पूरा (PURA) मॉडल क्या है – PURA Full Form in Hindi

 
इसमें मैं आपको पूरा (PURA) मॉडल क्या होता है? PURA full form in Hindi  के बारे में जानकारी दूंगा। दोस्तों हमारे देश का सर्वश्रेष्ठ और महान बनाने में बहुत सारे महान लोगो को अपना अहम योगदान दिया है जिनके बारे में पढ़कर या सुनकर हमे गर्व महसूस होता है। उन्ही महान लोगों में से एक हमारे भारत देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और देश के ग्यारवें राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम ने भी अपनी अहम भूमिका निभाया है और देश को ऊंचाइयों तक पहुंचने और देश को आगे बढ़ाने में बहुत सहयोग दिया है। इसके साथ ही हमारे देश के बड़े बड़े संगठनों ISRO, DRDO में काम करने वालो लोगो ने भी देश की सेवा में अहम भूमिका निभाते है। 
डॉ. अब्दुल कलाम ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों के जैसा सुविधा प्रदान करने और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के मकसद से एक विजन दिया, इसी विजन का नाम PURA रखा गया। इस विजन का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना है। यदि आप पूरा (PURA) मॉडल के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े 
PURA Full Form in Hindi
 

PURA Full Form in Hindi 

PURA का फुल फॉर्म – ” Provision of Urban Amenities to Rural Areas ( प्रोविजन ऑफ अर्बन एमेनिटीज तो रूरल एरियाज ) ” होता है। हिंदी में PURA को ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान कहते है। इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्यग्रामीण इलाकों को विकसित करना और उसमें शहरों की तरहसुविधाएं प्रदान करना है, जिससे ग्रामीण लोगों को शहरों की तरह सुविधाएं मुहैया कराई जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों की तरह विकसित किया जा सके। 

पूरा(PURA) मॉडल क्या है?

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने  जनवरी 2003 में ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए पूरा (PURA) मॉडल का विजन दिया था। जिसे Provision of Urban Amenities to Rural Areas नाम दिया गया। डॉ. कलाम का विजन था कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों के जैसा जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के जीवन के गुणवत्ता में  सुधार होगा और गांव को छोड़कर शहर के तरफ जाने वाले लोगो की संख्या में भी कमी होगी। 
 
डॉ. कलाम 2020 तक देश के ग्रामीण क्षेत्रों को शहर जैसा विकसित करना चाहते है यही सोचकर उन्होंने इस विजन को प्रस्तुत किया था। डॉ. कलाम के सोच से प्रभावित होकर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने साल 2004 में पूरा (PURA) मॉडल को शुरू किया। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने साल 2007 तक तीन सालो के लिए इस मॉडल को पायलट आधार पर लागू किया।
इस मॉडल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी सुविधा जैसे सड़क का निर्माण करना , गांव में बिजली की व्यवस्था करना, जल का प्रबंध करना,संचार की सुविधा,रोजगार के अवसर, ग्रामीण बैंक की सुविधा आदि ग्रामीण स्तर पर जरुरी सुविधाएं मुहैया करना है। 
 

पूरा (PURA) की अन्य जानकारी 

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा लागू की गयी इस योजना के लिए एशियाई विकास बैंक ने आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस मॉडल के तहत देश के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सात पायलट प्रोजेक्ट चलाया लगा इसके साथ ही और भी कई मंत्रालय और निजी क्षेत्रों के साथ में मिलाया गया। लेकिन यह योजना जमीनी स्तर पर सही ढंग से नहीं चल सकी और पूरी तरह नाकाम रही। 
 
उसके बाद साल 2012 में  केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में सरकार ने दोबारा इस योजना को शुरू किया, लेकिन इस बार इस योजना को शहरी जनगणना के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए शुरुआत किया गया।
 
साल 2014-15 में केंद्र सरकार ने PURA योजना के लिए किसी भी प्रकार की राशि आवंटन नहीं किया बल्कि इस योजना के स्थान पर रुर्बन मिशन नामक एक योजना की शुरुआत की। 
 
अन्य जानकारी-
 
निष्कर्ष 
 
सालो तक चले इस योजना में सरकार ने अपने करोड़ रूपए लगा दिए लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों के जैसा सुविधा मुहैया करवाने का सपना सिर्फ पायलट प्रोजेक्ट बनकर रह गया। 
 
दोस्तों इस लेख में हमने आपको PURA मॉडल से जुड़ी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई है। इस पोस्ट में हमने आपको पूरा (PURA) मॉडल क्या है, PURA Full Form in Hindi क्या होता है के बारे में बताया है। यदि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे और इससे जुड़े सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है। 

Leave a Comment