इस लेख में मैं आपको BMLT Full Form in hindi, BMLT Course क्या है ?, बीएमएलटी कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होती है, इसके करने में कितना खर्चा आता है, इस कोर्स के बाद वेतन कितना मिलता है, BMLT के बाद करियर स्कोप क्या है के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूँ इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको अच्छे से इस BMLT कोर्स के बारे में जानकारी हो सके।
वर्तमान समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी ज्यादा नौकरी की मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में कई सारे छात्र है जो अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते है। लेकिन मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना आसान नहीं होता है क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ डॉक्टर बनने में अधिक खर्चा भी आता है जो हर किसी के बस में नहीं होता। लेकिन डॉक्टर के अलावा भी मेडिकल क्षेत्र में ऐसे कई सारे कोर्स है जिसे करके आप अपना करियर बना सकते है। ऐसे ही एक कोर्स BMLT है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बताने वाले है।
BMLT का फुल फॉर्म क्या है
BMLT का फुल फॉर्म “Bachelor of Medical Laboratory Technology” होता है। यह चिकित्सा के क्षेत्र में एक पैरामेडिकल कोर्स है।
BMLT कोर्स क्या है ( BMLT Course Details in Hindi )
BMLT एक पैरामेडिकल बैचलर कोर्स है। जिसको करने में 3 साल का समय लगता है साथ ही 6 महीने का इंटर्नशिप भी करना होता है। इस कोर्स में छात्रों को Laboratory (प्रयोगशाला) से संबंधित हर तरह की जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही छात्रों को लैब टेक्नीशियन बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप हेल्थ सेक्टर में लैब टेक्नीशियन के तोर पर पैथोलॉजी सेंटर या डायग्नोस्टिक सेंटर में आसानी से नौकरी कर सकते है।
लैब टेक्नीशियन का काम खून, थूक, यूरिन आदि शरीर के तरल पदार्थ को जाँच करके बीमारी का पता लगाना होता है। आपने देखा होगा जब आप डॉक्टर के पास जाते है तो कभी कभी डॉक्टर आपको खून की जाँच, यूरिन जाँच आदि करवाने के लिए कहते है।
तब आप एक डायग्नोस्टिक लैब या पैथोलॉजी सेंटर में जाँच करवाने जाते है जहाँ आपके खून का सैंपल लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया जाता है जिस रिपोर्ट को आप डॉक्टर को दिखते है और उस रिपोर्ट के हिसाब से डॉक्टर आपका उपचार करते है।
यहाँ पर जो व्यक्ति खून का सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट तैयार करता है वो ऐसे ही लैब टेक्नीशियन नहीं बन जाता, उसे लैब टेक्नीशियन बनने के लिए BMLT कोर्स करना होता है। और जो व्यक्ति BMLT कोर्स करते है वही एक लैब टेक्नीशियन कहलाते है।
इसलिए यदि आप भी स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए BMLT Course का अच्छा करियर विकल्प होगा। क्योंकि ये ऐसा पैरामेडिकल कोर्स है जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में काफी ज्यादा मददगार साबित होगा।
अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि BMLT कोर्स क्या होता है। अब हम इस कोर्स को करने के लिए योग्यता के बारे में जानेगे।
BMLT कोर्स की योग्यता (Eligibility)
BMLT कोर्स करने के लिए छात्रों के पास कुछ जरुरी योग्यता का होना आवश्यक है। जो छात्र BMLT कोर्स करने के इच्छुक है उनका 12वी कक्षा बायोलॉजी विषय से न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
याद रहे इस कोर्स को सिर्फ वही छात्र कर सकते है जिन्होंने 12वी बायोलॉजी विषय लेकर उत्तीर्ण किया हो। गणित, कॉमर्स और आर्ट के छात्र इस कोर्स को नहीं कर सकते।
बात की जाये Age Limit की, तो इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा इस कोर्स की कोई अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है।
BMLT Course Fees
BMLT कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग अलग होती है। इस कोर्स की औसत फीस 20,000 से 2 लाख प्रति वर्ष होती है। यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो बहुत कम फीस देनी पड़ेगी।
BMLT कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया
BMLT कोर्स में प्रवेश तीन तरह से मिलता है पहला मेरिट के आधार पर और दूसरा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से और तीसरा डायरेक्ट एडमिशन।
मेरिट के आधार पर एडमिशन
कई कॉलेज में इस कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर (12वी में आए प्रतिशत के आधार पर) दिया जाता है। जो छात्र इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है उनसे सबसे पहले एडमिशन फॉर्म भरवाया जाता है, फॉर्म ऑफ ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से भर सकते है। फॉर्म भरने के बाद कॉलेज में Counselling की जाती है। काउंसलिंग करने के बाद मेरिट सूची जारी किया जाता है जिन छात्रों का नाम मेरिट सूची में आता है उन्हें इस कोर्स में एडमिशन दे दिया जाता है।
जिन कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है वहां 12वी में आए अंक काफी ज्यादा महत्व रखता है इसलिए 12वी में अच्छे अंक लाने की पूरी कोशिश करे
डायरेक्ट एडमिशन
ज्यादातर कॉलेज में इस कोर्स में प्रवेश डायरेक्ट मिल जाता है यानि इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको सिर्फ एक फॉर्म भरके फीस जमा करना होता है फिर आपको एडमिशन मिल जाता है।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से
वैसे तो इस कोर्स के लिए राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी प्रकार का Entrance Exam नहीं होता। लेकिन AIIMS और PGIMER जैसे बड़े सरकारी कॉलेज अपने खुद का Entrance Exam करवाते है। इसके प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाते है जो 12वी कक्षा के स्तर के होते है।
BMLT कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा –
- AIIMS Paramedical
- JIPMER Paramedical
- BCECE Paramedical
- PGIMER
- NEET UG
- KEAM
- JNUEE etc.
