इस लेख में हम आपको IELTS Full Form in Hindi, IELTS क्या है, IELTS के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए आदि IELTS से जुड़ी जानकारी देंगे। यदि आप किसी काम से विदेश जाना चाहते है या फिर विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते है, तो उसके लिए अंग्रेजी भाषा का आना बहुत जरुरी है। अंग्रेजी एक विश्व स्तरीय भाषा है जिसे दुनिया में काफी ज्यादा लोगो के द्वारा बोला जाता है। यदि आप विदेश जाकर अपना करियर बनाना चाहते है तो इसके लिए अंग्रेजी को समझना और अच्छे से बोलना आना चाहिए। अगर आपने कभी विदेश जाने का प्रयत्न किया होगा तो आपसे अंग्रेजी भाषा का टेस्ट देने को कहा गया होगा इसी टेस्ट को IELTS कहते है।
IELTS Full Form in Hindi
IELTS का फुल फॉर्म “International English Language Testing System” होता है। हिंदी में इसे अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली कहा जाता है।
IELTS क्या है ?
IELTS दुनिया में सबसे प्रचलित अंग्रेजी भाषा की परीक्षा है, यह अंग्रेजी भाषा की दक्षता को मापने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा है। यह एक ऐसी परीक्षा है जिसके माध्यम से इस बात का पता लगाया जाता है की किसी व्यक्ति को अंग्रेजी भाषा के प्रति कितना ज्ञान है।
कई सारे ऐसे देश है जहाँ पर अंग्रजी मातृभाषा है या अंग्रेजी भाषा का प्रयोग लिखने, बोलने और पढ़ने में करने वाले लोगो की बहुलता है। यदि आप ऐसी किसी देश में जहाँ अंग्रेजी का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है वहां पर काम करने या पढ़ाई करने के लिए जाते है तो उसके लिए आपका अंग्रेजी भाषा का अच्छी तरह आना बहुत जरुरी हो जाता है।
अंग्रेजी में लिए जाने वाले इस IELTS टेस्ट की गिनती इंटरनेशनल टेस्ट की सूची में शामिल है, और इस टेस्ट को देना उन लोगो के लिए बहुत जरुरी है जो किसी ऐसे देश में रहते है जहा अंग्रेजी भाषा का प्रयोग बहुत कम किया जाता है और वहां के लोगो किसी ऐसे देश जाना चाहते है जहाँ अंग्रेजी का प्रयोग अधिक किया जाता है।
व्यक्ति के English भाषा को परखने के लिए कई सारे देश अपने यहाँ काम करने या पढ़ाई करने के लिए IELTS टेस्ट को मांग करते है। UK, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, Ireland देश में जब आप काम करने या पढ़ाई करने जाते है तो उसे लिए आपको IELTS परीक्षा देना जरूर होता है।
जानकारी के लिए बता दू साल 1989 में शुरू हुआ यह टेस्ट को आज भी लिया जाता है। देश के जो भी व्यक्ति विदेश में जाना चाहते है उन्हें IDP : IELTS ऑस्ट्रेलिया के द्वारा आयोजित टेस्ट को उत्तीर्ण करना होता है। इस टेस्ट का मैनेजमेंट ब्रिटिश काउन्सिल, IDP : IELTS ऑस्ट्रेलिया और कैम्ब्रिज असेसमेंट इंग्लिश इंस्टिट्यूट के द्वारा संभाला जाता है।
IELTS उन व्यक्तियों की अंग्रेजी भाषा का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उन देशों में जाकर जॉब या पढ़ाई करना चाहते है जहाँ अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है।
IELTS स्कोर को स्वीकार करने वाले इंस्टिट्यूट
- फिलिप्स
- इंटरनेशनल मॉनिटरी फण्ड
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया
- स्टडी पोर्टल
- हॉवर्ड बिज़नेस स्कूल
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
- कमिशन ऑन ग्रेजुएट ऑफ़ फॉरेन नर्सिंग स्कूल
Australian, British, Canadian, तथा New Zealand के एडुकेशनल इंस्टीटूशन के द्वारा संयुक्त राज्य में 9000 से भी ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों और विश्व के कई सारे संस्थानों के द्वारा IELTS स्कोर को स्वीकार किया जाता है।
IELTS के लिए योग्यता
IELTS के परीक्षा देने लिए आपकी आयु न्यूनतम 16 वर्ष होना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता इंस्टिट्यूट के अनुरूप होती है।
IELTS के प्रकार
यह मुख्यतः दो प्रकार का होता है जिसके नाम इस प्रकार है –
- IELTS Academic Version
- IELTS General Training Version
इसके अतिरिक्त इसके टेस्ट पार्टनर के द्वारा IELTS लाइफ स्किल नाम से भी टेस्ट लिया जाता है।
Academic Version – इस टेस्ट को उन आवेदकों के लिए बनाया गया है जो किसी कोर्स को करने के लिए किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है। इसके अलावा जिन देशों में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है उन देशों में जाने ले लिए यह टेस्ट देना पड़ता है।
General Training Version – यह टेस्ट उन आवेदकों को देना पड़ता है जोगैर शैक्षणिक प्रशिक्षण या घूमने के उद्देश्य से जाना चाहते है। यह टेस्ट उन लोगो के लिए है जो किसी ऐसे देश जाना चाहते है जहा अंग्रेजी सबसे ज्यादा बोला जाता है।
लाइफ स्किल – जो व्यक्ति UK में जाकर हमेशा के लिए बसना चाहते है उनको इस टेस्ट को देना अनिवार्य है। इस टेस्ट को देकर आपको अपने अंग्रेजी भाषा के प्रति ज्ञान को साबित करना होता है कि आप अंग्रेजी भाषा बहुत अच्छे से बोल लेते है और अंग्रेजी सुनने की क्षमता बहुत अच्छी है।
IELTS परीक्षण प्रक्रिया
IELTS टेस्ट में उम्मीदवार के सभी अंग्रेजी कौशल जैसे लिखना, पढ़ना, बोलना और सुनने का परीक्षण लिया जाता है। इस परीक्षण को चार भागो में विभाजित किया गया है और कुल परीक्षण का समय 2 घंटे 45 मिनट का होता है।
- लेखन – 60 मिनट
- पढ़ना – 60 मिनट
- सुनना – 30 मिनट (अतिरिक्त 10 स्थानांतरण समय )
- बोलना – 11 से 15 मिनट
सुनना (Listening)
इस मॉड्यूल में 4 सेक्शन होते हैं जिसे देने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है। पहले के दो सेक्शन सामाजिक गतिविधियों के बारे में और तीसरा और चौथा सेक्शन प्रशिक्षण और एजुकेशन के बारे में होता है।
पढ़ना (Reading)
यह मॉड्यूल 2000 से 2800 शब्दों के बीच तीन सेक्शन में होता है।
लिखना (Writing)
दो सेक्शन वाले इस मॉड्यूल में कैंडिडेट को पहले सेक्शन में 150 वर्ड 20 मिनट में लिखें होते है और दूसरे सेक्शन में 250 वर्ड लिखने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें पूरा जवाब सेंटेंस में लिखना होता है।
बोलना (Speaking)
यह आपके लिए इम्तिहान का समय होता है इसमें आपको इंटरव्यू लेने वाले टीम के सामने बिठा दिया जाता है। जहाँ इंटरव्यू लेने वाले आपसे कुछ सवाल जवाब करते है।
IELTS स्कोर क्या है ?
इस टेस्ट को पूरा करने के बाद आपको स्कोर दिया जाता है जिसे बैंड कहते है। यह बैंड 1 से 9 संख्या
तक जाता है। इस टेस्ट में आवेदन करने के बाद जो आवेदक टेस्ट में शामिल नहीं होते उन्हें o बैंड दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दूँ इस टेस्ट में पास या फ़ैल नहीं होता।
9 बैंड – एक्सपर्ट यूजर
8 बैंड – वैरी गुड यूजर
7 बैंड – गुड यूजर
6 बैंड – कंपीटेंट यूजर
5 बैंड – मॉडेस्ट यूजर
4 बैंड – लिमिटेड यूजर
3 बैंड – एक्सट्रीमली लिमिटेड यूजर
2 बैंड – इंटरमिटेंट यूजर
1 बैंड – यूजर
0 बैंड – टेस्ट में अनुपस्थित
यह स्कोर आपके अंग्रेजी के प्रति ज्ञान को दर्शाता है की आप अंग्रेजी भाषा में कितना सक्षम है। दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ इस IELTS टेस्ट के रिजल्ट की वैधता 2 साल की होती है।
IELTS टेस्ट कैसे दे
इस टेस्ट को आप अपने सहुलियत के हिसाब से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दे सकते हैं। हाल ही में सरकार ने कोरोना को देखते हुए IELTS इंडिकेटर नाम का टेस्ट देने का जरिया बनाया है।
ऑनलाइन टेस्ट
अगर आपके पास घर में कंप्यूटर है तो आप अपने घर पर ही इस टेस्ट को दे सकते है आप चाहे तो किसी साइबर कैफे में भी जाकर इस टेस्ट को दे सकते है। ऑनलाइन टेस्ट देने की सबसे अच्छी बात यह है कि इस टेस्ट को आप एक दिन में तीन बार दे सकते है और ऑनलाइन टेस्ट देने पर इस टेस्ट का रिजल्ट बहुत जल्दी आ जाता है। यानी तीन से पांच दिनों के भीतर आपका रिजल्ट आ जाता है
ऑफलाइन टेस्ट
पेपर आधारित जो भी IELTS टेस्ट होता है उसे आप एक महीने में सिर्फ चार बार दे सकते है। इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन टेस्ट देते है तो इसका रिजल्ट आने में ज्यादा समय लगता है। लगभग 11 से 15 के बाद ही ऑफलाइन टेस्ट का रिजल्ट आता है।
IELTS इंडिकेटर
कोरोना वाइरस को देखते हुए सरकार ने लोगो के लिए इस सुविधा को शुरू किया है ताकि लोग अपने विदेश जाने के सपने को साकार कर सके। इस सुविधा के जरिये लोग अपने घरो में रहकर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से इस टेस्ट को आसानी से दे सकते है।
आप IELTS के ऑफिसियल वेबसाइट www.ielts.org पर जाकर इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
IELTS टेस्ट की रजिस्ट्रेशन फीस
अगर आप विदेश जाने के लिए इस टेस्ट को देना चाहते है तो उसके लिए पता होना चाहिए की इस टेस्ट में रजिस्ट्रेशन करवाने के कितना पैसा लगता है। आपको बता दूँ इस टेस्ट में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 14,700 रूपए देने होते है। और यह आपको हर बार देना पड़ेगा जब जब आप इसमें रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। इस टेस्ट की फीस कई राज्यों में भिन्न भिन्न हो सकती है इसके अतिरिक्त कई इंस्टिट्यूट अपना अलग से फीस तय करते है।
IELTS की तैयारी कैसे करे
- आपको यूट्यूब पर कई सारे चैनल मिल जाएँगे जहा पर इसकी तैयारी करवाई जाती है। आप उनको अच्छे से देखे और उनके बताये गए टिप्स को अमल में लाये
- आप उन लोगो से मिले जिन्होंने इस टेस्ट को पहले से दिया हो आप उनसे इस टेस्ट के बारे में एडवाइस जरूर ले।
- IELTS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए वहां पर आपको इस टेस्ट से जुड़े स्टडी मटेरियल के बारे में जानकारी होगी
- अपनी अंग्रेजी में अच्छी से पकड़ बनाये क्योंकि इस टेस्ट को आपको अंग्रेजी भाषा में देना होता है।
- और भी ज्यादा अच्छे से तैयारी करने के लिए आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन कर सकते है।
इसे भी पढ़े – NRI का मतलब क्या होता है
Conclusion
तो दोस्तों अब आप अच्छे से IELTS के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको IELTS Full Form in Hindi, IELTS टेस्ट क्या है आदि IELTS से संबंधित जानकारी प्रदान की है। मुझे उम्मीद है हमारे इस पोस्ट की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे