दोस्तों अगर आपके अंदर एक्टिंग करने की कला है तो आप आसानी से Actor बन सकते है और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकते है। हालाँकि एक्टर बनना आसान नहीं है लेकिन अगर आप पूरी लगन के साथ मेहनत करेंगे तो आपको एक्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता। फिल्मी दुनिया बहुत बड़ी है जिसमे कई सारे लोगो ने अपनी कला का प्रदर्शन करके दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है साथ ही खूब सारा पैसा भी कमाया है, बस यही चीजों को देखते हुए हर कोई इसकी तरफ आकर्षित होता है और एक्टर बनने का सपना संजोने लगते है और सोचने लगते है कि Actor Kaise Bane?
Bollywood में Actor बनने की रूचि हर उम्र के लोगो को होती है एक बार एक्टर बन जाने के बाद दुनिया में अलग पहचान बन जाती है साथ ही काफी सारा पैसा भी कमा सकते है। लेकिन एक्टर बनने के लिए कई सारे बातो पर ध्यान देना पड़ता है।
Bollywood Actor बनना मुश्किल नहीं है यह सब कुछ आपके मेहनत पर निर्भर करता है यदि आप अच्छे से एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करते है तो आप बहुत जल्द ही अच्छे एक्टर बन सकते है। इस आर्टिकल में मैं आपको Actor बनने के लिए क्या करना चाहिए तथा Actor बनने के लिए कुछ Tips Hindi me बताऊंगा ताकि आपको अभिनेता या अभिनेत्री बनने के मदद मिल सके।
बॉलीवुड एक्टर कैसे बने (Actor Kaise Bane)
Bollywood Actor बनने के लिए आपको कई सारी बातों पर ध्यान देना पड़ताहै। इसके लिए हम आपको नीचे कुछ तरीके बताने वाले है उसे ध्यान से पढ़े
1. माइंड सेट बनाएं
एक्टर बनने के लिए सबसे पहले अपना माइंडसेट बनाए यानि आप पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको एक एक्टर क्यों बनना है। यदि एक्टिंग आप शौक के लिए करना चाहते है तो आप इंटरनेट में उपलब्ध वीडियो देखकर भी घर पर ही एक्टिंग सीख सकते है।
लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल अभिनेता बनना चाहते है और बॉलीवुड के फिल्म पर बतौर अभिनेता या अभिनेत्री बनकर काम करना चाहते है तो आपको उसके लिए किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल को ज्वाइन करना होगा ताकि आप अच्छे से एक्टिंग सीख सके।
एक सफल अभिनेता/अभिनेत्री बनने के लिए आपको काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है। एक्टर बनने के लिए आपको बार बार ऑडिशन देते रहना पड़ता है।
यदि आप बॉलीवुड के नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज अभिनेता बनना चाहते है और अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है तो लगातार मेहनत करते रहना पड़ेगा। आपको अपने माइंडसेट को कभी न हार मानने जैसा तैयार करना होगा।
2. ज्यादा से ज्यादा फिल्मे देखे
अगर आप एक्टर बनने की चाहत रखते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा फिल्मे देखने होंगे। यदि कोई एक्टर आपका पसंदीदा है तो आप उस एक्टर की फिल्मे देखे और सीखे की वह किस तरह से एक्टिंग करते है।
आप अपने पसंदीदा एक्टर के हर एक चीजों जैसे इमोशन, बात करने का तरीका, स्टाइल, डायलॉग बोलने का तरीका आदि चीजों पर विशेष ध्यान दे। साथ ही आपको टाइमिंग पर भी ध्यान देना है कि एक्टर किस परिस्थिति में कैसे एक्टिंग करता है।
3. एक्टिंग स्कूल जॉइन करे
देश के बड़े बड़े शहरो में कई सारे एक्टिंग स्कूल है जहाँ अच्छे से एक्टिंग सिखाई जाती है यदि आप बिलकुल नए नए है या फिर आपको थोड़ी बहुत एक्टिंग आती है फिर भी अपने एक्टिंग को निखारने के लिए एक्टिंग स्कूल को ज्वाइन जरूर करे।
फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए अच्छी एक्टिंग का आना बहुत जरुरी है इसके साथ की खुद को किसी भी किरदार में ढालने की कला भी आपको अच्छे से सीखना होगा। आपने कई सारे एक्टर को देखा होगा जो किसी दूसरे के किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत करते है और उस किरदार में अच्छी तरह से ढल भी जाते है।
- सिद्धार्थ मल्होत्रा में शेरशाह फिल्म में आर्मी के शहीद ऑफिसर विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था
- ऋतिक रौशन ने सुपर 30 फिल्म में बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक आंनद कुमार का किरदार निभाने के लिए उनकी तरह बात करना सीखा।
- आमिर खान ने दंगल फिल्म के लिए कुश्ती सीखी और अपना वजन भी बढ़ाया था।
यदि आप भी अच्छे से किसी किरदार के ढलना सीखना चाहते है तो आपको कुछ नियम बनाना पड़ेगा जैसे – यदि बुजुर्ग के किरदार में ढलना है तो कुछ दिनों तक उसी किरदार की प्रैक्टिस करे, यदि एक शराबी का किरदार करना है तो कुछ दिन तक शराबी की एक्टिंग करे। ऐसे ही आपको जिस भी किरदार में ढलना सीखना है उसका आप 2 – 4 तक नियम बनाकर प्रैक्टिस करे
किरदार में ढलने का मतलब है कि आप जिस भी किरदार की एक्टिंग कर रहे है हूबहू आपको उस किरदार के जैसा चेहरे में हाव भाव रखना है और उसी की तरह बात भी करना होता है। ये सब एक्टिंग की स्किल किसी टीवी सीरियल या फिल्म में काम करने के लिए बहुत ज्यादा काम आएंगे। आज से समय में एक्टिंग स्कूलों में बड़े बड़े एक्टर, प्रोडूसर, डायरेक्टर आकर आपका मार्गदर्शन भी करते है।
4. Theater Join करे
यदि आपके पास एक्टिंग स्कूल जाने के लिए पैसे नहीं है तो आप थिएटर जॉइन कर सकते है। यहाँ आपको एक्टिंग तो सिखाया जाता है साथ ही छोटे पर्दो पर काम करने का मौका भी मिलता है। यदि कम खर्च में अच्छी एक्टिंग सीखना चाहते है तो आपके लिए थिएटर जॉइन करना अच्छा विकप्ल होगा।
कई लोग सोचते है कि थिएटर जॉइन करना बेकार है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है बॉलीवुड में कई सारे दिग्गज अभिनेता/अभिनेत्री जैसे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, कंगना रनौत आदि है जिन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत थिएटर से की है और आज वो एक सुपरस्टार बन गए है।
5. सोशल मीडिया में अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन करे
आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है ऐसे में लोगो तक अपनी कला को पहुंचाने के लिए सबसे अच्छा साधन सोशल मीडिया है। आप youtube में फ्री में चैनल बनाकर अपना टैलेंट लोगो तक पहुँचा सकते है। इसके अलावा आप अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम में भी अकाउंट बनाकर लोगो को अपनी एक्टिंग दिखा सकते है।
आज के वक्त में एक्टर बनने को लेकर कॉम्पिटिशन बढ़ते जा है इसलिए यदि आप यूट्यूब के जरिये फेमस हो जाएंगे तो हो सकता है आने वाले समय में कोई डायरेक्टर या प्रोडक्टर अपने फिल्म में मौका दे दे। अधिकतर बार ऐसा हुआ है कि जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस हो जाते है उन्हें किसी टीवी सीरियल या फिल्म में काम करने का मौका जल्दी मिल जाता है।
आप यूट्यूब Short और Reel भी बना सकते है इसे बनाने के लिए आपको कोई अच्छा कैमरा नहीं लेना पड़ेगा आप अपने मोबाइल से ही Short बना सकते है।
6. घर में एक्टिंग की प्रैक्टिस करे
कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी क्षेत्र से हो रातो रात सफल नहीं होता उसके लिए काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है अगर एक्टर बनना है तो आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा और अपनी एक्टिंग स्किल को निखारना होगा। अपनी एक्टिंग स्किल को निखारने के लिए हर समय प्रैक्टिस करते रहना होगा।
आप अपने घर पर अपने भाई बहन या दोस्तों के साथ मिलकर किसी फिल्म के Scene को दोबारा रिक्रिएट कर सकते सकते है और जब भी आप ऐसा करे उसे अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग जरूर करे ताकि आप उस वीडियो के जरिये यह पता लगा सके की आपके कहाँ कहाँ पर क्या गलती की है और अपने एक्टिंग में कहाँ पर सुधार करने की जरूरत है।
अपना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के लिए आइये के सामने भी प्रैक्टिस कर सकते है आप किसी फिल्म के Scene को आईने के सामने करे और डायलॉग को आँखों में आँखे डाल कर बोलने का प्रयास करे ऐसा करने से आपके अंदर कॉन्फिडेंस आने लगेगा।
7. एक्टिंग से जुड़ी किताबे पढ़े
एक्टिंग से जुड़ी किताबे आपको ऑनलाइन मिल जायेगी जिसमे आपको एक्टर कैसे बने, एक्टिंग में अपना करियर कैसे बनाये, फिल्म दुनिया में प्रवेश कैसे ले आदि के बारे में विस्तार से बताया जाता है। एक्टिंग से जुड़ी जितनी भी किताबे होती है उनको किसी फिल्म डायरेक्टर, प्रोफेशनल एक्टर ने लिखा होता है जिसमे उन्होंने अपने जीवन का सारा अनुभव शेयर किया होता है।
8. पर्सनालिटी पर ध्यान दे
चाहे आप मॉडलिंग करे, किसी टीवी सीरियल या फिल्म में काम करे आपका लुक और पर्सनालिटी बहुत ज्यादा मायने रखती है। अगर आपकी पर्सनालिटी अच्छी नहीं होगी तो आपको फिल्म या सीरियल में काम मिलने में काफी ज्यादा परेशानी होगी। अपनी पर्सनालिटी को अच्छा रखने के लिए आप Gym भी जॉइन कर सकते है साथ ही आप योगा भी कर सकते है आप जितना हो सके अपने आप को फिट रखे।
9. मॉडलिंग करना शुरू करे
कई सारे एक्टर है जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है उसके बाद धीरे धीरे मॉडलिंग करते करते फिल्मो में आए है। इसलिए आप भी किसी मॉडलिंग कॉम्पीशन में भाग ले जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के नजर में आएंगे।
अगर आप मॉडलिंग कॉम्पिटिशन जीत जाते है तो किसी टीवी सीरियल या फिल्म में काम मिलने के चांस बढ़ जाएगा. बड़े बड़े शहरों में कई सारे Advertising और Fashion एजेंसी है जिसके लिए आप मॉडलिंग कर सकते है अगर उनको आपका परफॉरमेंस पसंद आता है तो वो आपको TV ad करने का मौका भी दे सकते है।
10. किसी भी प्रोजेक्ट से मना न करे
अक्सर देखा गया है जो लोग एक्टर बनने की चाहत रखते है, वे छोटे रोल करने से मना कर देते है जो उनकी सबसे बड़ी गलती साबित होती है। आप ऐसा बिलकुल भी न करे शुरुआत में आपको जो भी रोल ऑफर किया जाए आप उसे दिल से करे और उस रोल में अपनी जी जान लगा है, क्या पता आपके इन छोटे छोटे रोल को देखते हुए आपसे कोई इम्प्रेस हो जाए।
दोस्तों आपने कई सारे एक्टर को देखा होगा जो फिल्मो में बहुत छोटे छोटे रोल करते है और वे उस छोटे से रोल से अपनी अलग छाप छोड़ देते है, जो लोगो के दिल में हमेशा के लिए बस जाती है। ऐसे में आपको शुरुआत में जो भी प्रोजेक्ट मिलता है उसे कभी भी हाथ से जाने न दे।
11. ऑडिशन में भाग ले
बॉलीवुड में जितने भी अभिनेता या अभिनेत्री है उन्होंने कभी न कभी ऑडिशन जरूर दिया होगा। हर एक एक्टर की एक्टिंग करियर की शुरुआत ऑडिशन देने से होती है। यदि आप एक्टर बनाना चाहते है तो आपको लगातार ऑडिशन देते रहना पड़ेगा। जैसे जैसे आप ऑडिशन देंगे वैसे वैसे ही आपके एक्टिंग स्किल में सुधार होते जाएगा और आपका कॉन्फिडेंस का स्तर भी बढ़ते जाएगा।
ऑडिशन में आपको एक स्क्रिप्ट दिया जाता है जिसमे आपको किस चीज की एक्टिंग करना है वो पूरा लिखा होता है आपको उस स्क्रिप्ट को पढ़ने के लिए समय भी दिया जाता है। उसके बाद आपको स्क्रिप्ट के मुताबित एक्टिंग करना होता है और ऑडिशन लेने वाले को इम्प्रेस करना होता है।
यदि आपकी एक्टिंग अच्छी होती है तो आपको कुछ दिनों बाद इन्फॉर्म कर दिया जाता है। दोस्तों ऑडिशन के समय सिर्फ आपका नाम और कांटेक्ट नंबर माँगा जाता है इसके अलावा आप कहाँ तक पढ़े लिखे है, आपने कहाँ से एक्टिंग सीखी है, आप एक्टर क्यों बनना चाहते है आदि किसी भी तरह की जानकारी नहीं ली जाती।
एक और बात दोस्तों ऑडिशन के लिए किसी भी तरह के पैसे नहीं लगते अगर कोई आदमी ऑडिशन के नाम पर आपसे पैसे मांगे तो आप उनसे बचकर रहे वो फ्रॉड आदमी होते है। बॉलीवुड में कई सारे ऐसे एक्टर है जिन्हे एक्टर बनने के लिए काफी बार ऑडिशन देना पड़ा है इसलिए आप भी ऑडिशन देते रहे और अपनी एक्टिंग स्किल को इम्प्रूव करते रहे।
अन्य जानकारी-
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Actor बनने से जुड़ी जानकारी दी है साथ की एक्टर बनने के लिए किन बातो पर ध्यान दे उसे भी बताया है। फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए आपको शुरुआत में किसी टीवी सीरियल या किसी Advertise एजेंसी के साथ काम करना होगा। अगर आपको एक सफल एक्टर बनना है तो अपनी एक्टिंग स्किल पर अधिक ध्यान देना होगा। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे