घर बैठे कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

 
कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे ( How to Download Covid Vaccination Certificate) :  नमस्कार दोस्तों, जब से कोरोना आया है तब से हमारी ज़िन्दगी में बहुत सारे बदलाव देखने को मिले है।  पहले के वो दिन थे जब हम बिना किसी रोकटोक के कही भी घूमने जा सकते थे, लेकिन कोरोना आ जाने के बाद ऐसा नहीं होता खासकर की जब हम ट्रैन या हवाई जहाज में यात्रा करते है  हमसे कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट माँगा जाता है। 
वैसे तो इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना बहुत आसान है लेकिन काफी सारे लोग है जिनको इसे डाउनलोड करने के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए इस लेख में हम आपको बहुत आसान तरीके से कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेटडाउनलोड करने के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। 
How to Download Covid Vaccination Certificate
 

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे (How to download Covid Vaccination Certificate)

सबसे पहले तो आप जान ले कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट दो प्रकार का होता है जिसमे पहला प्रोविजन सर्टिफिकेट होता है और दूसरा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट। प्रोविजन सर्टिफिकेट जब कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगता है तब दिया जाता है, इस सर्टिफिकेट में प्राइमरी वैक्सीनेशन का टीका लिखा होता है यहाँ प्राइमरी का मतलब पहला टीका होता है। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दूसरा टीका लग जाने के बाद दिया जाता है। 
 
अब हम यह सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीके जान लेते है –
  • सबसे पहले आपको गूगल में जाकर Cowin लिखकर सर्च करना है। 
  • इसके बाद आपको सबसे शुरू मे आने वाले Cowin विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने Cowin का वेबसाइट खुल जाएगा। 
  • इसके बाद आपको थोड़ा निचे आना है, जैसे ही आप निचे आते है आपको तीन Step दिखाई देगा, जिसमे से Step 3 विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • Step 3 पर क्लिक करने के बाद नया वेबपेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और GET OTP का क्लिक करना है। 
  • आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपने वैक्सीन का पहला डोज़ लगाते समय दिया था, या आपने जिस नंबर से वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छः अंको का पिन आएगा उसे दर्ज करना है। 
  • इसके पश्चात आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। 
हमारे बताए गए तरीके से आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनों में से किसी में भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। 

आधार कार्ड से कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे 

आधार कार्ड से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप DigiLocker या इसके सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं। डिजिलॉकर के जरिये सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीके कुछ इस प्रकार है 
  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में जाकर DigiLocker ऐप को इंस्टॉल करना है।
  • इसके बाद ऐप खोल कर शुरू में जो भी जानकारी पूछी जाती है जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार नंबर आदि को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके बाद केंद्र सरकार के टैब पर जाए और ड्रापडाउन मेनू से परिवार स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय(MoHFW) को चुने।
  • अब वैक्सीन सर्टिफिकेट विकल्प नजर आएगा।
  • कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र लिंक पर क्लिक करे और अपना 13 अंको का रेफरेंस आईडी डाले। इसके पश्चात आपको अपना Covid Vaccination Certificate मिल जाएगा।
 दोस्तों आप हमारे द्वारा बताये गए दोनों तरीके से आसानी के साथ कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Comment