NTT Full Form : इस लेख में आपको NTT Full Form क्या होता है, साथ ही NTT Course क्या होता है के बारे में बताने वाला हूँ। यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप शुरूआती स्तर में बच्चो को पढ़ा सकते है यानि आप छोटे बच्चो के टीचर बन सकते है। अगर आप बारहवीं के बाद टीचिंग के क्षेत्र में जाना चाहते है तो आपके लिए यह एनटीटी कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन क्या आप इसके बारे में अच्छे से जानते है क्युकी कोई भी कोर्स करने के पहले हमे उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए इसलिए यदि आप NTT के विषय में जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
इस लेख में हम आपको NTT Full Form, एनटीटी क्या है, NTT Course करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, इस कोर्स को करने में कितनी फीस लगती है, एनटीटी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया क्या होती है और भी बहुत कुछ इससे जुडी बातो के बारे में जानेगे।
NTT Full Form in Hindi
NTT का फुल फॉर्म – Nursery Teacher Training होता है। हिंदी में एनटीटी को नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण कहते है। यह शिक्षण के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए शुरूआती कोर्स है।
एनटीटी कोर्स क्या है (NTT Course Details in Hindi)
जैसा कि हमने आपको बताया NTT का पूरा नाम नर्सरी टीचर ट्रेनिंग होता है। यह एक साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसके करने के बाद आप नर्सरी शिक्षक के रूप में स्कूल के छोटे बच्चो को शिक्षा प्रदान कर सकते है। दोस्तों इस कोर्स के दौरान आपको छोटे बच्चो को पढ़ाने से लेकर बच्चो में किस तरह मानसिक विकास करना है उस चीज की प्रशिक्षण दी जाती है, ताकि बच्चो को बेहतर शिक्षण मिल सके, साथ ही उनके अंदर अच्छे गुण, नैतिकता और अच्छी आदतों को भी डाली जा सके।
इस तरह एक नर्सरी शिक्षक के अंदर धीरज, ऊर्जा, उत्साह के साथ साथ बच्चो को पढ़ने का जूनून होना चाहिए इसके अलावा शिक्षक को बच्चो के साथ समय व्यतीत करना पसंद होना जिससे कि वह बच्चो के साथ एक अच्छा तालमेल बना सके।
NTT कोर्स की योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार में कुछ योग्यताओ का होना बहुत आवश्यक है जो कि इस प्रकार है –
- उम्मीदवार का किसी भी स्टीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार का 12 वी कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होना भी अनिवार्य है।
- आरक्षित अभ्यार्थियों को अंको में कुछ छूट दी जाती है।
एनटीटी कोर्स की प्रवेश परीक्षा
वैसे तो इस कोर्स में एडमिशन के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता, लेकिन हमारे देश में कुछ कॉलेज ऐसे है जो इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाती है। जानकारी के लिए बता दूँ, ज्यादातर कॉलेजो में एनटीटी कोर्स में एडमिशन आपके बारहवीं कक्षा में आये अंको के आधार पर दे दिया जाता हैं
NTT Course की प्रवेश प्रक्रिया
एनटीटी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया सभी कॉलेजो में अलग अलग होती है। हमारे भारत में इस कोर्स के लिए काफी सारे कॉलेज मौजूद है और हर कॉलेज में इस कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया अलग अलग है। कई सारे ऐसे कॉलेज है जो इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है वही कई सारे कॉलेज ऐसे है जहाँ इस कोर्स में प्रवेश आपके बारहवीं में आये अंक के आधार पर दे दिया जाता है।
एनटीटी कोर्स की फीस
इस कोर्स को करने के लिए अभ्यार्थी को 5000 से 25000 रूपए तक लग सकते है। एनटीटी कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने गए कॉलेज पर निर्भर करती है, इस कोर्स की फीस सभी कॉलेजो में अलग अलग होती है। जब आप एनटीटी कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज जायेंगे तभी आपको इसके फीस के बारे में सही जानकारी हो पायेगी।
NTT Course Syllabus
यह एक साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमे दो सेमेस्टर होते है। इस कोर्स में आपको कई सारे विषयो में बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में पढ़ाये जाने वाले सब्जेक्ट इस प्रकार है –
- शिक्षण पद्धति
- बाल मनोविज्ञान
- बच्चो का देखभाल और स्वास्थ्य
- नर्सरी शिक्षा की मूल बाते
- नर्सरी स्कूल संगठन, समुदाय, बाल स्वास्थ्य और पोषण
- कला एवं शिल्प
- प्रैक्टिकल – प्रोजेक्ट और वायवा
NTT कोर्स के बाद करियर
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके करियर में कई सारे विकल्प होते है। यदि कोई अभ्यार्थी इस कोर्स के बाद नौकरी करना चाहता है तो वह स्कूल, शिक्षण संस्था आदि में शिक्षक के रूप में बच्चो को पढ़ा सकता है। इसके अलावा एनटीटी कोर्स के बाद अभ्यार्थी नर्सरी शिक्षक बनने के साथ साथ, प्रमुख शिक्षक, केंद्र प्रशासकों के रूप में कार्य करने का भी अवसर प्राप्त होता है।
प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी के विकल्प
NTT शिक्षक बनने के बाद प्राइवेट क्षेत्र में जॉब करने के लिए अभ्यार्थी के पास कई सारे विकल्प होते है, आप अच्छी तरह से जानते है हमारे देश में प्राइवेट स्कूल की संख्या सरकारी स्कूलों से काफी ज्यादा है और जिसके कारण आप किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो अपना खुद का नर्सरी स्कूल भी खोल सकते है।
सरकारी क्षेत्र में नौकरी के विकल्प
एनटीटी कोर्स करने के बाद शिक्षक में रूप में प्राइवेट क्षेत्र में कार्य करने के साथ साथ सरकारी क्षेत्र में भी कार्य करने के कई सारे अवसर मिल जाते है। जैसे की अभ्यार्थी किसी प्री प्राइमरी सरकारी स्कूल या सरकारी नर्सरी स्कूल में बच्चो को पढ़ा सकते है। इसके अलावा ऐसे कई सारे सरकारी क्षेत्र है जहाँ पर नर्सरी शिक्षक की जरूरत होती है वहाँ पर आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते है।
वेतन
एक नर्सरी शिक्षक के वेतन की बात की जाए तो, इसकी सैलरी अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग होती है। नर्सरी शिक्षक बनने के बाद आपको 15,000 से 25,000 रूपए तक शुरूआती सैलरी मिल सकती है इसके साथ ही जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपके वेतन में बढ़ोतरी होती जाएगी।
NTT कोर्स के फायदे
- बच्चो को पढ़ने के विषय में कई सारी जानकारी इस कोर्स के माध्यम से मिलती है।
- यह कोर्स पूरा करने के बाद नर्सरी शिक्षक, प्री प्राइमरी शिक्षक और केंद्र प्रशासको के रूप में काम करने का अवसर मिल जाता हैं।
- जो युवा शिक्षण के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है उनके लिए शुरूआती स्तर में यह कोर्स बहुत फायदे मन साबित होगा, इससे साथ ही आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस का स्तर भी बढ़ेगा।
- इस कोर्स को करने के बाद आपके पास नर्सरी शिक्षक बनने के अलावा अपने खुद का नर्सरी स्कूल खोलने का भी विकल्प होता है।
इसे भी पढ़े :
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने NTT के विषय में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं, हमने इस लेख में आपको NTT Full Form in Hindi, NTT Course क्या होता है के बारे में अच्छे से बताया, साथ ही हमने एनटीटी कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है, इस कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया क्या होती हैं, इस कोर्स को करने में फीस कितनी लगती है और एनटीटी शिक्षक बनने के बाद वेतन कितना मिलता है सभी के बारे में अच्छे से बताया।
मैं आशा करता हूँ हमारे इस NTT Full Form, लेख को पढ़कर आपको एनटीटी के बारे में जानकारी हो गयी होगी। यदि आपके मन में NTT से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। हमारे इस आर्टिकल पर बने रहने के लिए धन्यवाद !
Hame aapka ye comment bahut achha laga kripya hame bataye ki new education policy mein eska koe role hoga ki nahi sarkari school mein job k liye
Ha, sarkari school me iska role hoga
Thanku
You welcome
Hame aapka ye comment bahut achha laga kripya hame bataye ki new education policy mein eska koe role hoga ki nahi sarkari school mein job k liye
Ye corse karna he kaha se kare
Aap kisi bhi college se ntt kar skte h
इस कोर्स को करने के दौरान परीक्षा जो ली जाएगी उसका परीक्षा केंद्र कहाँ होगा ? इसमे एक वर्ष की डिप्लोमा जो मिलेगी ये पत्राचार दुआरा होगा या नियमित क्लास दुआरा ?
इसकी परीक्षा कॉलेज में ही होती है, इस कोर्स को नियमित करेंगे तो सर्टिफिकेट भी नियमित का मिलेगा
http://www.rdscomputeracademy.in