MTS Full Form : बहुत सारे लोग है जिनको किसी कारण से अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है और वो आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते। ऐसे मे कम पढ़े हुए लोगो के लिए एमटीएस की सरकारी नौकरी अच्छा विकल्प हो सकता है । अगर आपने सिर्फ 10 वी कक्षा तक की पढ़ाई की है और आप एक सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए एमटीएस की नौकरी सबसे अच्छी नौकरी होगी। कई सारे लोग है जो एमटीएस के बारे में सुनते है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण नौकरी हासिल नहीं कर पाते। इस लेख के माध्यम से मैं आपको MTS Full Form, MTS क्या होता है, एमटीएस से जुडी हर तरह की जानकारी देने वाला हूँ।

MTS Full Form in Hindi
वैसे तो एमटीएस के कई सारे फुल फॉर्म होते है लेकिन सबसे ज्यादा जिस फुल फॉर्म का प्रयोग किया जाता है उसके बारे में हम इस लेख में जानेगे।
MTS का फुल फॉर्म ” Multi Tasking Staff (मल्टी टास्किंग स्टाफ)” होता है। हिंदी में इसे मल्टी टास्किंग स्टाफ ही कहते है। एमटीएस को SSC MTS के नाम से भी जाना जाता है जिसका पूरा नाम “Staff Selection Commission Multi Tasking Staff” होता है।
MTS Kya Hai in Hindi
Multi Tasking Staff (MTS) को SSC MTS (गैर तकनिकी परीक्षा ) भी कहा जाता है। इस परीक्षा को Staff Selection Commission (SSC) द्वारा पुरे भारत में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा सरकारी विभागों और सरकारी मंत्रालयों में योग्यता के हिसाब से नौकरी प्रदान किया जाता है।
देखा जाए तो एमटीएस कर्मचारी नौकरशाही का प्रमुख हिस्सा होते है जिनको इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी दफ्तरों में रखा जाता है। इस परीक्षा के जरिये सरकारी दफ्तरों में रिक्त पड़े समूह सी के पदों को भरा जाता है।
MTS के लिए योग्यता (Eligibility)
इस पद पर नौकरी के लिए सरकार द्वारा कुछ आवश्यक योग्यताओ का निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार है-
- उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 वी (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- एमटीएस में आवेदन करने के लिए उमीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- एमटीएस में आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
इसके अलावा आरक्षित वर्ग को उम्मीदवारों को सरकार के तरफ से आयु सीमा में छूट मिलती है जो इस प्रकार है –
- PWD (विकलांग) वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलती है।
- OBC वर्ग वालो को आयु में तीन साल की छूट मिलती है।
- ST/SC वर्ग वालो को आयु में पांच साल की छूट प्रदान की जाती है।
SSC MTS का परीक्षा स्वरूप
एमटीएस की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होती है जिसमे आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। यह पेपर 100 अंको का होता है जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है। PWd वर्ग के उम्मीदवारों को 30 मिनट का अधिक समय दिया जाता है।
जो भी उम्मदीवार पहले पेपर में सफलता पा लेता है उसे दूसरे पेपर में शामिल होना पड़ता है। एमटीएस का दूसरा पेपर वर्णानात्मक होता है जिसमे उम्मदीवारों को निबंध या पत्र लिखना होता है। इस पेपर में अंग्रेजी तथा अन्य भाषा जो संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल है उस भाषा में संक्षिप्त निबंध या पत्र लिखना होता है। यह पेपर 50 अंको का होता है और इस पेपर को हल करने के लिए आधे घंटे का समय दिया जाता है इसके अलावा PWd वर्ग वालो को 45 मिनट का समय मिलता है। MTS का दूसरा पेपर ऑफलाइन होता है।
एमटीएस के दोनों पेपर हो जाने पर कर्मचारी चयन आयोग एक मेरिट सूचि जारी करता है जिन अभ्यर्थी का नाम इस मेरिट सूचि में आता है उसे दिए गए समय में अपना दस्तावेज सत्यापन करना होता है। दस्तावेज सत्यापन हो जाने के बाद सरकारी दफ्तर में नौकरी मिल जाती है।
MTS में कौन सी नौकरी मिलती है?
एमटीएस एक सरकारी नौकरी है जिसमे अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार पद मिलता है एमटीएस में मुख्य रूप से तीन पद होते है इन्ही पदों में उमीदवारो को नौकरी मिलती है। यह पद इस प्रकार है –
- Multi-tasking (Non-technical) Staff
- Group C (गैर-राजपत्रिय )
- गैर-मंत्री पद
Multi-tasking (Non-technical) Staff, Group C (गैर-राजपत्रिय), और गैर-मंत्री पद के अंतर्गत एमटीएस कर्मचारियों को पद के अनुसार कई प्रकार के कार्यो को सौपा जाता है जो इस प्रकार है –
- चौकीदारी या वार्ड ड्यूटी करना
- दफ्तर की साफ़ सफाई करना
- अधिकारियो द्वारा दिए गए कार्यो को करना।
- कार्यालय को खोलना और बंद करना तथा कार्यालय की साफ़ सफाई करना।
- विभाग के जरुरी दस्तावेजों का रखरखाव करना।
- फोटो कॉपी करना और फैक्स करना
- वाहनों की ड्राविंग करना।
- यदि आप आईटीआई या डिप्लोमा धारक है तो उससे जुड़े कार्य भी करने होते है।
- विभाग के अधिकारियो द्वारा दिए गए कामो को करना आदि।
एमटीएस कर्मचारी का वेतन
एमटीएस कर्मचारियों का वेतन 5200 – 20,200 प्रति माह होता है तथा इसके साथ ग्रेड पे 1800 रूपए भी मिलता है।
SSC MTC की तैयारी कैसे करे
वैसे दोस्तों एमटीएस की परीक्षा SSC के बाकि परीक्षाओ से थोड़ा सरल होता है लेकिन आप इसे आसान न समझे क्युकी अगर आप अच्छे से तैयारी नहीं करेंगे तो आपके लिए इस परीक्षा में सफलता पाना कठिन हो सकता है। इस परीक्षा के लिए कुछ बाते मैंने निचे बताया है जो आपके लिए उपयोगी हो सकता है –
- सबसे पहले इसके सिलेबस को अच्छे से पढ़े और उसके अनुसार ही तैयारी करने।
- जिस विषय में आप कमजोर हो उसको ज्यादा समय दे।
- एमटीएस के पिछले वर्षो में आये प्रश्नो को अच्छे से हल करे।
- सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के लिए अखबार और मैगज़ीन पढ़े।
- आप किसी अच्छे कोचिंग में भी जा सकते है।
- PWD Full Form क्या है ?
इसे भी पढ़े – IAS अधिकारी कैसे बने
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने एमटीएस से जुडी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराने प्रयास किया है। इस पोस्ट में मैंने आपको एमटीएस क्या है ?, MTS Full Form, एमटीएस परीक्षा क्या होता है ? एमटीएस परीक्षा के लिए योग्यता क्या है? एमटीएस कर्मचारी का वेतन कितना होता है से जुडी हर तरह की जानकारी दी है। मुझे आशा है हमारे आर्टिकल को पढ़कर एमटीएस के बारे में पता चल गया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करे। धन्यवाद !
Very nice
Bahut bahut dhanyawad sir
You welcome
Very good sir
Thank you sir
Tnq sir.
You welcome
Thanq sir
You welcome
Tnxx sir
Thanks sir
You welcome
Thanks sir 😊
You welcome
Thanx sir
Welcome
Thanks for informasion sir
Sir ji mts or hawaldar ka paper ek hi hota h ya alg alg hota h
Alg alg
Very nice👍
Thankyou so much sir
You welcome