इस लेख में हम GNM Full Form, जीएनएम कोर्स क्या है (GNM Kya Hai), GNM करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, GNM कोर्स करने में फीस कितना लगता है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। छात्रों के पास चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कई सारे कोर्स मौजूद होते है उन कोर्स का चयन सोच समझ का करना चाहिए। क्योंकि चिकित्सा के क्षेत्र में चुने गए कोर्स से ही छात्र का भविष्य तय होता है इसलिए चिकित्सा के क्षेत्र में जो भी बनना चाहते हैं उसी के हिसाब से ही कोर्स का चयन करे। GNM एक कोर्स है जिसमे नर्सिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। यदि आप भविष्य में एक नर्स के रूप में कार्य करना चाहते हैं और मरीजों की देखभाल करना चाहते हैं तो आपके लिए GNM Course एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।
इस कोर्स को महिला हो या पुरुष दोनों कर सकते है लेकिन इस GNM Nursing कोर्स को करने से पहले आपके पास इससे जुड़ी जानकारी का होना बहुत जरुरी है। इस पोस्ट में हम GNM के बारे में विस्तार से जानेंगे।
GNM Full Form in Hindi
GNM का फुल फॉर्म ” General Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी)” होता है। यह साढ़े तीन साल का एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमे नर्सिंग से जुड़ी जानकारी दी जाती है।
GNM क्या है (GNM Course Details in Hindi)
GNM Nursing कोर्स तीन साल और छः महीने का कोर्स है जिसमे इंटर्नशिप भी शामिल है। जीएनएम कोर्स में नर्सिंग से जुड़ी जानकारी दी जाती है इस कोर्स में छात्रों को अस्पताल में मरीजों की देखभाल किस तरह से किया जाता है उसके बारे में सिखाया जाता है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको अस्पताल में मरीजों को सहायता प्रदान करना होता है। यह सहायता डॉक्टर के सलाह पर करनी होती है। इसमें मुख्य रूप से आपको मरीजों को समय में दवाई देना, मरीजों की मरहम पट्टी करना, मरीजों की देखभाल करना और इलाज के वक्त डॉक्टरों को सहायता प्रदान करना आदि कार्य करने होते है।
आप अच्छे से जानते है कोई भी डॉक्टर हर समय मरीज के पास नहीं रह सकता है इसलिए नर्स को मरीजों के देखभाल करने के लिए रखा जाता है। GNM कोर्स को छात्रों को पूरी तरह से नर्सिंग पेशेवर बनने के लिए प्रशिक्षित करने लिए बनाया गया है। इस कोर्स के पहले वर्ष में नर्सिग के बुनियादी बातों के बारे बताया जाता है उसके बाद के 2 वर्षों में नर्सिंग के अनुसंधान की समग्र जानकारी दिया जाता है, इसके बाद 6 महीनों की Internship होती है।
GNM के लिए योग्यता (Eligibility )
GNM कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के पास कुछ जरुरी योग्यता का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –
- GNM कोर्स करने के लिए छात्रों का बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय के साथ न्यूनतम 40% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त आपका अंग्रेजी भाषा में न्यूनतम 40% होना चाहिए।
- जो उम्मीदवार जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
GNM कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)
GNM Nursing कोर्स में प्रवेश दो तरह से मिलता है पहला मेरिट के आधार पर दूसरा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से। भारत में कुछ कॉलेज है जो आपके 12वीं कक्षा में आए अंकों आधार पर सीधे ही जीएनएम कोर्स में प्रवेश दे देते हैं। लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे हैं जहां पर प्रवेश पाने के लिए आपको राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले जीएनएम प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है। ज्यादातर सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ेगा।
प्रत्येक राज्य अपना अलग से जीएनएम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाती है इसके अलावा कई सारे कॉलेज ऐसे भी हैं जो खुद का एग्जाम एग्जाम कंडक्ट करवाती है। GNM कोर्स के लिए कुछ सबसे प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षा का नाम इस प्रकार है –
- AIIMS Nursing Entrance Exam
- BHU Nursing Entrance Exam
- JIPMER Nursing Entrance Exam
- PGIMER Nursing
- MGM CET Nursing
- IGNOU OPENNET
GNM कोर्स का Syllabus क्या है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स में छात्रों को कई सारे विषय के बारे में जानकारी दिया जाता है। जैसा के हमने बताया यह कोर्स 3 साल का होता है, प्रत्येक वर्ष में अलग अलग विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। G.N.M कोर्स का सिलेबस इस प्रकार है –
प्रथम वर्ष (First Year)
- Anatomy and Physiology
- Behaviour Science
- Fundamental of Nursing
- Community Health Nursing – 1
- Enviromental Hygiene
- Health Education and Communication Skill
- Microbiology
- Nutrition
द्वितीय वर्ष (Second Year)
- Medical Surgical Nursing – I
- Medical Surgical Nursing – II
- Mental Health Nursing
- Child Health Nursing
तृतीय वर्ष (Third Year)
- Midwofery
- Gynecological Nursing
- Midwifery and Gynaecological Nursing Practical
- Community Health Nursing
GNM कोर्स की फीस
जीएनएम कोर्स की फीस प्रत्येक कॉलेजों में अलग-अलग होती है अनुमानित फीस की बात की जाए तो इस कोर्स को करने में 60,000 से लेकर 2.5 लाख तक की सालाना फीस लग सकती है। यदि आप जीएनएम कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो वहां इसकी फीस प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा थोड़ी कम लग सकती है।
GNM के बाद करियर
नर्सिंग एक फुल टाइम नौकरी है। नर्सिंग में आवश्यक कौशल और शिक्षा हासिल करने वाले अभ्यार्थी किसी भी अस्पताल, क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग, गैर सरकारी संगठन, नर्सिंग होम, प्राथमिक उपचार केंद्र आदि जगहों पर नौकरी पा सकते हैं या निजी स्वास्थ्य देखभालकर्ता के रूप में कार्य कर सकते हैं जिनका काम बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और मदद करना होता है। जीएनएम (GNM) में करियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न प्रकार से करियर संभावनाए होती है जो इस प्रकार है –
- स्टाफ नर्स
- होम नर्स
- सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- फोरेंसिक नर्स
- मिडवाइफ नर्स
- चाइल्ड नर्स
- क्लिनिक नर्स आदि
GNM एक डिप्लोमा कोर्स है इसलिए आप चाहे तो अपने करियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उन्नत नर्सिंग पाठ्यक्रम की तरफ भी जा सकते हैं आप जीएनएम डिप्लोमा कोर्स करने के बाद बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग आदि उन्नत कोर्स को कर सकते हैं। जीएनएम के बाद जब आप इन कोर्स को करते हैं तो आपके कैरियर में नौकरी के विकल्प कई ज्यादा बढ़ जाते हैं इसके साथ ही आपको बेहतर वेतन भी मिलता है।
GNM के बाद कार्य क्षेत्र
GNM (जीएनएम) करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं जिसके नाम इस प्रकार हैं-
- सरकारी अस्पताल
- प्राइवेट अस्पताल
- एनजीओ
- ओल्ड एज होम
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
- नर्सिंग होम
- क्लीनिक आदि
जीएनएम (GNM) के बाद Salary
जीएनएम कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप प्राइवेट क्षेत्र में 8000 से लेकर 15000 प्रतिमाह का शुरूआती वेतन पा सकते है। वही अगर आपका सरकारी नर्स के रूप में चयन हो जाता है तो यह वेतन 30,000 तक हो सकता है। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ते जाता है वैसे वैसे आपके वेतन में भी वृद्धि होते जाती है। एक अनुभवी नर्स 3.5 लाख से लेकर 8 लाख सालाना कमा सकती है।
GNM नर्स की जिम्मेदारियां
- अस्पताल में मरीजों की देखभाल करना और उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
- ऑपरेशन थिएटर में चिकित्सा सामग्री तैयार करना और डॉक्टरों की सहायता करना
- मरीजों को समय पर दवाई देना, इंजेक्शन लगाना आदि सेवाएं प्रदान करना
इसके अतिरिक्त एक नर्स मरीज और डॉक्टर के बीच कुशल व्यवहार बनने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।
अन्य जानकारी
Conclusion
तो दोस्तों अब आप अच्छे से GNM के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने GNM Full Form in Hindi, जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है (GNM Course Details in Hindi), GNM कैसे करें, GNM की प्रवेश प्रक्रिया, GNM करने के लिए योग्यता, जीएनएम कोर्स की फीस, जीएनएम कोर्स के बाद करियर विकल्प, जीएनएम के बाद वेतन आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया है।
मैं उम्मीद करता हूं हमारा लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। यदि आपको इस इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें और इस पोस्ट से जुड़े किसी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद..