BSA अधिकारी किसी भी जिले के शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। यह जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षण की व्यवस्था को सही ढंग के चलाने का कार्य करता है। जिले में शिक्षा से जुड़े सभी मामलो की कार्यवाही बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन होता है। यह किसी भी जिले का बहुत ही सम्मान जनक पद है जिसका मुख्य कार्य जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने का होता है। इस पद पर भर्ती लेने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग हर साल अधिसूचना जारी करता है। यदि आप भी बेसिक शिक्षा अधिकारी बनना चाहते है तो हमारा यह लेख आपको लिए बहुत उपयोगी होगा। इस आर्टिकल में हम बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बने, BSA Full Form, BSA बनने के लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए, BSA के कार्य और भी बहुत कुछ बीएसए से जुडी चीजों के बारे जानेगे

BSA Full Form in Hindi
BSA का फुल फॉर्म “Basic Shiksha Adhikari” होता है हिंदी में भी इसे बेसिक शिक्षा अधिकारी ही कहते है। यह किसी जिले के शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा पद होता है। जिसकी जिम्मेदारी जिले में शिक्षा व्यवस्था को सही तरिके से संचालित करने का होता है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कौन होता है
जैसा की हमने आपको बताया जिले के शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा पद बेसिक शिक्षा अधिकारी का ही होता है। इस पद पर नियुक्त व्यक्ति पुरे जिले के शिक्षा व्यवस्था को संचालित करता है। जिले में जितने में शिक्षा से जुड़े कार्य होते है वह सब कार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी के देखरेख में होता है।
यह अधिकारी जिले में मौजूद सभी स्कूलों का निरिक्षण करता है और उनकी जाँच भी करता है, जाँच करने के बाद किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूल प्रशासन के विरुद्ध कार्यवाही भी कर सकता है।
यदि जाँच के बाद कोई अध्यापक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक दोषी पाए जाते है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी उनके खिलाफ दंड का निर्धारण भी कर सकता है और संबंधित कर्मचारी के वेतन में कटौती या निलंबन भी कर सकता है। इसके अलावा जिले में संविदा पर भर्ती की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा ही किया जाता है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी(BSA) के ऊपर कई सारी जिम्मेदारियां होती है। अपने जिले में पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, उनके लिए पढ़ाई की समाग्री की व्यवस्था करने जैसे कई सारे चीजों को जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऊपर होती है।
BSA बनने के लिए योग्यता
बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के उम्मीदवार के पास कुछ योग्यताओ का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –
- बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए उम्मदीवार का ग्रेजुएशन किया हुआ होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
बीएसए अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग (ST/SC, OBC) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने
बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए हर साल राज्य लोक सेवा आयोग अधिसूचना जारी करता है यदि आपने यह अधिकारी बनने की योग्यता है तो आप इस पद के लिए अपना आवेदन कर सकते है।
बीएसए बनने के लिए आपको राज्य लोग सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमे से पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार यानि इंटरव्यू का होता है।
जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाता है उनसे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन मांगे जाते है। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को साक्षात्कार (interview) के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार में बड़े बड़े अधिकारियो के द्वारा आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है। इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और सक्षात्कार में आये अंको के हिस्सा से एक मेरिट सूचि जारी किया जाता है, मेरिट सूचि के आधार पर उम्मीदवारों को इस पद में नियुक्त किया जाता है।
BSA के कार्य और अधिकार
- अपने जिले में कार्य कर रहे कर्मचारियों जैसे शिक्षक, अध्यापक, प्रधानाध्यापक आदि को अवकाश प्रदान करना।
- सभी प्राथमिक और हाई स्कूल पर अपना नियंत्रण रखना
- जिले में बेसिक शिक्षा निति का ब्यौरा रखना।
- जिले में मौजूद स्कूल विद्यालयों का निरिक्षण करना और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करना।
- अपने अधीनस्थ कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेतन वितरण को स्वीकृति प्रदान करना।
BSA का वेतन
एक बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन 30,000 के आस पास होता है इसके अलावा हर महीने ग्रेड पे भी मिलता है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई है। इस आर्टिकल में हमने Basic Shiksha Adhikari Kaise Bane, BSA full form, बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा तथा बीएसए के कार्य और वेतन के बारे में बताया है। यदि आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हो तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये।
BSA Adhikari ke liye syllabus kya hota h