BFA Full Form in Hindi – बीएफए कोर्स क्या है पूरी जानकारी

 
12वी कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों के पास कई सारे करियर विकल्प होते है, अब वो उस छात्र पर निर्भर करता है कि उसे आगे चलकर भविष्य में क्या बनना है। लेकिन कई सारे छात्र ऐसे भी होते है जो अपने आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित होते है उनको समझ में नहीं आता 12वी करने के बाद आगे कौन सा कोर्स करे. ऐसे छात्रों के लिए BFA Course एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।
 
दोस्तों यदि आपको कला के क्षेत्र में रूचि है तो आपको इस कोर्स को जरूर करना चाहिए क्योंकि इस कोर्स के बाद आप अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। BFA कोर्स करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है। आज इस लेख में मैं आपको, BFA Full Form, BFA Course क्या होता है?, BFA कोर्स कैसे करे? बीएफए कोर्स करने लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (BFA Course Eligibility), इस कोर्स की फीस कितनी है, BFA कोर्स करने के बाद करियर स्कोप क्या होता है सभी के बारे में विस्तार से जानेगे इसलिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े। 
BFA Full Form in Hindi
 
 

BFA Full Form in Hindi 

BFA का फुल फॉर्म Bachelors in Fine Arts होता है। इसे कला के क्षेत्र में स्नातक डिग्री भी कहते है। इस कोर्स में कला विषय से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है। 

BFA कोर्स क्या है (BFA Course Details in Hindi)

Bachelors in Fine Arts कला विषय से जुड़ी एक स्नातक डिग्री है। जिसमे कला विषय से जुड़े हर प्रकार के चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक अध्ययन कराया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को Visual Art और Performing Art के बारे में  जानकारी दिया जाता है। 
 
visual art में छात्रों को Photography, Painting, Drawing, Animation, Literature, Sculpture, Craft, Architecture आदि कला विषय से संबंधित जानकारी दी जाती है। वही बात की जाए Performing Art कि तो इसमें छात्रों को Acting, Singing, Dancing, Drama, Theater आदि के बारे में सिखाया जाता है। BFA कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कई सारे कला के क्षेत्र से रूबरू कराया जाता है। इसके साथ ही छात्रों को विभिन्न प्रकार के कला विषय में Specialization करने का मौका भी मिलता है। 
 
दोस्तों अगर आपको पैन्टिन्ग करना पसंद है, सिंगिंग करना पसंद है या एक्टिंग या डांस आदि करना पसंद है तो आप इस कोर्स में भाग लेकर अपमें अंदर के हुनर को अच्छे से तरास सकते है। इस कोर्स की सबसे अच्छी बात इसमें सभी चीजों को प्रैक्टिकल करवाया जाता है। 
 
इस कोर्स में Theoretical विषय को कम पढ़ाया जाता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों के हुनर को तराशना और उनके अंदर छुपे कलाकार को बहार निकल कर एक बड़ा कलाकार बनाना है। इसलिए वर्तमान समय में ज्यादातर लोग पढ़ने से ज्यादा सिखने को महत्व दे रहे है तथा कला और साहित्य के क्षेत्र में Specialization कर रहे है।  
 
आज के समय में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ते जा रही है उसे देखते हुए BFA Course एक अच्छा करियर विकल्प है। BFA Course का चयन करके आप अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। 
 
दोस्तों आपने BFA Full Form, BFA कोर्स क्या है के बारे में अच्छे से जान लिया। अब हम इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, फीस, बीएफए कोर्स की समय अवधि के बारे में भी जान लेते है। 

BFA कोर्स की समय अवधि 

BFA कोर्स 3 और 4 साल का होता है किसी किसी कॉलेज में इस कोर्स को 3 साल में complete करा दिया जाता है वही किसी किसी कॉलेज में इस कोर्स को 4 साल में पूरा कराया जाता है। इसलिए इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले इसके बारे में जरूर पता कर ले। 

बीएफए कोर्स की योग्यता (BFA Course Eligibility)

कला के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए बीएफए कोर्स होता है और इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्रों के पास कुछ जरुरी योग्यता का होना अनिवार्य है। Bachelors in Fine Arts (BFA) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण करना होगा। 
 

बीएफए (BFA) कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया 

BFA कोर्स में प्रवेश दो तरीके से मिलता है पहला मेरिट के आधार पर और दूसरा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से। देश के ज्यादातर कॉलेज में इस कोर्स में प्रवेश आपके 12वी कक्षा में आये अंको के आधार पर दे दिया जाता है। वही कुछ कॉलेज इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करवाते है। 

बीएफए (BFA) कोर्स फीस 

BFA कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग अलग होती है। बीएफएस कोर्स की फीस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है यानि जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की रैंकिंग अच्छी होगी वहाँ  इस कोर्स की फीस भी ज्यादा होगी। 
 
बीएफए कोर्स की औसत फीस 30,000 से लेकर 3 लाख तक होती है यानि अगर आप इस कोर्स को करने के इच्छुक है तो आपको 30,000 से लेकर 3 लाख तक फीस लग सकती है। 

BFA Course के लिए जरुरी स्किल्स (Skills Required)

कला क्षेत्र से जुड़े BFA कोर्स को करने के लिए छात्रों के अंदर कला के प्रति रूचि के साथ साथ किसी   एक कला विषय का हुनर होना बहुत जरुरी है जिसे वो इस कोर्स के माध्यम से निखारना चाहता हो और अपने करियर में ऊंचाइयों तक जाना चाहता है। इसलिए इस कोर्स को ऐसे छात्रों को करना चाहिए जिसमे पहले से निम्नलिखित हुनर है –
  • Communication Skills
  • Acting Skill
  • Writing Skills 
  • Visualisation
  • Performing
  • Artistic Skills
  • Singing
  • Dancing
  • Panting
  • Creative and imaginative 
  • Drawing Skills
यदि आपके अंदर इसमें से किसी भी प्रकार का हुनर है या इससे जुड़ा कोई और अलग हुनर है, तो आप अपने कला को और ज्यादा निखारने के लिए इस कोर्स को चुन सकते है। BFA कोर्स में छात्रों को अपने हुनर को आजमाने का मौका दिया जाता है। 

बीएफए कोर्स कैसे करे

कला के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए BFA Course करना होता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया इस कोर्स में प्रवेश मेरिट यानि 12वी में आए अंको के आधार पर और प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। 
 
यदि आप अभी 12वी कक्षा में है और अभी से सोच लिया है कि मुझे आगे चलकर कला में अपना करियर बनाना है तो आप 12वी में अच्छे से पढ़ाई करे और अधिक से अधिक अंक लाए। क्योंकि आप जितना ज्यादा अंक लाएंगे उतना आपके लिए बेहतर होगा और BFA Course में प्रवेश भी आसानी से हो जायेगा। 
 
लेकिन अगर आप 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है और आपने 50% से भी कम अंक हासिल किए है। तो अभी से इसकी प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट जाए। 
 
इसके अलावा यदि आप भारत के सबसे अच्छे कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते है तो उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करना होगा तभी आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले पाएगा। 
 

BFA कोर्स के Subject

Bachelors in Fine Arts मे कई सारे विषय होते है। आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी विषय को चुन सकते है और उसमे अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है। BFA कोर्स के विषय इस प्रकार है –
  • Music 
  • Theatre
  • Drama
  • Dance
  • Pottery
  • Sculpture
  • Painting
  • Applied Arts
  • Plastic Arts
  • Digital Arts
  • Calligraphy
  • Textile Design
  • Cartooning
  • Illustration
  • Photography
  • Graphing Designing and Printmaking

BFA Course के लिए बेस्ट कॉलेज 

वर्तमान समय में देश के Education system में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास भी हो रहा है। आज के समय में देश के काफी सारे कॉलेज के द्वारा BFA कोर्स को करवाया जाता है। लेकिन मैं आपको भारत के Top कॉलेज का नाम बताऊँगा जो BFA Course करने के सबसे अच्छा है। 
  • Amity University, Lucknow 
  • Panjab University 
  • NIMS University, Jaipur
  • Lovely Professional University
  • Lucknow University
  • Atal Bihari Vajpayee Hindi University, Bhopal
  • Chandigarh University 
  • Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth 
  • Chhatrapati Shahu ji Maharaj University, Kanpur
  • Dr Babasahab Ambedkar Marathwada University, Aurangabad
  • Patna University 

बीएफए कोर्स में करियर स्कोप 

BFA Course करने के बाद छात्रों के पास कई सारे करियर विकल्प खुल जाते है। कला का क्षेत्र बहुत विशाल है इस क्षेत्र में नौकरी की कमी नहीं है। इस कोर्स को करने के बाद ज्यादातर छात्र Self Employee बनना पसंद करते है। लेकिन यदि आप नौकरी करना चाहते है तो आप निम्न पदों पर नौकरी पा सकते है –
  • Graphic Designer
  • Art Conservator
  • Multimedia Master
  • Cartoonist 
  • Art Director
  • Art Teacher
  • Script Writer
  • Animator
  • Musician
  • Visual Artist
  • Photographer
  • Fine Artist
  • Actor
  • Painter etc
यदि आपको एक बहुत बड़ा कलाकार बनना है तो यह कोर्स आपके लिए करियर की पहली सीढ़ी होगी। इस कोर्स को करने के बाद आप अपने क्षेत्र में Professional बन जाते है। बात की जाए कमाई कि तो आपको बता दूँ कला के क्षेत्र में कमाई का कोई दायरा तय नहीं होता, आप अपने हुनर के दम पर जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते है। 
इसे भी पढ़े
Conclusion
तो दोस्तों अब आप अच्छे से BFA कोर्स के बारे में जान गए होंगे इस लेख में हमने आपको BFA कोर्स से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आसान भाषा में बताने की कोशिश की है। इसमें हमने BFA Full Form, BFA कोर्स क्या है कैसे करे?, BFA करने के लिए योगयता, बीएफए कोर्स की फीस आदि के बारे में विस्तार से बताया है। मुझे आशा है हमारे द्वारा इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको हमारे पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़ा किसी तरह का सुझाव या सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a Comment