BMLT के बाद करियर स्कोप
यह बहुत ही अच्छा कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपके पास काफी सारे करियर विकल्प मौजूद होते है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी डायग्नोस्टिक लैब, पैथोलॉजी लैब, नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर, प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन या लैब असिस्टेंट के तौर पर नौकरी पा सकते है।
बीएमएलटी करने के बाद निम्न पदों पर जॉब मिलता है जो इस प्रकार है-
- Medical Lab Technologist
- X-Ray Technician
- MRI Technician
- Pathology Technicians
- Laboratory Supervisor
- QR Manager
- Lab assistant etc.
बीएमएलटी के बाद आगे की पढ़ाई
दोस्तों यदि आप जॉब नहीं करना चाहते है तो आप उच्च शिक्षा के तरफ भी जा सकते है। आप आगे चलकर कई सारे मास्टर कोर्स कर सकते है जो इस प्रकार है –
- Master in Medical Laboratory Technology (MMLT)
- Post Graduate Diploma in Radio-Diagnosis
- M.Sc. Anaesthesia and Operation Theatre Technology
- M.Sc. in Medical Laboratory Technology
- M.Sc. in Medical Imaging Technology
- PGD in Medical Lab Technology
BMLT कोर्स के बाद सैलरी
BMLT कोर्स करने के बाद काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है। आपकी सैलरी पद और काम करने के क्षेत्र पर निर्भर करता है। यानि आप किसी किसी प्राइवेट सेक्टर में काम करते है तो सैलरी थोड़ी कम होती है वही सरकारी क्षेत्र में काम करने पर सैलरी ज्यादा मिलती है।
शुरुआत में आपकी सैलरी थोड़ी कम होगी लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ते जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। इसका औसत सैलरी पैकेज 2 लाख से 6 लाख प्रति वर्ष होता है।
बीएमएलटी कोर्स क्यों करे ?
वर्तमान समय में जिस तरह जटिल से जटिल बीमारी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इसलिए आपके लिए BMLT कोर्स एक अच्छा करियर बन जाता है।
दोस्तों एक तरह से देखा जाए तो लैब टेक्नीशियन डॉक्टरों की काफी ज्यादा मदद करते है। क्योंकि डॉक्टर को जब भी शरीर की परेशानियों के बारे में सटीक जानकारी चाहिए होती है तो डॉक्टर मरीज को क्या क्या जाँच करवाना है लिखकर दे देते है। जिसके बाद एक लैब टेक्नीशियन मरीज का सैंपल लेकर जाँच करते है और एक रिपोर्ट तैयार करते है।
जिससे डॉक्टरों को मरीज का उपचार करने में काफी ज्यादा सहायता मिलती है। इस प्रकार आप एक लैब टेक्नीशियन का स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्व समझ सकते है।
BMLT के लिए Top College
वैसे तो बीएमएलटी कोर्स को करवाने वाले कई सारे कॉलेज मौजूद है लेकिन आपके लिए उनमें से सबसे अच्छे कॉलेज का चयन करना बहुत जरूरी हो जाता है इसलिए आप कॉलेज का चयन करते समय कुछ बातों को अवश्य ध्यान दें। जैसे कॉलेज का एजुकेशन स्टाफ कैसा है, कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्टर कैसा है, कोर्स पूरा हो जाने के बाद कैंपस लगता है कि नहीं।
- AIIMS College (all india)
- Lovely Professional University
- JIPMER College
- Roorkee Institute of Technology
- The Neotia University, Kolkata
- Bundelkhand University, Jhansi, UP
- Haldia Institute of Health Science
- IIMT University, Meerat
- Doon Institute of Medical Sciences (DIMS), Dehradun
- Institute of Paramedical Education, Mumbai
- Angel Wings Nursing Institute, Mumbai
- Delhi Paramedical Management Institute
- Rajiv Gandhi Medical Institute, Delhi
- Mahatma Phule Paramedical College, Bangalore
- KP Paramedical College, Pune
इसके अलावा भी कई सारे अच्छे कॉलेज हैं लेकिन उन सब के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए आप जब भी इस कोर्स को करने की सोचें तो किसी अच्छे कॉलेज से करें।
अन्य जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप अच्छे से BMLT कोर्स के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको BMLT Full Form in Hindi, बीएमएलडी कोर्स क्या है(BMLT Course Details in Hindi), BMLT Course की योग्यता क्या होती है, BMLT की फीस, बीएमएलडी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया, BMTL के बाद करियर स्कोप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।
मुझे उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी यदि आपको हमारे आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें और इस लेख से जुड़े किसी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।