NET JRF क्या है व इसमें चयन कैसे होता है

 
JRF Full Form in Hindi : NET (JRF) क्या होता है? इससे जुडी कई प्रकार के सवाल स्टूडेंट के मन में आते है इसलिए इस लेख के माध्यम से हम नेट (जेआरएफ) से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वो एक अच्छी नौकरी प्राप्त करे, जिसके लिए स्टूडेंट बहुत मेहनत करते है और कई सारे परीक्षाओं से भी गुजरते है। इसी तरह जेआरएफ  भी एक परीक्षा है जिसे पास करने के बाद स्टूडेंट को अपने आगे की पढ़ाई करने और अपना करियर बनाने में आसानी होती है। 

 
JRF Full Form in Hindi
यदि आप जेआरएफ क्या है, JRF Full Form in Hindi, NET (JRF) परीक्षा के लिए आयु सीमा और योग्यता क्या होनी चाहिए आदि जेआरएफ के संबंध में जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़े, यह लेख आपके लिए बहुत सहायक होगा।
 

JRF Full Form in Hindi 

JRF का फुल फॉर्म “Junior Research Fellowship” होता है। हिंदी में जेआरएफ को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट भी कहा जाता है। 
 

जेआरएफ क्या है (What is JRF)

जेआरएफ एक तरह की परीक्षा है जिसका आयोजन National Test Authority(NTA) और University Grant Commission (UGC) के द्वारा किया जाता है। जेआरएफ के तहत  NET UGC, CSIR  और ICMR के लिए अर्हता प्राप्त छात्र परीक्षा देते है। इन परीक्षाओ को अच्छे अंको के साथ पास करने वाले विद्यार्थियों को जेआरएफ  के लिए चुन लिया जाता है। जिन विद्यार्थियों को जेआरएफ के लिए चुना जाता है उन्हें विश्वविद्यालय में उन्नत अध्ययन जैसे M.PHIL/PHD करने के साथ साथ किसी भी विषय में रिसर्च करने के लिए UGC के तरफ से हर महीने स्कॉलरशिप प्रदान किये जाते है। JRF के दो साल होने के बाद आप SRF बन जाते है जिसमे आपकी हर महीने की स्कॉलरशिप भी बढ़ जाती है। 
 
याद रहे दोस्तों जेआरएफ के लिए केवल उन्ही स्टूडेंट को चुना जाता है जिसने UGC NET, CSIR NET तथा ICMR परीक्षा में शीर्ष अंक प्राप्त किये हो। जेआरएफ  में चयनित स्टूडेंट को उन्नत अध्ययन करने और रिसर्च करने और कौशल को बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान किया जाता है ताकि वे भविष्य में एक श्रेष्ठ प्रोफेसर बन सके। 
 

NET-JRF में चयन होने के लिए योग्यता 

NET-JRF में उन अभ्यर्थियों का चयन होता है जिसने NET परीक्षा में सबसे अच्छे अंक हासिल किये हो, इसके अलावा आपकी आयु जेआरएफ के दिशानिर्देश के अनुसार होनी चाहिए। जेआरएफ में चयन होने के लिए समान्य वर्ग के छात्रों की आयु अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए, वही ST/SC, OBC और Pwd के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाती है। इसके अलावा यदि किसी छात्र ने अपने मास्टर में रिसर्च किया  है या armed force से है तब भी अभ्यार्थी को 5 साल की छूट मिलती है, साथ ही जिन छात्रों ने  LLM डिग्री हासिल की है उनको भी 3 साल की छूट मिलती है। 
 
अब हम NET परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थी में शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए उसे भी जान लेते है। 
 

NET के लिए योग्यता 

UGC NET के परीक्षा में भाग लेने के लिए विधार्थियो के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार है –

Educational Qualification – 

UGC NET के परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास मास्टर डिग्री यानि स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। समान्य वर्ग के छात्रों को इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से 55% अंको के साथ स्नाकोत्तर डिग्री/मास्टर डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। 
 
जबकि ST/SC, OBC और PwD विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्नाकोत्तर (PG) में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर कोई अभ्यार्थी मास्टर डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में है तो वह भी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। 

