इस लेख में हम आपको Para Commando Kaise Bane से जुड़ी जानकारी देंगे। वैसे तो आप सभी जानते है पैरा कमांडो हमारे देश की सेना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, पैरा कमांडो सेना का Special Force होता है, जो कई सारे मिशन को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाते है। आपको याद होगा कुछ सालो पहले हमारे देश के उरी (कश्मीर) के सेना बेस कैंप में आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमे हमारे कई सारे जवान शहीद हो गए थे। उन जवानो के शहादत का बदला लेने के लिए हमारे सेना के स्पेशल फोर्स ने POK में घुसकर आतंकियों को मारा था और कई सारे आतंकी ठिकानो को नष्ट किया है, इतने बड़े काम को हमारे देश के पैरा कमांडो ने अंजाम दिया था।

दोस्तों ऐसे में आपका पैरा कमांडो के बारे में जानना जरुरी हो जाता है क्युकी पैरा कमांडो हर वक्त देश पर बड़ी मुसीबत आने पर उसका सामना करने के लिए तैयार रहता है। इसलिए इस पोस्ट में Para Commando Kaise Bane से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप भी एक पैरा कमांडो बनने के इच्छुक है और देश की रक्षा में अपना योगदान देना चाहते है, तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्युकी यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।
पैरा कमांडो क्या है? ( What is Para Commando )
पैरा कमांडो हमारे देश की सेना का सबसे खरतनाक फोर्स है। आपको 29 Dec 2016 का दिन तो अच्छे से याद होगा, यह दिन भारतीय सेना के इतिहास के पन्नो में दर्ज है, इस दिन भारत ने POK में Surgical Strikes किया था। इस दिन भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स पैरा कमांडो ने LOC को पार कर पाकिस्तान में घुसकर कई सारे आतंकियो को मारा था और उनके आतंकी ठिकानो को नष्ट किया था।
पैरा कमांडो फोर्स भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स में से एक है, यह पैराशूट रेजिमेंट की एक यूनिट है। पैरा कमांडो को बंधक बचाव, आतंकवाद का सामना, गैरपरंपरागत हमले, direct operation, counter narcotics operation, विदेशी आंतरिक सुरक्षा, दुश्मन को ढूढ़ने और खत्म करने जैसे कई सारे मुश्किल कार्य सौपे जाते है, और इन कार्यो के करने में पैरा कमांडो अपनी अहम भूमिका निभाते है।
पैरा कमांडो ने सिर्फ देश में ही नहीं विदेशो में जाकर कई सारे बड़े बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है, और हमारे देश के कई सारे दुश्मनो को ख़त्म करके हमारे देश की रक्षा की है। जिस तरह भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स पैरा कमांडो है उसी प्रकार भारतीय नौसेना के पास मारकोस और भारतीय वायु सेना के पास गरुड़ स्पेशल फोर्स है।
पैरा कमांडो को भारतीय सेना के यूनिट के रूप में 1 July 1966 में स्थापित किया था। यह भारत के सबसे खतरनाक फोर्स में से एक है। इस फोर्स को बनने का सबसे बड़ा उद्देश्य हमारे देश को आतंकवाद से बचाना है। पैरा कमांडो मुख्य रूप से आंतकवाद से लड़ने का काम करती है। यह कश्मीर घाटी को आंतकवाद से मुक्त करना और वहां के लोगो को सुरक्षा प्रदान करने का काम करते है।
पैराशूट रेजिमेंट में वर्तमान में 9 Special Force, 5 Airborne, दो प्रादेशिक सेना और एक काउंटर इनसर्जेंसी बटालियन है।
पैरा कमांडो कैसे बने? (Para Commando Kaise Bane)
दोस्तों आपने पैरा कमांडो क्या होता है, हमारे देश की रक्षा के लिए पैरा कमांडो की क्या भूमिका है के बारे में जान लिया। इसके साथ ही यह किन बड़ी बड़ी समस्याओ का सामना करती है जाना। अब हम आपको पैरा कमांडो कैसे बने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
पैरा कमांडो हम दो तरिके से बन सकते है जो इस प्रकार है –
- सीधी भर्ती
- भारतीय सेना द्वारा।
1. सीधी भर्ती (Direct Recruitment)
पैरा कमांडो के लिए जवानो का चयन आर्मी रैली के द्वारा किया जाता है, यह आर्मी रैली बेंगलुरु के पैरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित की जाती है, इस आर्मी रैली में चयनित होने वाले जवानो को पैरा कमांडो बनने के लिए कई सारे कठिन ट्रेनिंग से गुजरना होता है। पैरा कमांडो बनने के लिए आपका शरीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरुरी है।
2. भारतीय सेना द्वारा (Form Indian Army)
अगर कोई जवान पहले से भारतीय सेना में तैनात है और वह पैरा कमांडो में शामिल होना चाहता है, तो वह एक वालंटियर के रूप में आवेदन कर सकते है। इस आर्मी रैली में शामिल होने के लिए सबसे पहले उस जवान को अपने कमांडिंग अफसर से recommendation लेना होगा। किसी भी यूनिट का कमांडिंग अफसर केवल उसी जवान को पैरा कमांडो बनने के लिए सलाह देते है जो पहले से मानसिक और शारीरिक रूप से सबसे ज्यादा मजबूत हो।
पैरा कमांडो की स्पेशल फोर्स में भर्ती होने के लिए जवान का पैराट्रूपर होना आवश्यक है, पैरा कमांडो बनने के लिए जवान को सबसे पहले पैराट्रूपर के टेस्ट से गुजरना होता है, जो जवान इस पैराट्रूपर से टेस्ट को पास कर लेते है उन्हें फिर पैरा कमांडो फोर्स की आगे की ट्रेनिंग दी जाती है।
सीधी भर्ती और भारतीय सेना से आए हुए सभी जवाब पैरा कमांडो नहीं बनते, उनमे से सिर्फ 5% के आसपास जवान ही पैरा कमांडो बनते है। तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि पैरा कमांडो की ट्रेनिंग कितनी ज्यादा मुश्किल होती है।
पैरा कमांडो की ट्रेनिंग प्रक्रिया (Para Commando Training)
पैरा कमांडो फोर्स की ट्रेनिंग प्रक्रिया बहुत मुश्किलों भरा होता है, यह सबसे कठिन ट्रेनिंग में से एक है, इस ट्रेनिंग में बहुत कम जवान ही पास हो पाते है और पैरा कमांडो फोर्स में भर्ती हो पाते है। पैरा कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान आपको थकावट, शारीरिक और मानसिक यातना और कई सारे मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। जो भी जवान सभी कठनाईयो को पार करके ट्रेनिंग को अच्छे से पूरा कर लेते है, उन्हें बलिदान का पदक दिया जाता है।
पैरा कमांडो की ट्रेनिंग में जवानों को अपने दिन की शुरुआत दौड़ से साथ करना होता है इस दौड़ में जवानों को अपने शरीर पर 60 से 65 किलो का वजन उठाकर 20 किलोमीटर तक दौड़ना होता है। पैरा कमांडो की ट्रेनिंग काम के साथ साथ साढ़े तीन सालो तक लगातार चलती रहती है। उसके बाद भी जवानों को समय के हिसाब से ट्रेनिंग मिलती रहती है।
पैरा कमांडो बनने के लिए जवानों को आगरा के एयरफोर्स ट्रेनिंग स्कूल में एयरप्लेन से छलांग मारने की ट्रेनिंग दी जाती है, इस ट्रेनिंग में जवानों को 33,000 फुट की ऊंचाई से 50 बार कूदना होता है। पानी में दुश्मनो से लड़ने के लिए जवानों को नौसेना डाइविंग स्कूल कोच्चि में ट्रेनिंग दी जाती है इस ट्रेनिंग के दौरान कई सारे जवान बीच में ही अपनी ट्रेनिंग छोड़ देते है क्योंकि यह सबसे मुश्किलों वाला ट्रेनिंग होता है।
जवानो को ट्रेनिंग में सभी तरह के हथियारों को चलाना सीखाया जाता है, इसके अलावा इन्हे कठिन प्राकृतिक परिस्थितियों का सामना करना और लोगो को इन परिस्थितियों से सही सलामत बाहर निकलना भी सीखाया जाता है।
पैरा कमांडो का सबसे महत्वपूर्ण चीज उनका पैरा शूट होता है। पैरा कमांडो को अपने मिशन के दौरान कई हजार फुट की ऊंचाइयों से छलाँग लगाना होता है, इसलिए उनको पैराशूट सही समय पर खोलने का तरीका पता होना चाहिए, इसके लिए जवानो को आगरा के ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग के समय जवानो के पास दो पैराशूट होता है जिसमे एक 15 किलो और एक पांच किलो का होता है।
हर मुश्किल का सामना करने में महारत
पैरा कमांडो को हर मुश्किलों से निपटने और कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए महारत हासिल करना होता है। पैरा कमांडो की सबसे अहम ट्रेनिंग दुश्मनों पर घात लगाकर हमला करना होता है, यह ट्रेनिंग सबसे खतरनाक ट्रेनिंग में से एक है। क्युकी पैरा कमांडो को घने जंगल में दुश्मनो पर घात लगाकर हमला करना होता है, इसलिए जवानो के लिए दुश्मन के नजदीक जाकर हमला करने की ट्रेनिंग सबसे अहम होती है, इस ट्रेनिंग में जवानो को अँधेरे में हथियार चलाना सीखाया जाता है।
पैरा कमांडो द्वारा अंजाम दिए गए कई बड़े मिशन
- जब 2016 में URI के सेना बेस कैंप ने हमारे जवानो को धोके से आतंकवादियों में मारा था, तब उन जवानो के शहादत का बदला लेने के लिए पैरा कमांडो ने POK के अंदर जाकर Surgical Strikes किया को अंजाम दिया था। इस स्ट्राइक्स में कई सारे आतंकी मारे गए थे और हमारे कमांडो ने आतंकी ठिकानो को तबाह किया था।
- 2015 में जब म्यांमार के उग्रवादियों ने हमारे सैनिको को मारा था तब शहीद हुए सैनिको का बदला लेने के लिए पैरा कमांडो ने म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक्स किया था और 38 उग्रवादियों को मार गिराया था।
- 1971 भारत और पाकिस्तान से युद्ध के दौरान पैरा कमांडो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Para Commando Salary
पैरा कमांडो स्पेशल फोर्स के जवानों को हर महीने 75,000 से लेकर 1.5 lakh वेतन दिया जाता है, यह वेतन कमांडो के रैंक पर निर्भर करता है। इसके अलावा पैरा कमांडो को कई सारे सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
अन्य जानकारी
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको पैरा कमांडो से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस लेख में मैंने आपको पैरा कमांडो क्या है ?, पैरा कमांडो कैसे बने, पैरा कमांडो की Training कैसे होती है, इसके साथ ही पैरा कमांडो के Salary के बारे में भी जाना।
मैंने इस पोस्ट में आपको पैरा कमांडो को बारे में विस्तार से बताया है। मुझे आशा है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपको पैरा कमांडो के बारे में पता चल गया होगा। अगर हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करे हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !