कई सारे लोग है जिनके मन में एक सवाल जरूर रहता है कि पासवर्ड को हिंदी (What is Password in Hindi) में क्या कहते है ? अक्सर यह भी देखा गया है कि जब लोगो से पासवर्ड को हिंदी में क्या बोलते है सवाल किया जाता है तो वो इसका जवाब नहीं दे पाते। दोस्तों आप जानते ही होंगे जब हम कभी भी इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो सबसे पहले हमने User ID और Password माँगा जाता है, इन दोनों के बिना हम ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते। यदि आप भी Password का Hindi Meaning जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े
इस लेख में आपको Password और Current Password का Hindi Meaning बताने वाला हूँ इसके साथ ही Temporary Password क्या होता है के बारे में भी जानकारी देने वाला हूँ।

पासवर्ड का हिंदी मतलब क्या है (Password in Hindi)
पासवर्ड का इस्तेमाल आमतौर पर हम किसी सिस्टम में प्रवेश करने के लिए करते है यानि जब हमे किसी सिस्टम में लॉगिन करना होता है तब हम अपनी पहचान बताने के लिए Password का प्रयोग करते है। पासवर्ड एक गुप्त शब्द होता है, Password का इस्तेमाल हमेसा User-ID के साथ किया जाता है।
Password के कई सारे रूप होते है पासवर्ड मोबाइल नंबर, नाम, विशेष अक्षर आदि हो सकता है और पासवर्ड छोटा या बड़ा भी हो सकता है। किसी भी वेबसाइट, एप्लीकेशन, सिस्टम में प्रवेश करने के लिए User के पहचान के तौर पर पासवर्ड का उपयोग किया जाता है।
पासवर्ड हमेशा उसके यूजर को ही पता होता है पासवर्ड को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए और पासवर्ड को हमेशा मजबूत और सुरक्षित ही बनाना चाहिए।
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
वैसे तो पासवर्ड का हिंदी में कोई अलग से नाम नहीं होता पासवर्ड को हिंदी में पासवर्ड ही कहते है, लेकिन अगर Password शब्द का हिंदी में अर्थ निकाले तो इसका अर्थ अनुमति शब्द या स्वीकृति शब्द निकलता है। पासवर्ड एक गुप्त शब्द होता है जिसके बारे में केवल User को ही पता होता है।
Password कितने प्रकार के होते है ?
पासवर्ड कई भिन्न भिन्न प्रकार के होते है यूजर द्वारा किसी सिस्टम में प्रवेश करने या किसी वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए अलग अलग तरह के पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। पासवर्ड किसी भी रूप जैसे कोई नाम, number, symbol, text या विशेष keyword में हो सकता है, अलग अलग वेबसाइट, एप्लीकेशन यूजर की पहचान करने के लिए अलग अलग प्रकार के पासवर्ड का प्रयोग करता है। अब हम पासवर्ड के कुछ प्रकार को देख लेते है
Retype Password
जब भी आप किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाते है तो वहां पर निचे में एक Retype Password का बॉक्स दिखाई देता है, जिसका मतलब होता है कि आपको पासवर्ड दोबारा से लिखना है ताकि पासवर्ड टाइप करने में कोई गलती न हो।
One-Time Password (OTP)
इस तरह के पासवर्ड आपको हमेशा Message के जरिये ही प्राप्त होता है। इस पासवर्ड का उपयोग केवल एक बार ही कर सकते है और यह पासवर्ड कुछ समय के लिए ही होता है।
Temporary Password
Temporary Password कुछ समय के लिए होता है यह पासवर्ड अस्थायी रूप से रखा जाता है। जिसे एक बार उपयोग कर लेने के बाद बदलना होता है।
पासवर्ड कैसा होना चाहिए
काफी बार आपने सुना होगा कि किसी व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया या चोरी हो गया, अगर अकाउंट हैक होने से बचाना चाहते हो तो पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाये और पासवर्ड को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करे। जब भी किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर लॉगिन करना हो तो पासवर्ड खुद से टाइप करे
इसे भी पढ़े – रिज्यूम बनाने में किन चीजों का ध्यान रखे?
तो दोस्तों अब आप Password का Hindi Meaning जान गए होंगे मैं आशा करता है हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे