आज हम इस पोस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में बैचलर क्या होता है, Bachelor Ka Full Form क्या है अच्छे से जानेंगे , दोस्तों आपने इस शब्द के बारे में काफी बार सुना होगा, यह शब्द उन छात्रों के लिए नया हो जाता है जिसने अभी अभी 12th क्लास पास किया है। क्योंकि जो छात्र 12th क्लास पास किये होते है उन्हें आगे की पढ़ाई के हमेशा Bachelor Course करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे में यदि आपने भी हाल ही में 12वी कक्षा उत्तीर्ण किया है तो आपके लिए बैचलर के बारे में जानकारी होना जरुरी हो जाता है। इस लेख हम आपको बैचलर का मतलब क्या होता है, बैचलर डिग्री में कौन कौन से कोर्स शामिल है आदि के बारे में विस्तार से जानेगे।
Bachelor Ka Full Form
सबसे पहले तो आप जान ले कि Bachelor का कोई भी full form नहीं होता। शिक्षा के क्षेत्र में बैचलर शब्द का प्रयोग हम उन छात्रों के लिए करते है जिसने 12वी के बाद किसी यूनिवर्सिटी से अपनी पहली डिग्री प्रदान की हो।
जब कोई छात्र 12th क्लास पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेता है और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय से अपनी पहली डिग्री प्राप्त करता है तो उस डिग्री को Bachelor Degree कहा जाता है। विश्वविद्यालय से किसी भी कोर्स में पहली डिग्री हासिल करने वाले छात्र के लिए बैचलर शब्द का प्रयोग किया जाता है।
कक्षा 10वी और कक्षा 12वी के मार्कशीट के बाद छात्रों को कॉलेज से कोई भी कोर्स पूरा करने पर विश्वविद्यालय से मिलने वाली डिग्री उनकी पहली डिग्री होती है जिसे Bachelor Degree और हिंदी में स्नातक डिग्री कहते है। यह डिग्री छात्रों को 12वी कक्षा के बाद मिलने वाली उच्च स्तर शिक्षा की पहली डिग्री होती है।
12वी के बाद कॉलेज में जो हम कोर्स करते है उसे बैचलर कोर्स कहा जाता है जैसे कि यदि आप B.Sc करते है तो उसे विज्ञान में बैचलर कोर्स कहाँ जाता है उसी प्रकार यदि आप B.Com करते है उसे कॉमर्स में बैचलर कोर्स कहा जाता है। इसी तरह काफी सारे बैचलर कोर्स है जैसे BBA, LLB, B.E, B.A आदि
Bachelor Ka Matlab Kya Hai
जो छात्र 12वी कक्षा के बाद विश्वविद्यालय द्वारा कराये जाने वाले बैचलर डिग्री कोर्स में से किसी भी एक बैचलर डिग्री कोर्स का चयन करके पढ़ाई करता है उन छात्रों के लिए बैचलर शब्द का प्रयोग किया जाता है। तथा विश्वविद्यालय द्वारा बैचलर कोर्स पूरा करने के बाद जो डिग्री प्रदान की जाती है उसे बैचलर डिग्री कहा जाता है।
Bachelor डिग्री कोर्स तीन, चार और पांच सालो का होता है। साइंस, आर्ट्स, तथा कॉमर्स निकाय के जितने भी बैचलर डिग्री होती है वो सभी तीन सालो की होती है, मेडिकल के क्षेत्र में जो बैचलर डिग्री होती है वो पांच साले की होती है उसी प्रकार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बैचलर डिग्री चार सालो की होती है।
दोस्तों आपने शिक्षा के क्षेत्र में Bachelor शब्द का मतलब जान लिया लेकिन इस शब्द का केवल यही मतलब नहीं होता। अंग्रेजी में इस शब्द के कई सारे मतलब होते है जैसे “ऐसा व्यक्ति जिसने अभी तक शादी नहीं की है उसके लिए भी Bachelor शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। “
Bachelor डिग्री कोर्स में प्रवेश कैसे ले
बैचलर कोर्स में प्रवेश दो तरीकों से मिलता है। पहला सीधी भर्ती यानि आप सीधे कॉलेज में जाकर प्रवेश ले सकते है, वही दूसरा एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से। यदि आप किसी बड़े कॉलेज या सरकारी कॉलेज से कोई कोर्स करना चाहते है तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ेगा, खासकर MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्स को सरकारी कॉलेज से करना चाहते है तो आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छे रैंक हासिल करने होंगे। इसकेअलावा यदि आप IIT, NIT से इंजीनियरिंग करना चाहते है तो भी एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।
वही B.Sc, B.Com जैसे कोर्स को सरकारी कॉलेज से करने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देना पड़ता, इन कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर लिया जाता है। वही प्राइवेट कॉलेज में कोई भी कोर्स करने के लिए आप सीधे एडमिशन ले सकते है।
बैचलर कोर्स करने के बाद करियर
Bachelor Degree स्कूल के बाद पहली उच्च शिक्षा की डिग्री होती है। आज के समय को देखते हुए सभी छात्रों को कम से कम स्नातक तक की पढ़ाई करना जरूरी है क्योंकि जब बात एक अच्छे नौकरी पाने की आती है तो वहाँ पर न्यूनतम योग्यता के रूप में स्नातक माँगा जाता है।
जितने भी ऊंचे पद की नौकरी होती है उन सभी में न्यूनतम योग्यता के रूप में स्नातक माँगा जाता है इसलिए यदि आप किसी अच्छे पद पर रहकर सरकारी नौकरी करना चाहते है तो अपना बैचलर डिग्री कोर्स जरूर पूरा करे।
Bachelor Degree course करने के कई सारे फायदे होते है। जिनके पास बैचलर डिग्री होती है उनको नौकरी मिलने के आसार बढ़ जाते है साथ ही जब नौकरी मिलती है तो सैलरी भी अच्छी होती है। बैचलर डिग्री कोर्स करने के बाद आप चाहे तो उच्च शिक्षा के तरफ भी जा सकते है जिसे मास्टर प्रोग्राम या पोस्ट ग्रेजुएशन कहा जाता है। मास्टर प्रोग्राम में शामिल होकर आप अपने ज्ञान को और ज्यादा बढ़ा सकते है। साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद करियर के अवसर भी बढ़ जाते है।
इसे भी पढ़े
निष्कर्ष
दोस्तों बैचलर यानि स्नातक एक ऐसी उच्च शिक्षा है जिसे हम 12th पूरा करने के बाद कर सकते है। आज के समय में बढ़ते competition को देखते हुए स्नातक करना जरुरी हो जाता है। जब आप कही पर नौकरी के लिए जाते है तो ज्यादातर जगहों में आपसे स्नातक डिग्री माँगा जाता है।
इसके अलावा स्नातक कोर्स कर लेने से रोजगार के अवसर भी बढ़ जाते है इसलिए यदि आप अपना भविष्य अच्छा बनाना चाहते है किसी अच्छे जगह पर अच्छी सैलरी वाली नौकरी करना चाहते है तो अपना स्नातक जरूर पूरा करे
तो दोस्तों अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Bachelor का मतलब क्या होता है। इस लेख में हमने आपको Bachelor से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई है मुझे उम्मीद है हमारे इस लेख Bachelor ka Full Form में बताई गयी जानकारी आपको पसंद आयी होती। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे