हैं सबसे अच्छी बात यह है कि, इस एप में अकाउंट बनाने के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ते आप मुफ्त में अकाउंट बना सकते है। आप Binomo के वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन दोनों में अकाउंट बना सकते है।
ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन होता है इसलिए मैं आपको Binamo App की सहायता से Account Kaise Banaye ? बताने वाला हूँ।
- सबसे पहले आप Install किये हुए Binomo App को मोबाइल पर ओपन करे, इस ऐप को ओपन होने में थोड़ा समय लग सकता है।
- ऐप ओपन हो जाने के बाद आपके सामने email address और password डालने का ऑप्शन आएगा वहाँ आप अपना email address डाले और पासवर्ड अपने हिसाब से दाल दे।
- दोनों चीजे करने के बाद करेंसी को चुन लीजिए और sing up पर क्लिक कीजिये।
- अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया और आप सीधे Binomo के Dashboard पर पहुंच जायेंगे जहाँ आपको एक ग्राफ दिखाई देगा
आप हमारे बताए गए तरीके से बड़े आसानी से Binomo App पर अकाउंट बना सकते है और ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है।
बिनोमो ट्रेडिंग ऐप में अकाउंट के प्रकार
Binomo App में चार प्रकार के अकाउंट होते है जो इस प्रकार है –
Demo Account – डेमो अकाउंट
जैसे ही आप बिनोमो ऐप पर अकाउंट बनाते है आपको demo account प्रदान किया जाता है। यह अकाउंट नए यूजर को ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करने के लिए दिया जाता है, इसमें आप बिना पैसे इन्वेस्ट किये ट्रेडिंग कर सकते है और ट्रेडिंग सीख सकते है। इस अकाउंट में आपको 65,000 रूपये सीखने के लिए दिया जाता है। यह अकाउंट जो लोग पहली बाद ट्रेडिंग कर रहे है उनके लिए बहुत अच्छा है।
Standard Account
यह बिनोमो ऐप का दूसरा अकाउंट है जिसमे आपको ट्रेडिंग करने के लिए पैसे डिपाजिट करने होते है, इस खाते में आप 350 रूपए डिपाजिट करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है। इसमें आप कई सारे फीचर का उपयोग कर सकते है, इस खाते में ट्रेडिंग करने के लिए पांच एसेट दिए जाते है। इस अकाउंट में आपको 85% तक का प्रॉफिट मिलता है, इसके अलावा जीते हुए पैसो आपके बैंक अकाउंट में 3 दिन के भीतर पहुंच जाते है।
Gold Account
Gold account आपको 30,000 रूपए इन्वेस्ट करने पर प्रदान किया जाता है, इस अकाउंट में आप कई सारी सुविधाओं का लाग उठा सकते है। इस अकाउंट में आपको 90% तक का प्रॉफिट दिया जाता है, इसके साथ ही जीते हुए पैसो को 24 घंटे में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसमें आपको 54 एसेट दिए जाते है इसके अलावा Gold Account धारक को सप्ताह में 5% का कैशबैक भी मिलता है। इसमें insurance की भी सुविधा होती है जो आपके Loss को रिकवर करने में सहायक होता है।
VIP Account
यदि आप Binomo App पर 65,000 रूपए या उससे ज्यादा का इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको VIP Account प्रदान किया जाता है। इस अकाउंट में आपको 90% तक का प्रॉफिट होता है इसके साथ ही आपको सप्ताहिक 10% का कैशबैक भी मिलता हैं। इस अकाउंट से जीते हुए पैसो को 4 घंटे में ही अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
इसमें आपको 61 एसेट प्रदान किये जाते है, इसमें insurance की भी सुविधा होती है। इस अकाउंट में कई सारे सुविधाएं जैसे Personal manager, Risk-free trades आदि प्रदान की जाती है।
Binomo में ट्रेडिंग कैसे करे?
1. सबसे पहले आपको अपना एसेट का चयन करना है,यानि आप अपने हिसाब से करेंसी का चयन कर सकते है। इसमें आपको काफी सारी करेंसी दिखाई देगी व उसके आगे प्रॉफिट भी लिखा रहेगा। याद रहे आप जिस करेंसी का चयन करते है, जीते हुए पैसे भी उसी करेंसी में प्राप्त होते है और दाव भी उसी करेंसी में लगा पाओगे।
2. करेंसी का चयन करने के बाद Time ऑप्शन पर क्लिक करिये। यहाँ आप कितने समय तक ट्रेडिंग करना चाहते है चुन सकते है। इसमें आप 1 मिनट से लेकर 60 मिनट तक ट्रेडिंग कर सकते है।
3. आपको दायी तरफ investment का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आप कितना राशि इन्वेस्ट करना चाहते है चुन सकते है। इसमें 70 – 65,000 रूपये तक इन्वेस्ट कर सकते है।
4. अब आप ग्राफ को ध्यान में रखकर ट्रेडिंग कर सकते है। ट्रेडिंग करने के लिए आपको दायी तरह up और down का बटन मिल जायेगा, अगर आपको लगता है कि ग्राफ ऊपर जाने वाला है तो आप up पर क्लिक कर सकते है और यदि आपको लगता है कि ग्राफ निचे जाने वाला तो आप down पर क्लिक कर सकते। यदि आपका अनुमान सही हुआ तो आप पैसे जीत जायेगे और अनुमान गलत हुआ तो आप पैसे हार जायेंगे
बिनोमो ऐप में पैसे डिपाजिट और विड्रॉल कैसे करे ?
इसमें पैसे इन्वेस्ट करने और जीते हुए पैसो को बैंक में ट्रांसफर करने का तरीका बहुत आसान है।
- आपको बिनोमो के डैशबोर्ड पर बायीं तरह दिखाई दे रहे तीन लाइन का क्लिक करना है। यहाँ पर आपको Balance का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करना है।
- उसके बाद आप Deposit पर क्लिक करके पैसे ऐड कर सकते है। Binomo App पर आप न्यूनतम 350 रूपए से लेकर जितना चाहे उतना पैसा Deposit कर सकते है।
- जीते हुए पैसो को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए Withdraw पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप withdraw पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज में आपको कुछ जरुरी जानकारी डालनी पड़ेगी जैसे आपका नाम, बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक ब्रांच का नाम आदि
- ये सब करने के बाद आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में 3-4 दिनों के भीतर पहुंच जायेंगे। इसमें आपको ईमेल वेरिफिकेशन भी लग सकता है।
इसे भी जरूर पढ़े –
Conclusion
हमने इस लेख में आपको Binomo App के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। तो दोस्तों अब आप अच्छे से जान गए होंगे बिनोमो ऐप क्या है ?(Binomo App Kya Kai), बिनोमो से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Binomo App se paise kaise kamaye), Binomo Mai Trading कैसे करे, बिनोमो में पैसे डिपाजिट और विड्रॉल कैसे करे?
मुझे उम्मीद है हमारे इस लेख मे आपको कुछ नया जानने को मिला होगा, यदि आपको हमारे इस लेख Binomo App in Hindi में उपलब्ध कराई जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे हमारे लेख पर बने रहने के लिए धन्यवाद
This comment has been removed by a blog administrator.
Good
Sir minimum kitna invest kar sakte hai
Minimum investment $5
Sir isme kam se kam kitne rupay.withdrawall kar sakte he
कम से कम $10
क्या पेसे एकाउंट में आंतें है
आपको खुद अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होते है
KYA IS APP SE EK DIN ME 1 LAKH KAMA SAKTE HAI
Ha lekin uske liye pahle acche se sikhna pdega
₹70 se shuru kr skte hai ?
Yanki ki phla deposit Rs.70 ka hi h na??
Ha aap 70 rupay se trading krna start kar skte hai
70 INR
jb maine 1000 dala toh aur requirements ke liye bola rha insufficient bal
sir mainey 1000 deposit kraya but jab real amount training ki bari aa rhi ha usme add more fund aa rha ha
Jyada trading me invest krne ke liye aake account me bhi sufficient balance ka hona jaruri hi
Sir Hum trading kitne samay ke liye karte hain utne samay m hi hume fayda hoga
सर टूर्नामेंट से जीते पैसों से trading कर सकते हैं
Jyada trading me invest krne ke liye aake account me bhi sufficient balance ka hona jaruri hi
Sir, Kya ye trusted platform hai🤔?
Yes