इस लेख के माध्यम से मैं आपको Cricketer Kaise Bane के बारे में अच्छे से बताने वाला हूँ। बात की जाए भारत देश कि तो यहाँ क्रिकेट काफी ज्यादा लोकप्रिय है और यहाँ के लोगो को क्रिकेट खेलना भी बहुत ज्यादा पसंद है। ऐसे में कई सारे युवा है जो अपना भविष्य क्रिकेट में बनाना चाहते है लेकिन उन्हें सही से जानकारी ना होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते।
क्रिकेटर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और अच्छे मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती है। देश में बहुत से अच्छे Cricketer है जिन्होंने क्रिकेट के जरिये खूब नाम कमाया है और लोगो के दिलो में अपनी अलग पहचान बनाई है। एम.एस.धोनी को ही देख लीजिए जो क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी है।
एम.एस.धोनी आज जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत परिश्रम किया है और लोगो के दिलो में अपनी अलग जगह बनाई है और आज भारत में उनके करोड़ो चाहने वाले है। अगर आप भी एम.एस.धोनी की तरह ही एक दिग्गज Cricketer बनना चाहते है तो आज से ही लगन के साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दे।
क्रिकेटर कैसे बने? (Cricketer Kaise Bane)
सफल Cricketer बनने के लिए आपको पहले क्रिकेट खेलना अच्छे से सीखना होगा साथ ही आपके अंदर क्रिकेट के प्रति जुनून होना बहुत जरुरी है। हालाँकि क्रिकेट खेलने की कोई उम्र नहीं होती आप किसी भी उम्र के हो क्रिकेट खेल सकते है लेकिन एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए आप जितने कम उम्र में शुरुआत करेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा। अगर आप एक युवा है तो आपके लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता आप जल्द से जल्द कोई क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर लीजिए और अपने क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दीजिये।
अगर आप माता-पिता है और अपने बच्चे को एक सफल Cricketer के रूप में देखना चाहते है तो आपको अपने बच्चे का सात से दस साल के बीच में ही किसी अच्छे क्रिकेट अकादमी में एडमिशन करा देना चाहिए। जिससे आपका बच्चा अच्छे तरिके से क्रिकेट खेलना सीख जाए और भविष्य में एक अच्छा Cricketer बन सके।
Cricketer बनने के लिए क्या करे
Cricketer Banne ke liye Kya Kare? यह सवाल काफी सारे लोगो के मन में होता है हम एक एक करके इससे जुडी महत्वपूर्ण बातो को जानेगे।
- Cricketer बनने के अच्छा मार्गदर्शन बहुत जरुरी होता है इसके लिए आपका एक अच्छे कोच और अच्छा क्रिकेट अकादमी का चयन करना बहुत जरूरी है।
- क्रिकेट के लिए पढ़ाई लिखाई जरुरी नहीं है फिर भी आपको पढ़ाई करते रहना चाहिए। आपको क्रिकेट की ट्रेनिंग और अपनी पढ़ाई में तालमेल बिठाना होगा।
- क्रिकेट में शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है क्युकी क्रिकेट में फिटनेस बहुत महत्व रखता है। ऐसे में आपको इस खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए फिट रहना होगा।
- अपने खान पान का बहुत ध्यान रखना होगा। खाने में ऐसी चीजों को शामिल करे जो फिट रहने में मदद करे ऐसी चीजों को बिलकुल भी न खाये जिससे आपका मोटापा बढे।
- इस खेल में धैर्य रखना बहुत जरूरी है अगर आपका शुरू में सिलेक्शन नहीं हुआ फिर भी धैर्य के साथ लगातार ट्रेनिंग करते रहे कभी न कभी आपका सेलेशन जरूर होगा।
- ट्रेनिंग में अच्छे से ध्यान दे जिससे आप जल्दी से क्रिकेट सीख पाए और क्रिकेट के प्रति जुनून रखे जिससे आप एक सफल Cricketer बन सके
Cricketer बनने की सही उम्र
वैसे तो Cricketer बनने की कोई उम्र नहीं है आप किसी भी उम्र के हो एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते है लेकिन अगर आप 18 साल से कम उम्र में क्रिकेट की शुरुआत करते है और अच्छा क्रिकेट खेलना सीख जाते है तो आपका क्रिकेटर बनने का चांस बाकि लोगो की अपेक्षा बढ़ जाता है।
यदि आप बच्चे से माता पिता है तो जानकारी के लिए बता दूँ बच्चे को क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करवाने का सबसे सही उम्र 6 से 10 साल के बीच का होता है क्युकी जल्दी शुरुआत करने से आपके बच्चे को ट्रेनिंग के लिए अच्छा खासा समय मिल जाता है।
यदि आपके बच्चे में क्रिकेट के प्रति रूचि है और वो आगे चलकर Cricketer बनना चाहता है तो आपको उसे 8 साल की उम्र में ही Cricket अकादमी में भर्ती कर देना चाहिए जिससे आपका बच्चा कम उम्र में ही क्रिकेट खेलने के सभी गुणों को सीख जाए। ज्यादातर क्रिकेट अकादमी 8 साल के बच्चो को ही प्रवेश देती है क्युकी इस उम्र में बच्चो के पास क्रिकेट सिखने के लिए अच्छा खासा समय होता है। हालाँकि कुछ अकादमी में 18 साल के बच्चो को प्रवेश दे दिया जाता है।
Cricketer बनने की शुरुआत कब करे ?
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो अभी से ही Cricketer बनने की ट्रेनिंग शुरू कर देना चाहिए। अगर उम्र 18 से अधिक है तो आपको क्रिकेटर बनने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। क्रिकेट की ट्रेनिंग ऐसी ट्रेनिंग नहीं है जिसे आप कुछ समय करके छोड़ देंगे। क्रिकेट की ट्रेनिंग ऐसी ट्रेनिंग है जिसको कई सालो तक जब तक सिलेक्शन नहीं हो जाता तब तक लगन के साथ करना पड़ता है।
एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे क्रिकेट अकादमी का चयन करना होगा जहाँ से आप Cricketer बनने की शुरुआत कर सके। भारत के कई सारे शहरों में अच्छे अच्छे क्रिकेट अकादमी है जिसे आप ज्वाइन कर सकते है।
क्रिकेट अकादमी का चयन कैसे करे?
वैसे तो हमारे देश में बहुत से क्रिकेट अकादमी है इनमे से किसी एक का चयन करना थोड़ा कठिन हो सकता है। क्रिकेट अकादमी का चयन करते समय हमें किन बाते पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए उसके बारे में थोड़ा जान लेते है –
- सबसे पहले आप अकादमी के मुख्य कोच के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले इसके साथ ही यह भी पता कर ले कि कोच ने जिन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी है वो अपने जीवन में कितना सफल हो पाए है।
- हमेसा ऐसे Cricket अकादमी का चयन करे जिसका संबंध Delhi & District Cricket Association (DDCA) से हो। ऐसे क्रिकेट अकादमी को कभी भी ज्वाइन न करे जो DDCA से संबंध न रखता हो।
- कई सारे ऐसे शहर भी है जहा पर क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के नाम पर ठगी की जाती है ऐसे अकादमी से सतर्क रहे।
भारतीय टीम का हिस्सा कैसे बने ?
अधिकतर लोगो के मन में सवाल रहता है कि India टीम में कैसे खेले ? जानकारी के लिए बता दूँ भारतीय टीम में खेलने के लिए एक Cricketer को कई सारे स्तरों से गुजरना होता है। जब आप DDCA से जुड़े किसी क्रिकेट क्लब के द्वारा घरेलु क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर खेलते है तब से ही आपकी Cricketer बनने की जर्नी शुरू होती है।
आपके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए शुरुआत में आपका सिलेक्शन अंडर 15 टीम में होता है यदि अंडर 15 टीम में आप सेलेक्ट नहीं होते तो आपके पास आगे भी बहुत सारे मौके होते है जैसे अंडर 16, 17 और 18 इत्यादि। जब आप इन टीम में सेलेक्ट हो जाते है इसके बाद आपके प्रदर्शन को देखते हुए अंडर 19, रणजी ट्रॉफी, IPL में खेलने का मौका मिलता है फिर धीरे से आप नेशनल टीम में पहुंच जाते है। हालाँकि इस स्तर तक पहुंचना सरल नहीं होता इसके लिए लगातार अच्छा परफॉरमेंस करते रहना पड़ेगा।
Cricket में अच्छा करियर कैसे बनाये
इस लेख में हमने Cricketer कैसे बने के बारे में विस्तार से बताया। अब हम Cricket Me Career Banane Ka Trika के बारे में भी जान लेते है ताकि आप एक अच्छा क्रिकेटर बन सके।
- क्रिकेट को अच्छे से सीखने के लिए अच्छे क्रिकेट अकादमी को चुने जिसका DDCA से संबंध हो।
- अपने करियर के शुरू में जितना हो सके स्टेट और डिस्ट्रिक्ट स्तर के खेलो में लगातार भाग लेते रहे।
- एक बार आपका Under 19 जैसे टीम में सिलेक्शन हो गया तो आपका अच्छा प्रदर्शन नेशनल टीम तक भी ले जा सकता है।
- एक सफल Cricketer बनने के लिए मेहनत करते रहे और लगातार प्रैक्टिस में ध्यान देते रहे।
- अपने सेहत पर भी अच्छे से ध्यान देना जरुरी है ताकि आपके शरीर में फुर्ती बनी रहे।
Conclusion
दोस्तों आप अच्छा प्रदर्शन करके एक कामयाब Cricketer बन सकते है। इस लेख में हमने आपको Cricketer Kaise Bane Hindi Mai अच्छे से बताया है। यदि आप सफल क्रिकेटर बनना चाहते है तो अच्छे क्रिकेट अकादमी को जरूर चुने क्युकी कई बार सुनने में आता है की टीम में चयन के नाम पर ठगी की जाती है ऐसे में इन सब से बचने के लिए DDCA से संबंध रखने वाले अकादमी को ही ज्वाइन करे।
मैं आशा करता है इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर अवश्य करे। ताकि बाकि लोग भी इस बारे में जान सके। लेख को आखिरी तक पढ़ने के लिए धन्यवाद