इस लेख में NOC क्या होता है, NOC Full Form in Hindi के बारे में जानेगे, NOC आज के समय में बहुत जरुरी दस्तावेज है आपने गौर किया होगा जब कभी सरकारी विभाग वाले किसी काम की शुरुआत करते है तो वो एक NOC जारी करते है, इसी प्रकार जब कभी भी कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेता है और उस लोन को पूरा चूका देता है तो बैंक वाले उस व्यक्ति को NOC प्रदान करते है। इसके अलावा कभी कभी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने पर एनओसी की मांग की जाती है।
एनओसी एक तरह का दस्तावेज होता है जो बहुत सारे स्थानों पर अनिवार्य होता है। इस लेख में हम आपको NOC बारे में बताने वाले है, इसलिए आप हमारे पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े

NOC Full Form in Hindi
NOC का फुल फॉर्म – No Objection Certification ( नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ) होता है। हिंदी में एनओसी को अनापत्ति प्रमाण पत्र भी कहते है।
NOC क्या होता है ( What is NOC )
अनापत्ति प्रमाण पत्र जिसे संक्षिप्त में एनओसी कहते है यह ऐसा कानूनी प्रमाण पत्र है जिसे किसी संस्था या व्यक्ति के द्वारा जारी किया जाता है, जिसमे वर्तमान या भविष्य में पैदा होने वाली किसी भी तरह के आपत्ति न होने की जानकारी होती है। यह पत्र लिखित रूप में होता है जिसमे व्यक्ति यह स्पष्ट करता है कि उसे किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है।
उदाहरण – जब कोई व्यक्ति किस्त में गाड़ी खरीदता है और वह व्यक्ति उस किस्त को पूरी तरह चूका देता है तो वाहन कंपनी व्यक्ति के नाम से NOC जारी करता है जिसमे स्पष्ट रूप से लिखा होता है कि व्यक्ति ने बकाया किस्त पूरा चूका दिया है। यहाँ एनओसी व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी दस्तावेज होता है क्योंकि इस दस्तावेज से व्यक्ति कानूनी रूप से सिद्ध कर सकता है कि उसने क़िस्त का भुगतान पूरी तरह से कर दिया है।
ठीक उसी प्रकार जब आप बैंक से लोन लेते है और लोन पूरा चूका देते है तो बैंक वाले आपके नाम से NOC जारी करते है। जिसमें यह स्पष्ट रूप से लिखा होता है कि आपने बकाया लोन पूरा चूका दिया है। जब आप कभी भविष्य में दोबारा लोन लेने जाते है तो आपके पास NOC दस्तावेज के रूप में प्रूफ होता है कि आपके नाम से वर्तमान समय में कोई लोन नहीं चल रहा है। जिसके बाद बैंक वालो को लोन देने में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी।
एनओसी अधिकतर सरकारी संस्था या संगठन, बैंक, किसी संस्था में प्रवेश लेने, कार्यक्रम से जुड़ी या किसी व्यक्ति के द्वारा अनापत्ति हेतु जारी किया जाता है। कभी कभी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए भी NOC माँगा जाता है। दोस्तों यह बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है।
NOC बनाने का उद्देश्य
जैसा ही हमने आपको बताया यह एक क़ानूनी प्रमाण पत्र है और इसको जारी करने के बहुत सारे उद्देश्य हो सकते है। एनओसी बैंक में लोन लेने, किसी सरकारी कार्यक्रम ने भाग लेने, स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने आदि कार्य के लिए जरूरत पड़ती है। इसके अलावा इस प्रमाण पत्र का उपयोग कानूनी मामलों में अदालत में भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े
निष्कर्ष
यह एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो कभी कभी बहुत जरुरी हो जाता है इसलिए बैंक में लोन, सरकारी नौकरी पाने, व्यापार, किसी काम की शुरआत करने आदि के लिए एनओसी जरूर बनवाये ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस पोस्ट में हमने आपको NOC क्या है ?के बारे में जानकारी प्रदान की है मुझे आशा है अब आप एनओसी (NOC) के बारे में जान गए होंगे।