NET age limit 

NET की परीक्षा देने के लिए किसी भी प्रकार के आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है आप जितनी बार चाहे NET परीक्षा को दे सकते है अर्थात आप उम्र भर नेट की परीक्षा में बैठ सकते है। लेकिन जेआरएफ में चयन होने के लिए आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जो 30 साल है। 

JRF में चयन होने के लाभ 

  • नेट के परीक्षा में पास हो जाने के बाद अभ्यार्थी बड़े ही आसानी से PHD में प्रवेश ले सकते है, क्युकी PHD करने के लिए अभ्यर्थियों को अलग से प्रवेश परीक्षा देने को जरूरत नहीं होती है इसके अलावा अभ्यार्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के भी योग्य होते है। 
  • यदि किसी अभ्यार्थी का चयन जेआरएफ में हो जाता है तो अभ्यार्थी को रिसर्च करने के लिए UGC के द्वारा हर महीने स्कालरशिप भी प्रदान किया जाता है। 
  • अगर कोई छात्र JRF में सेलेक्ट नहीं होता लेकिन नेट क्लियर होता है तो, उस छात्र को कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका दिया जाता है।
  • जेआरएफ क्लियर करने वाला छात्र अपने खुद का लेबोरेटरी भी खोल सकता है। 
 
Conclusion
 
दोस्तों इस लेख में हमने आपको NET – JRF के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न किया है। आर्टिकल में हमने JRF Full Form in Hindi, जेआरएफ क्या होता है (What is JRF in Hindi), जेआरएफ में चयन किस तरह से होता है, जेआरएफ के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता क्या है के बारे में विस्तार से जानकारी दिया है। मुझे उम्मीद है अब आपको JRF से जुडी सभी तरह की जानकरी मिल गयी होगी यदि आपको हमारे  लेख  की जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे। और आपके मन जेआरएफ से जुड़े सवाल हो तो हमने कमेंट करके पूछ सकते है। हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद !

12 thoughts on “NET JRF क्या है व इसमें चयन कैसे होता है”

  1. Good evening sir I'M Riti.
    sir mai BFA( bachelor of fine arts) 2nd year ki student hu .sir mujhe JRF NET clear krna hai kripya aap btae ki kis tareekey se mai apni taiyari abhi se start kr du .

    Reply
  2. Good evening Riti, aapko BFA krne ke baad MFA krna hoga woske baad hi aap NET JRF de payenge, lekin agr aapka MFA me acha percentage aata hi to aapko NET exam dene ki jarurt nhi pdegi

    Reply
  3. नमस्ते सर जी…
    मेरा नाम आयुष सिंगाड है मैं ST category से हूं, मैंने अपना स्नातक BSC science background से किया है अभी मैं हिंदी साहित्य से पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रथम सेमेस्टर में हूं मैं NET JRF clear करना चाहता हूं,so please sir abhi mujhe kya karna chahiy.?
    ❤️🙏

    Reply
  4. आयुष जी, आप अभी से नेट परीक्षा की तैयारी में जुट जाईये और नेट के लिए अच्छे लेखक की किताबें पढ़े

    Reply
  5. Good evening sir meri MSc ( mathematics) se ho gai h pr final result ni aya h ky me jrf ka pepar de sakti hu or agar ha to ab mujhe kese or ky padhai karni chahiye jisse me jrf clear kr saku

    Reply
  6. Good evening, Ha aap net jrf ka exam de skte hi. Aap previous year aaye question paper ko ache se solve kre iske sath hi aap online UGC NET ki coaching bhi kar skte hai, youtube par kai saare ache channel mil jaynege jo iski taiyaari krwate hi. Agr aap kisi ko jante hai jinhone jrf cleare kiya hai to aap unse slaah jarur le

    Reply
  7. JRF क्लियर करने वाला छात्र अपने खुद का लेबोरेटरी भी खोल सकता है।
    लेबोरेट्री के विषय में बताइए केसे और कोनसी खोल skte hai

    Reply
  8. हा खोल सकता है, हम इस टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखने की पूरी कोशिश करेंगे

    Reply

Leave a Comment