यदि आप एक डॉक्टर बनना चाहते है लेकिन आप बड़े बड़े मेडिकल कोर्स जैसे MBBS, BMS आदि करने में असमर्थ है तो आप DNYS कोर्स करके भी एक डॉक्टर बन सकते है। DYNS मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ा एक कोर्स है यदि आप योगा और नेचुरोपैथी में अपना करियर बनाना चाहते है तो DYNS कोर्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन उसके लिए आपका इस कोर्स के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है ऐसे में यदि आप DNYS कोर्स के बारे में जानकारी चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े, इस लेख में हम DNYS Course Kya Hai, DNYS Full Form in Hindi क्या होता है के बारे में विस्तार से जानेंगे।
DNYS Full Form in Hindi
DNYS का फुल फॉर्म ” Diploma in Naturopathy and Yoga Sciences ” होता है। हिंदी में इसे प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में डिप्लोमा कहते है।
डीएनवाईएस क्या है (DNYS Course Details in Hindi)
DNYS प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित मेडिकल कोर्स है जो आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस कोर्स में आपको प्राकृतिक तरीके से रोगों का इलाज करना सिखाया जाता है। इसके साथ ही इसमें योग के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान दिया जाता है। यह कोर्स 2 सालो का होता है।
इस कोर्स को आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में कर सकते है आपकी पकड़ जिस भाषा में अच्छी हो उसी भाषा में इस कोर्स को करे. इस कोर्स को पूरा करने के बाद 6 महीने की इंटरशिप करनी पड़ती है जिसमे आपको डॉक्टरों के साथ ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपने खुद का नेचुरोपैथी सेंटर खोलकर नेचुरोपैथी डॉक्टर के रूप में लोगो का इलाज कर सकते है। दोस्तों अभी कुछ सालो से भारत सरकार भी प्राकृतिक चिकित्सा पर जोर दे रही और योग और नेचुरोपैथी को बढ़ावा दे रही है। क्योंकि आपने देखा होगा ऐलोपैथी दवाइयों के कई बार साइड इफेक्ट हो जाते है इसके अलावा ऐलोपैथी के द्वारा इलाज भी बहुत महंगा होता है। वही इसके उलट नेचुरोपैथी बिलकुल सुरक्षित है।
जिस तरह DNYS नेचुरोपैथी और योग में डिप्लोमा कोर्स है उसी प्रकार BNYS नेचुरोपैथी और योग में बैचलर कोर्स है। BNYS के बारे में जानने के लिए हमारा BNYS कोर्स क्या है पोस्ट जरूर पढ़े।
डीएनवाईएस कोर्स की योग्यता (Eligibility)
DNYS कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम में 12वी कक्षा 50% अंक के साथ पास करना होगा। लेकिन कई सारे ऐसे भी कॉलेज है जहा DNYS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बायोलॉजी मांगी जाती है।
DNYS Course Fees
DNYS कोर्स की फीस बाकी मेडिकल कोर्स की फीस से कम होती है। ऐसे लोग जो पर्याप्त पैसे नहीं होने के कारण MBBS, BDS, BAMS जैसे कोर्स नहीं कर पाते उनके लिए यह कोर्स एक अच्छा विकल्प है।
दोस्तों DNYS कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग अलग होती है इस कोर्स की फीस 10,000 से 50,000 प्रतिवर्ष के बीच हो सकती है। लेकिन अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो आपको प्राइवेट इंस्टिट्यूट की अपेक्षा कम फीस लगेगी।
DNYS कोर्स के बाद जॉब
DNYS कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल तथा नेचुरोपैथी स्वास्थ्य सेंटर, योग सेंटर, स्पा सेंटर आदि हेल्थ और फिटनेस से जुड़े संस्थान में नौकरी कर सकते है। इसके अलावा आप किसी प्राइवेट स्कूल या कॉलेज में एक फिटनेस टीचर के रूप में भी काम कर सकते है। DNYS कोर्स करने के बाद आप किसी हॉस्पिटल में एक असिस्टेंट आयुर्वेदिक चिकित्सक या योग एक्सपर्ट से तौर पर भी नौकरी कर सकते है।
यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते तो आप एक प्राकृतिक चिकित्सक, प्राकृतिक चिकित्सक सलाहकार, प्राकृतिक चिकित्सक विशेषज्ञ और भी बहुत कुछ बनना चुन सकते है। या फिर आप अपना आयुर्वेदिक योग ट्रेनिंग सेंटर और प्राकृतिक चिकित्सा सेंटर भी शुरू कर सकते है।
DNYS कोर्स कहाँ से करे ?
वैसे तो इस कोर्स को करवाने वाले काफी सारे कॉलेज है लेकिन आप DNYS कोर्स को करने के लिए ऐसे कॉलेज का चयन करे जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो। कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले जैसे वहां पढ़ाई कैसी होती है, प्रैक्टिकल होता है की नहीं आदि
DNYS कोर्स के लिए अच्छे कॉलेज का चयन करना बहुत जरुरी है। आज के समय में कई सारे योग और नेचुरोपैथी के फर्जी इंस्टिट्यूट है जो इस कोर्स को करवा रहे है जिनके डिप्लोमा की कोई मान्यता नहीं होती।
क्या DNYS कोर्स को ऑनलाइन करना सही होगा ?
DNYS कोर्स को कई सारे संस्थानों में ऑनलाइन भी करवाया जाता है। लेकिन मेरा मानना है कि इस कोर्स को आप ऑनलाइन तरीके से न करके किसी इंस्टिट्यूट से ऑफलाइन करें. क्योंकि यह मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा कोर्स है और आप अच्छे से जानते है कि मेडिकल कोर्स में प्रैक्टिकल कितना जरुरी है।
दोस्तों अगर आप योग और प्राकृतिक चिकित्सा में इंट्रेस्ट रखते है तो आपके लिए यह कोर्स बहुत अच्छा है। सबसे अच्छी बात इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कई सारे जॉब के विकल्प खुल जाते है।
अन्य जानकारी
Conclusion
तो दोस्तों अब आप अच्छे से समय गए होंगे DNYS Course क्या होता है। इस लेख में हमने आपको DNYS Full Form in Hindi क्या है, DNYS कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होती है, यह कोर्स करने के बाद किस प्रकार की नौकरी मिलती है और भी बहुत कुछ DNYS से संबंधित जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़कर आपको DNYS Course के बारे में पता चल गया होगा। यदि इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये।