D Pharma Kya Hai : डी फार्मा कोर्स क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

 
नमस्कार दोस्तों, आज के समय में कई सारे छात्र है जो फार्मा के क्षेत्र में दिलचस्पी रखते है और वह इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है लेकिन ज्ञान के अभाव से वह सही कोर्स का चयन नहीं कर सकते। ऐसे में यदि आप फार्मा में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए D Pharma कोर्स एक अच्छा विकल्प होगा। इस कोर्स का चयन करके आप मेडिकल के क्षेत्र में प्रवेश ले सकते है। इस लेख के माध्यम से हम आपको D Pharma Kya Hai, D Pharma कैसे करे?, डी फार्मा के लिए योग्यता क्या है, इस कोर्स की फीस कितनी है?, डी फरमा के बाद करियर स्कोप क्या है?, इस कोर्स को करने के बाद वेतन कितना मिलता है आदि D Pharma से संबंधित विस्तार से जानकारी देंगे। यदि आप D Pharma कोर्स करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी इसलिए आप इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़े।
D Pharma Kya Hai

D Pharma Full Form Hindi

D Pharma का फुल फॉर्म “Diploma in Pharmacy” होता है। हिंदी में डी फार्मा को फार्मेसी में डिप्लोमा कहते है। 

D Pharma Kya hai

D Pharma फार्मेसी के क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स 2 सालो का होता है। जिसमे आपकी दवाओं से जुड़ी शिक्षा प्रदान की जाती है। इस कोर्स में छात्रों को दवाइयों का निर्माण कैसे किया जाता है, दवाई को किस तरह स्टोर किया जाता है, दवाइयों की मार्केटिंग कैसे की जाती है, दवाइयों का डिस्ट्रीब्यूशन कैसे होता है, कौन से दवाई किस बीमारी के लिए बनी है, दवाई से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दिया जाता है। 

डी फार्मा कोर्स में दवाई के निर्माण से लेकर बिक्री तक हर तरह की जानकारी दी जाती हैं। क्योंकि फार्मेसी स्वास्थ्य से जुड़ा एक क्षेत्र है जिसमे बीमारियों के इलाज के लिए नई नई दवाइयों पर शोध होते रहता है ताकि दवाइयों को और भी ज्यादा असरदार बनाया जा सके। जरुरी नहीं है MBBS, BMS जैसे कोर्स करके ही चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है, इसके अलावा भी कई सारे कोर्स होते है जिसे करके आप चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बना सकते है। D Pharma एक बहुत अच्छा  कोर्स है जिसके करके आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है। 

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स की योग्यता (Educational Qulification)

D Pharma कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –

  • आपका 12 वी कक्षा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है। 
  • 12वी कक्षा में आपका न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए 
  • 12वी कक्षा PCB या PCM दोनों में से किसी एक के साथ किया होना आवश्यक है 

दोस्तों अगर आपमें ये सारी योग्यता है तो आप बिना किसी परेशानी से इस कोर्स को कर सकते है। 

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स की फीस (Fees)

डी फार्मा कोर्स की फीस प्रत्येक कॉलेज में अलग अलग होती है। इस कोर्स की फीस औसत 40 हजार से लेकर 1 लाख रूपए सालाना तक हो सकती है। दोस्तों यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो वहां आपको यह कोर्स करने में लगभग 40 के आसपास सालाना खर्चा आ सकता है। लेकिन यदि आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इससे ज्यादा फीस देनी होगी। 

यह एक अनुमानित फीस है इस कोर्स के फीस के बारे में आपको कॉलेज जाकर ही सही से पता चल पायेगा। D Pharma कोर्स में प्रवेश लेने से पहले आप अपने नजदीकी कॉलेज में फीस के बारे में जरूर पता कर ले और अपने सहूलियत से हिसाब से कॉलेज का चयन करे    

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)

दोस्तों आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी कॉलेज सरकारी हो या प्राइवेट में एडमिशन लेकर इस कोर्स को कर सकते है। 

यदि आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते है तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उस एग्जाम में अच्छे अंक हासिल करने होंगे। क्योंकि प्रवेश परीक्षा में मिले अंको के हिसाब से ही सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है। राज्य के आधार पर कुछ प्रवेश परीक्षा के नाम इस प्रकार  

  • UPSEE – Pharmacy (उत्तरप्रदेश )
  • MHT CET ( महाराष्ट्र )
  • GUJCET (गुजरात ) 
  • RUHS-P (राजस्थान )
  • AU AIMEE (तमिलनाडु )
  • WEBJEE-Pharmacy (पश्चिम बंगाल)
  • OJEE-Pharmacy (ओडिशा )
  • Goa CET (गोवा )
  • KCET (कर्नाटक)

ये कुछ राज्यों में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का नाम है जिसे देकर आप D Pharma में प्रवेश ले सकते है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा GPET है जिसमे अच्छे अंक हासिल करके आप भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले सकते है। 

D Pharma कोर्स कैसे करे?

डी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले 12वी कक्षा भौतिकी, रसायन, गणित या बायोलॉजी विषय से न्यूनतम 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण करना होगा। इसके पश्चात अगर आपको सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना है तो उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, वही आप किसी प्राइवेट कॉलेज में जाकर सीधे प्रवेश भी ले सकते है। 

प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले आप उस कॉलेज के बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठा कर ले। जैसे की कॉलेज में पढ़ाई कैसी होती है  प्रैक्टिकल अच्छे से होता है की नहीं आदि सही कॉलेज का चयन करने के बाद आप नियमित रूप से कॉलेज जाये ताकि अच्छे से दवाइयों के बारे में जानकारी हासिल हो पाए। 

दोस्तों यह कोर्स 2 सालो का होता है जिसको चार सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर के पूरा हो जाने के बाद आपको परीक्षा देना होता है। परीक्षा को पास करने के बाद ही आप अगले सेमेस्टर की शुरुआत कर सकते है। सेमेस्टर के बीच में ही आपको कई सारे प्रैक्टिकल और असाइंगमेंट करवाए जाते है जिसके लिए भी अलग से अंको का  निर्धारण किया जाता है। 

चारो सेमेस्टर में सफल हो जाने के बाद आपको तीन महीने की इंटर्नशिप करनी होती है। कई सारे कॉलेज ऐसे भी है जो इंटर्नशिप का अंक भी देते है। इसके बाद आपका D Pharma कोर्स समाप्त हो जाता है। जिसके बाद आप किसी भी सरकारी संस्थान या निजी संस्थान में फार्मेसी के नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। आप चाहे तो उच्च स्तर की शिक्षा हासिल करने के लिए कोई कोर्स भी कर सकते है। 

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स का सिलेबस 

जैसा की हमने आपको बताया यह कोर्स दो साल का होता है इन दो सालो में आपको कई सारे विषयों के बारे में अध्ययन करवाया जाता है। यह विषय निम्न है –

प्रथम वर्ष 
  • औषध बनाने को विद्या I 
  • फार्मास्यूटिकल रसायन I 
  • फार्माकोग्नॉसी 
  • बायोकेमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी 
  • मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
  • स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी 
द्वितीय वर्ष 
  • औषध बनाने को विद्या II 
  • फार्मास्यूटिकल रसायन II
  • फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
  • फार्मास्यूटिकल न्यायशास्त्र 
  • ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन 
  • अस्पताल नैदानिक फार्मेसी 

डी फार्मा (D Pharma) करने के बाद करियर (Career Opportunity)

फार्मेसी के क्षेत्र में नौकरी की मांग कुछ सालो से काफी ज्यादा बढ़ी है। डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपके सामने कई सारे करियर विकल्प खुल जाते है। आप किसी सरकारी या निजी संस्थान में कार्य कर सकते है इसके अलावा आप चाहे तो खुद का मेडिकल व्यवसाय भी शुरू कर सकते है। डी फार्मा कोर्स के बाद विभिन्न पदों पर नौकरी मिलती है यह पद इस प्रकार है –

  • ड्रग इंस्पेक्टर 
  • केमिस्ट या ड्रगिस्ट 
  • दवा विपणन 
  • मेडिकल एजेंसी 
  • उत्पादन कार्यकारी 
  • तकनीकी पर्यवेक्षक
  • मेडिकल स्टोर 
  • साइंटिफिक ऑफिसर 
  • रिसर्च सेंटर
  • मेडिकल रेप्रेसेंटेटिव


इसके अतिरिक्त और भी कई सारे सरकारी या प्राइवेट संस्थान है जहाँ आप कार्य करके अपना करियर बना सकते है। 

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स के बाद वेतन 

D Pharma कोर्स करने के बाद वेतन की बात करे, तो जानकारी दे दूँ आपकी सैलरी कंपनी और राज्य के आधार पर अलग अलग हो सकता है। शुरुआत में आपकी सैलरी लगभग 25 हजार प्रति माह के आस पास होता है। लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ते जाता है वैसे वैसे आपके वेतन में भी वृद्धि होते जाता है। 

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स के बाद उच्च शिक्षा 

D Pharma कोर्स पूरा करने के बाद कई सारे कोर्स ऐसे है जिसमे आप प्रवेश ले सकते है और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है। इसके अलावा उच्च स्तर की शिक्षा हासिल कर लेने के बाद रोजगार के अवसर भी बढ़ जाते है। इसलिए आपको अपना फैसला सोच समझकर लेना चाहिए कि आपको नौकरी करनी है या अपनी पढ़ाई आगे जारी रखनी है। 

Bachelor’s Course –
  • B. Pharma (4 years)
  • B. Pharma Lateral Entry (3 years)
  • Pharma (Hons.) – 4 year
  • Bachelor of Pharmacy (Ayurveda) – 4 year

Master’s Course – 

  • M. Pharma (2 years)
  • PharmD (Post Baccalaureate) – 3 year
  • Doctor of Pharmacy (6 years)
Doctorate Program – 

  • PhD in Pharmaceutical Sciences (3 years)
  • Postdoc in Pharmaceutical Sciences (2 years)

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स करने के फायदे 

  • D Pharma कोर्स करने वाले छात्र अपना करियर रिसर्च के क्षेत्र में बना सकते है 
  • D Pharma करने के बाद छात्र वैज्ञानिक अधिकारी भी बन सकते। 
  • डी फार्मा कोर्स करने वाले छात्र भारत के अलावा विदेश में भी नौकरी करके अपना करियर बना सकते है। 
  • आप चाहे को अपने खुद का मेडिकल भी खोल सकते है जो एक बहुत अच्छा विकल्प है। 
  • आप एक शिक्षक या प्रोफेसर के रूप में कार्य कर सकते है। 
  • आप चाहे तो सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते है। 
  • डी फार्मा करने के बाद फार्मासिस्ट कंपनी में नौकरी पाना आसान हो जाता है। 

डी फार्मा (D Pharma) प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

कोई भी प्रवेश परीक्षा हो उसे पास करना इतना आसान नहीं होता। क्योंकि जिस तरह से कॉम्पिटिशन बढ़ते जा रहा है उसी तरह परीक्षा का स्तर भी बढ़ते जा रहा है। ऐसे में  मेरी सलाह रहेगी कि आप 1 साल पहले से ही इसकी प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट जाए। नीचे हम कुछ डी फार्मा की प्रवेश परीक्षा के तैयारी के लिए सुझाव देने जा रहे है जिसे आप ध्यान से पढ़े –

  • सबसे पहले आप Entrance Exam के सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़े एग्जाम का सिलेबस आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जायेगी। 
  • सिलेबस पढ़ लेने के बाद आप अपना समय सारणी बनाये कि कौन से विषय को कितना समय देना है। 
  • जो भी विषय आपको कठिन लगता है उसे ज्यादा से ज्यादा समय दे। 
  • पिछले वर्ष एग्जाम में आए प्रश्न को अच्छी तरह से देखे, जिस टॉपिक से ज्यादा प्रश्न आ रहे है उस टॉपिक की तैयारी अच्छे से करे 
  • टॉपिक के बारे में गहराई से अध्ययन करे और महत्वपूर्ण प्रश्नो की तैयारी अच्छे से करे 
  • समय समय पर Mock test देते रहे ताकि आपको पता चल सके कि आपकी   तैयारी कैसी चल रही है। इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जो फ्री में Mock test प्रदान करती है।

डी फार्मा (D Pharma) कोर्स करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान 

वैसे तो भारत में कई सारे कॉलेज है जहां से आप इस कोर्स को कर सकते है। लेकिन हम कुछ भारत के कॉलेज के नाम बता रहे है जो इस कोर्स को करने के लिए बेस्ट है। 

  • पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, महाराष्ट्र 
  • महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली 
  • देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, देहरादून 
  • रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, दिल्ली 
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, मणिपाल, कर्नाटक 
  • दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 
  • विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ऐहमदबाद 
  • स्वामी विवेकानंद सुहार्तो यूनिवर्सिटी, मीराट, उत्तर प्रदेश 
  • डेकन स्कूल ऑफ फार्मेसी, हैदराबाद, तेलंगाना 
  • वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर 
अन्य जानकारी 

Conclusion

अब आप अच्छे से D Pharma Course के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने D Pharma Full Form in Hindi, D Pharma course kya hai, डी फार्मा की योग्यता क्या है, डी फार्मा करने में फीस कितना लगता है, इस कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम कौन से है बताया। इसके अलावा हमने डी फार्मा कोर्स के बाद करियर विकल्प, इसके फायदे और भारत के बेस्ट कॉलेज के बारे में भी बताया। 

मैं उम्मीद करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़ा किसी तरह सुझाव या सवाल हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताये। धन्यवाद

Leave a Comment