हमारे देश में पोस्ट विभाग ग्रामीण और शहरी लोगो को कई सारी सेवाएं प्रदान करती है, यह लोगो तक सरकार की जरुरी योजनाओं को पहुँचाने का काम करती है, इसके साथ ही यह बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करती है। देश के सभी लोगो तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाने के लिए पोस्ट विभाग के द्वारा Gramin Dak Sevak (GDS) के पदों पर भर्ती की जाती है।

इस लेख में Gramin Dak Sevak क्या होता है?, ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने, ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए कहा तक पढ़ाई करनी होगी, GDS बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए, इनका कार्य और वेतन क्या होता आदि सवालों के जवाब देने वाला हूँ इसलिए आप हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे।
Gramin Dak Sevak (GDS) क्या होता है?
आपके मन में इसको लेकर सवाल होगा कि आखिर ग्रामीण डाक सेवक क्या होता है, तो आपको बता दूँ जब कभी भी पोस्ट विभाग में आपके नाम का किसी भी प्रकार का पत्र आता है तो उस पत्र को आपके घर तक पहुँचाने का काम डाकिया का होता है और उसी डाकिया को Gramin Dak Sevak कहा जाता है।
ग्रामीण डाक सेवक(GDS) सरकार की परियोजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने का काम करता है ताकि सभी नागरिक सरकार द्वारा चलाये जा रहे परियोजनाओं का लाग उठा सके। अक्सर देखा गया है की ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में सही समय पर जानकारी नहीं मिल पाती जिससे वो योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते, ऐसे में सरकार की योजनाओं को सही समय पर लोगो तक पहुँचाने और लोगो को उन योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती करने का फैसला लिया।
ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने? (Gramin Dak Sevak Kaise Bane)
GDS के पदों पर भर्ती लेने के लिए सरकार समय समय पर अधिसूचना जारी करते रहती है यदि आप ग्रामीण डाक सेवक बनने के इच्छुक है तो आप अपना आवेदन कर सकते है। इस पद पर भर्ती के लिए सरकार ने शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल निर्धारित की है, इस पद पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है। यानि इस पद पर भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता।दसवीं कक्षा में आए अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाती है।
मेरिट सूची जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम सूची में आता है उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है सभी दस्तावेज सही होने पर आपको ग्रामीण डाक सेवक का नौकरी दे दिया जाता है। यदि आपने हाई स्कूल अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है तो आपका इस पद पर नौकरी पाना आसान हो जाएगा।
GDS बनने के लिए योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए सरकार ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल निर्धारित की है यानि अगर आप ग्रामीण डाक सेवक बनने के इच्छुक है तो आपका दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
GDS की आयु सीमा
ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग ST/SC और OBC के उम्मीदवार को सरकार के तरफ से आयु सीमा में कुछ छूट प्रदान की जाती है।
व्यक्तिगत योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए आपका उस क्षेत्र की ग्रामीण भाषा का आना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही आपको उस ग्रामीण परिवेश में रहने की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप ग्रामीण की समस्या के हिसाब से योजनाओं के बारे में अच्छे से जानकारी दे सके।
ग्रामीण डाक सेवक के कार्य
एक ग्रामीण डाक सेवक के कई सारे कार्य होते है। जिसमे से मुख्य कार्य जब पोस्ट विभाग में किसी व्यक्ति के नाम से कोई पत्र आता है तो उस पत्र को व्यक्ति के घर तक पहुँचाने का होता है। इसके अलावा लोगो तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाना तथा फार्म भरना और सही तरीके से जमा करवाना आदि काम ग्रामीण डाक सेवक का होता है।
- डाक से जुड़े हर प्रकार की सेवाएं लोगो तक पहुंचना।
- पोस्ट विभाग की सभी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी देना।
- पत्र या किसी तरह का सामान आने पर उसे सही व्यक्ति तक पहुंचना।
GDS वेतन
ग्रामीण डाक सेवक का वेतन अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग होता है। एक ग्रामीण डाक सेवक को 10500 से लेकर 14500 प्रति माह के बीच वेतन मिलता है। इसके अलावा ग्रामीण डाक सेवक को भारतीय डाक के नियमानुसार सरकारी लाभ और भत्ते भी प्रदान किये जाते है।
इसे भी जरूर पढ़े –
Conclusion
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Gramin Dak Sevak (GDS) क्या होता है और कैसे बनते है के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही इस लेख में हमने GDS बनने की शैक्षणिक योग्यता, GDS बनने के लिए आयु सीमा, जीडीएस का वेतन और कार्य के बारे में भी जाना।
मुझे आशा है इस लेख को पढ़कर आपको GDS के बारे पता चल गया होगा। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से संबंधित आपके मन में किसी तरह से सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद..
Bhai ek bat thi …ki ye Jo Kam h letter pahuchane Ka,wo khud Jake unke Ghar tak pahuchana hoga.ya online send Hoga letter ,information ,etc.jo bhi work hota h.
Ha aapko logo tak jaake information pahuchana hoga
Merit lagbhag G D S me kitne number ka banega
Ky isme join krne k bad aap B. ed. aur other regular study continue kr sakte hai ?
Aap regular study to nhi kr skte kyuki aapko din bhar post office ka kam krna pdega. Lekin aap open university se form bhar ke koi bhi course kar skte hai.
Letter pahuchaane ke liye bike milegi ya nhi
Din bhar post office me rehna hoga kya
Nhi
Nhi
Apply kaha se or kese kare
Or kya kya document required hota hai
Indian post vibhag ke trf se gds ki vacancy jaari kiya jaata hai aap post vibhag ke website par jakar iske liye aavedan kar skte hai. Aur iske liye jo bhi document required hi woski jankari aapko post vibhag ke website par mil jayegi