BNYS Full Form – BNYS कोर्स क्या है कैसे करे

आज इस लेख में आपको BNYS full form in Hindi, BNYS कोर्स क्या होता है, इस कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, BNYS कोर्स करने में कितना फीस लगता है, BNYS Course से जुड़े हर तरह की जानकारी दूंगा ताकि आप आसानी से BNYS Doctor के रूप में अपना करियर बना सके। 
 
यदि आप एक नेचुरोपैथी डॉक्टर बनाना चाहते और अपना करियर नेचुरोपैथी और योग के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आपके लिए BNYS कोर्स बहुत अच्छा विकल्प होगा। ऐसे कई सारे बायोलॉजी के छात्र है जो 12वी करने के बाद सोच में पढ़े रहते है कि उनको कौन सा कोर्स करना चाहिए तो वो छात्र BNYS कोर्स के तरफ जा सकते है और अपना करियर BNYS Doctor के रूप में बना सकते है। 
BNYS Full Form in Hindi
 

BNYS Full Form in Hindi 

BNYS का फुल फॉर्म “Bachelor of Naturopathy and Yogic Science” होता है हिंदी में इसे ” प्राकृतिक चिकित्सा और योगिक विज्ञान में स्नातक ” कहते है। 
 

BNYS क्या है (BNYS Course Details in Hindi)

Bachelor of Naturopathy and Yogic Science (BNYS) नेचुरोपैथी और योग का साढ़े 5 साल का कोर्स है जिसमे एक साल का इंटरशिप भी शामिल है। इस कोर्स में आयुर्वेद और योग विज्ञान के कई सारे पहलुओं के बारे में छात्रों को ज्ञान प्रदान किया जाता है। इस कोर्स में नेचुरोपैथी और योग के माध्यम से रोग का इलाज करना सिखाया जाता है। BNYS कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र प्राकृतिक चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, योग प्रशिक्षक, प्राकृतिक चिकित्सा सलाहकार आदि के रूप में अपना करियर बना सकते है। 
 
इसके अलावा BNYS कोर्स करने वाले छात्रों के पास आयुष मंत्रालय, सरकारी हॉस्पिटल, हेल्थकेयर संस्थान, नर्सिंग होम, राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र में प्लेसमेन्ट पाने का भी अवसर होता है। 
 

BNYS Course Qualification (योग्यता)

BNYS कोर्स करने के लिए छात्रों को 12वी बायोलॉजी विषय लेकर 50% अंको के साथ पास करना होगा। सरकारी कॉलेज में इस कोर्स को करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करना होगा। वही प्राइवेट कॉलेज में मेरिट के आधार पर इस कोर्स में एडमिशन मिल जाता है। 

BNYS कोर्स की फीस 

BNYS कोर्स की फीस हर कॉलेज में अलग अलग होती है। प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस  50,000 से लेकर 2 लाख प्रतिवर्ष हो सकता है वही सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस कम होती है। यदि आपको यह कोर्स करना है तो किसी सरकारी कॉलेज से करे ताकि खर्चा कम हो। 

BNYS कोर्स में प्रवेश कैसे ले 

इस कोर्स में आप दो तरीके से प्रवेश पास सकते हैं पहला मेरिट के आधार पर और दूसरा NEET प्रवेश परीक्षा के आधार पर। कई सारे कॉलेज है जहा इस कोर्स में प्रवेश 12वी कक्षा में आए अंको को देखते हुए दे दिया जाता है। इसलिए यदि आप अभी 12वी में पढ़ाई कर रहे है तो परीक्षा में अच्छे अंक   प्राप्त अवश्य करे वही कई सारे कॉलेज ऐसे भी है जहाँ नीट परीक्षा में प्राप्त किये अंक के आधार पर BNYS में प्रवेश दिया जाता है। 
 
दोस्तों अगर आप किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज या सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते है तो 12वी की परीक्षा और नीट परीक्षा में अच्छे अंक जरूर लाये। 

BNYS के बाद करियर 

BNYS कोर्स करने के बाद कई सारे करियर के विकल्प खुल जाते है। इस कोर्स को करने के बाद आप प्राकृतिक चिकित्सक, प्राकृतिक चिकित्सक सलाहकार, योग चिकित्सक, नेचुरोपैथी डॉक्टर बन सकते है। कुछ सालो का अनुभव हासिल करने के बाद आप अपना खुद का प्राकृतिक चिकित्सा क्लिनिक और योग सेंटर भी शुरू कर सकते है। यहाँ तक की आप एक योग प्रशिक्षक बनकर लोगो को योग के बारे में सीखा सकते है। 
 
दोस्तों वर्तमान समय में धीरे धीरे नेचुरोपैथी और योग का महत्व बढ़ते जा रहा है और सरकार भी योग और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा दे रही है इसलिए भविष्य में इस क्षेत्र में करियर के और भी ज्यादा संभावनाएं हो सकती है। 

बीएनवाईएस कोर्स क्यों करे ?

दोस्तों आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए लोगो के बीच प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान का मांग बढ़ते जा रहा है। बीएनवाईएस डॉक्टर न केवल रोग का उपचार करते है बल्कि वे एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी बनते है। इसलिए यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहते है तो आप BNYS कोर्स की तरफ जा सकते है। 
 
अन्य जानकारी 
 
Conclusion 
 
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको BNYS कोर्स से जुड़ी जानकारी प्रदान की है। इस लेख में मैंने आपको BYNS Full Form in hindi, BNYS Kya Hai, बीएनवाईएस कोर्स की योग्यता, BYNS कोर्स की फीस आदि के बारे में विस्तार से बताया है। मुझे उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आप BNYS के बारे में जान गए होंगे। यदि आपको हमारे आर्टिकल की जानकारी पसंद आयी तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़े किसी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। 

Leave a Comment