दोस्तों NATS केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक कौशल ट्रेनिंग स्कीम है जिसके तहत वो बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है ताकि युवाओं में रोजगार के अवसर बढ़ सके। इसलिए आपका NATS के बारे में ज्ञान होना जरुरी हो जाता है। यदि आप इसके बारे में नहीं जानते तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े इस पोस्ट में NATS से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिलेगी। इस लेख में आपको NATS Full Form in Hindi , NATS क्या है?, एनएटीएस में आवेदन कैसे करे, NATS में आवेदन करने की पात्रता क्या है, आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है आदि NATS से जुड़ी पूरी जानकारी दूंगा।
NATS Full Form in Hindi
NATS का फुल फॉर्म “National Apprenticeship Training Scheme” होता है हिंदी में इसे राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना कहते है। तकनीकी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई एक योजना है।
NATS क्या है
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (National Apprenticeship Training Scheme) केंद्र सरकार की एक कौशल ट्रेनिंग स्कीम है। जिसके जरिये अभ्यर्थियों को केंद्रीय, राज्य और निजी संस्थानों की कुछ सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में योग्य होने का अवसर दिया जाता है और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है।
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत नौकरी पाने के लिए जो भी कौशल की जरूरत पड़ती है उन सब की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे अभ्यर्थी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करके अच्छी नौकरी हासिल कर सके।
जिन छात्रों ने इंजीनियरिंग में अपना स्नातक या फिर डिप्लोमा पूरा किया है और वो अपने क्षेत्र में अधिक अनुभव प्राप्त करना चाहते है तो वो छात्र इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है। इस स्कीम में उम्मीदवारों को 1 साल का कौशल प्रशिक्षण और योग्यता की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है, ट्रेनिंग के साथ साथ उम्मीदवारों को वेतन भी दिया जाता है।
इसके अलावा अगर कोई छात्र कंपनी में ट्रेनिंग के दौरान अच्छा काम करता है तो उसे उस कंपनी में स्थायी नौकरी भी हासिल हो जाती है। इस योजना में ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण के साथ साथ छात्रों को कक्षा संबंधित निर्देशों का ज्ञान भी प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य
National Apprenticeship Training Scheme का मुख्य उद्देश्य युवाओं और तकनीकी रूप से शिक्षित लोगो को जरुरी कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस योजना के जरिये केंद्र सरकार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनके लिए रोजगार के अवसर को बढ़ाना चाहती है।
National Apprenticeship Training Scheme की विशेषता
- इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक/डिप्लोमा धारक छात्रों को एक साल का कौशल प्रशिक्षण दे रही है।
- प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को वेतन भी प्रदान किया जाता है।
- छात्रों को कौशल प्रशिक्षण देकर उनके लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना।
- इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं लगती।
- अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि अधिकतम एक साल की होगी
- कई सारे राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कोर सेक्टर कंपनियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा
- ऐसे छात्र जो तकनीकी स्नातक या डिप्लोमा धारक है इस स्कीम में आवेदन कर सकता है।
- अपने कार्य क्षेत्र में आवश्यक कौशल में अधिक अनुभव प्राप्त होगा।
- प्रशिक्षण अवधि के अंत में छात्रों को संबंधित विभाग के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
National Apprenticeship Training Scheme के लिए जरुरी पात्रता
- आवेदन करने वाले का भारत का स्थायी नागरिक होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी को राज्य का स्थायी नागरिक होना चाहिए जहाँ से उसने अपना स्नातक या डिप्लोमा किया हो।
- जो छात्र स्नातक या डिप्लोमा कर रहे है वो भी इस योजना में आवेदन के पात्र है।
- आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले का कोई भी विषय में बैकलॉग नहीं होना चाहिए अर्थात किसी भी विषय में फ़ैल नहीं होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता वर्तमान में बेरोजगार होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को पहले से किसी भी कार्य का अनुभव नहीं होना चाहिए।
- जिसने पहले कभी अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में भाग नहीं लिया है वही इस योजना के पात्र है।
National Apprenticeship Training Scheme Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- पर्सनल मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक में खाता
- राज्य का निवासी होने का सबूत (मूलनिवासी प्रमाण पत्र)
- शिक्षा योग्यता का प्रमाण पत्र जहाँ तक पढ़ाई की है
National Apprenticeship Training Scheme में आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NATS के ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाकर खुद का नामांकन करना होगा। नामांकन करने की प्रक्रिया को निचे हमने अच्छे से बताया है इसलिए आप उसे ध्यान से पढ़े ताकि आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
- सबसे पहले आपको मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल में जाना होगा जिसकी लिंक http://mhrdnats.gov.in/ है।
- आपके सामने एक वेब पेज खुल खुलेगा जिसके दायी (Right Side) तरफ “Enroll” का बटन दिखाई देगा उसमे आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Enroll पर क्लिक करते है आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आपको Eligibility Check, Questionnaire & Guidelines, Enrollment Form, Preview & Confirm जैसे चारो फील्ड को भरकर उसकी पुष्टि करनी होती है।
- लिस्ट में अपना प्रकार चुने।
- अब निचे जो भी कुछ जानकारी पूछी जा रही है वो सभी जानकारी को भरे
- जानकारी भर लेने के बाद “I Have Above Data” पर क्लिक करे
- अब आपसे Email Address माँगा जाएगा, अपना ईमेल ID भरे और send OTP पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके ईमेल ID में एक OTP आएगा उसको भरे
- फिर आपसे कुछ सवाल पूछा जायेगा उसका उत्तर दे।
- इसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा उस फॉर्म को अच्छे से भरे और “Submit” बटन पर क्लिक करे
- फॉर्म Preview करके फाइनल सबमिट करें
- फाइनल सबमिट के बाद आपका राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) में पंजीकरण हो जाएगा।
- अब आप अपने यूजर आईडी या पंजीकृत ईमेल आईडी या अपने मोबाइल नंबर या पासवर्ड का इस्तेमाल करके जब चाहे NATS में लॉगिन कर सकते है।
केंद्र सरकार ने बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की थी। जिससे छात्र इस योजना में आवेदन करके मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करे और अच्छी नौकरी हासिल करे।
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना का लाभ
- इस योजना से छात्रों का कौशल विकास होगा
- छात्रों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ जाएँगे।
- स्थाई रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी
- छात्रों में सॉफ्ट स्किल, नैतिकता आदि का विकास होगा।
- सीखने के साथ साथ कमाने का लाभ
दोस्तों इस पोस्ट में माध्यम से हमने आपको NATS के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। इस लेख में हमने NATS Full Form Hindi, NATS क्या होता है?, NATS में आवेदन कैसे करे, NATS का उद्देश्य, विशेषता और इसके लिए आवश्यक पात्रता और दस्तावेजों के बारे में जाना।
मुझे उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको NATS से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करे और किसी तरह का सवाल हो तो हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
अन्य जानकारी
Esme salary kitani hogi 1 month ki
Isme salary nhi milegi, is scheme ke jariye sirf aapko training di jayege. Training pura ho jane ke bad aapke job ke hisaab se salary hogi