HDU Full Form in Medical – HDU क्या होता है

 
HDU Full Form in Medical : क्या आप जानते है HDU क्या होता है? आपने आईसीयू के बारे में सुना ही होगा जहा ऐसे मरीजों को रखा जाता है जिनकी हालत बहुत गंभीर होती। ऐसा ही एक HDU भी होता है जिसमे मरीजों को इलाज के लिए रखा जाता है। क्युकी यह अस्पताल और Medical के क्षेत्र से जुड़ा है इसलिए आपका इसके बारे में जानकारी रखना जरुरी हो जाता है। आज इस लेख में हम HDU Full Form in Medical, HDU क्या होता है, HDU और ICU में अंतर क्या है के बारे में विस्तार से जानकरी देंगे। 
 
HDU Full Form Medical in Hindi
 

HDU Full Form Medical in Hindi

HDU का फुल फॉर्म “High Dependency Unit” होता है। हिंदी में HDU को उच्च निर्भरता इकाई भी कहते है। 

एचडीयू क्या है (What is HDU in Hindi)

HDU अस्पताल का एक यूनिट होता है जिसे Step-down units (SDUs) और Intermediate केयर यूनिट भी कहते है। High Dependency Unit में मरीजों को जनरल वार्ड से ज्यादा और ICU से कम सेवाएं प्रदान की जाती है। High Dependency Unit में ऐसे मरीजों को रखा जाता है जिनका इलाज जनरल वार्ड में कर पाना मुश्किल होता है। 
 
उदाहरण के लिए एक मरीज जिनको थोड़ी बहुत इलाज की जरूरत है उसे Hospital के जनरल वार्ड में भर्ती किया जाता है और जैसे ही उस मरीज की हालत थोड़ी बिगड़ती है तो उसे अधिक देखभाल के लिए HDU में ले जाया जाता है वही अगर मरीज की हालत गंभीर हो जाती है तो उसे ICU में भर्ती कर दिया जाता है। 
 
ज्यादातर छोटे अस्पताओं में ही HDU यूनिट होता है, बड़े बड़े अस्पतालों में आपको बहुत कम HDU देखने को मिलती है। 

HDU और ICU में क्या अंतर है (Difference between HDU and ICU)

HDU और ICU में ज्यादा फर्क नहीं होता इन दोनों में सिर्फ नर्सिंग सेवा को लेकर अंतर होता है। HDU में एक नर्स दो मरीजों का देखभाल करती है वही ICU में एक नर्स केवल एक मरीज की देखभाल करती है। वही बात की जाएं जनरल वार्ड कि तो वहां एक नर्स एक साथ 15 से 20 मरीजों का देखभाल करती है। 
 
अन्य जानकारी 
 
Conclusion
 
तो दोस्तों, अब आपको HDU के बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी। इस लेख में हमने आपको HDU Full Form Medical in Hindi, HDU क्या होता है, ICU और HDU में फर्क क्या होता है के बारे में अच्छे से जानकारी दिया है। मुझे उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी छोटी सी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी।  

Leave a Comment