MPhil Kya Hai – एम.फिल क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

इस लेख हम MPhil Kya Hai, M.Phil Full Form in Hindi, एमफिल कोर्स करने लिए योग्यता क्या होती है, एमफिल की फीस कितनी है, एमफिल करने के बाद करियर विकल्प क्या है आदि कई सारे चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे ताकि आपका सही से मार्गदर्शन हो सके।
वर्तमान समय में छात्रों के बीच शिक्षा का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है। जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने और करियर कोनई ऊंचाइयों तक ले जाने में शिक्षा का विशेष योगदान रहता है। इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कई सारे छात्र शिक्षा के जरिये जीवन में आगे बढ़ाना चाहते है। कई सारे कोर्स है जिसे करके आप अपना करियर बना सकते है। लेकिन इस लेख हम एक महत्वपूर्ण कोर्स एम.फिल (M.Phil) के बारे में जानकारी देंगे। क्योंकि यह उच्च स्तर का कोर्स है जिसे करने के बाद आप अपने करियर को अवश्य आगे बढ़ा पाएंगे। 
MPhil Kya Hai in Hindi

एम.फिल क्या है? (MPhil Kya Hai)

अगर आप बाकि लोगो से कुछ अलग दिखना चाहते है तो इसके लिए M.Phil कोर्स बहुत अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। यह कोर्स दो सालो का होता है जिसे आप अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कर सकते है। जिन छात्रों को टीचिंग या रिसर्च के क्षेत्र में रूचि है और वह अपना करियर टीचिंग या रिसर्च के क्षेत्र में बनाना चाहते है, उन छात्रों के लिए M.Phil कोर्स बहुत फायदेमंद होगा। 
 
इस कोर्स के जरिये छात्र रिसर्च और प्रैक्टिकल के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकते है। यदि आप इस कोर्स को करने के इच्छुक है तो आप किसी भी सरकारी संस्थान या प्राइवेट विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर इस कोर्स को कर सकते है और अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है। 

एमफिल फुल फॉर्म – M.Phil Full Form in Hindi

M.Phil का फुल फॉर्म “Master of Philosophy” होता है। 
 

एमफिल करने के लिए आवश्यक योग्यता (M.Phil Eligibility)

एम.फिल पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाने वाला कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना होगा साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक हासिल करने होंगे। आप जिस भी विषय से M.Phil करना चाहते है आपको अपना पोस्ट ग्रेजुएशन भी उसी विषय से करना होगा। यदि आप NET, SET, GATE जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में पास हो जाते है तो आपको कुछ छूट मिल सकती है। 
 
M.Phil कोर्स करने के लिए कोई भी आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है आप निश्चित होकर जब इच्छा करे तब इस कोर्स को कर सकते है। 

एमफिल कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) 

आप अपने हिसाब से भारत के किसी भी सरकारी या प्राइवेट विश्वविद्यालय से M.Phil कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स को करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा तथा इंटरव्यू को पास करना होता है। इससे अलावा कई सारे विश्वविद्यालय ऐसे भी है जो पोस्ट ग्रेजुएशन में ज्यादा प्रतिशत लाने वाले छात्रों को सीधे इस कोर्स में प्रवेश दे देते है। अगर आप M.Phil करना चाहते है तो उसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा, जितना ज्यादा हो सके पोस्ट ग्रेजुएशन अंक हासिल करने  होंगे, ताकि आपको किसी अच्छे विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल सके। 

एमफिल कोर्स फीस (Fees) 

आपके जानकारी के लिए बता दूँ इस कोर्स का फीस प्रत्येक विश्वविद्यालय में अलग अलग होता है। इस कोर्स को यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते है तो उसके लिए आपको 30,000 से 50,000 रूपए की फीस लग सकती है। इसके अलावा यदि आप प्राइवेट विश्वविद्यालय से यह कोर्स करते है तो उसमे इसकी फीस 3 लाख से लेकर 5 लाख रूपए लग सकते है। 
 
दोस्तों इस कोर्स को करने के लिए सरकार के तरफ से स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जाता है लेकिन इसके लिए आपको JRF में सिलेक्शन होना पड़ेगा। यदि आप जेआरएफ के बारे में जानना चाहते है तो हमारा यह लेख जरूर पढ़े – जेआरएफ क्या है 

एमफिल के कोर्स 

एमफिल कोर्स को किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते है। M.Phil एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है इसलिए आपने जिस विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है उसी विषय से एमफिल करना होगा। एमफिल के कोर्स इस प्रकार है –
 
M.Phil Course in Humanities
  • एम.फिल इतिहास
  • एम.फिल अंग्रेजी
  • राजनीति विज्ञान में एम.फिल
  • एम.फिल अर्थशास्त्र
  • एम.फिल अर्थशास्त्र
  • एम.फिल भूगोल
  • एम.फिल हिंदी
  • एम.फिल भाषा
  • एम.फिल समाजशास्त्र
  • एम.फिल लोक प्रशासन
  • एम.फिल सामाजिक कार्य
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान में एम.फिल
M.Phil Course in Science
  • रसायन विज्ञान में एमफिल
  • भौतिकी में एम फिल
  • वनस्पति विज्ञान में एम.फिल
  • जैव प्रौद्योगिकी में एम.फिल
  • एम.फिल लाइफ साइंस
  • कंप्यूटर विज्ञान में एम.फिल
  • एम.फिल गणितीय विज्ञान
  • एम.फिल जूलॉजी
  • एम.फिल बायोलॉजी
M.Phil in Clinical Psychology
  • M.Phil in Commerce
  • M.Phil in law
  • M.Phil in Education

एम.फिल करने के बाद करियर के अवसर (career opportunities )

क्योंकि एम.फिल एक ऊंचे स्तर का कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। साथ ही साथ कई सारे करियर के अवसर खुल जाते है जो इस प्रकार है-
  • एमफिल पूरा कर लेने के बाद यदि आप रिसर्च क्षेत्र में और आगे जाना चाहते है तो आप पीएचडी कर सकते है। लेकिन यदि आप यही तक सीमित रहना चाहते है तो आप किसी अच्छे कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्य कर सकते है। 
  • कई सारे विश्वविद्यालय ऐसे होते है जिन्हे अपने संस्थान में एक अच्छे एक्सपर्ट की जरूरत होती है, ऐसे में आप M.Phil पूरा करने के बाद एक एक्सपर्ट के रूप में भी कार्य कर सकते है। 
  • यदि अपने एमफिल सामाजिक अध्ययन जैसे विषय से किया है, तो आप अपने खुद का एनजीओ भी शुरू कर सकते है। 
  • इसके अलावा एमफिल करने के बाद आप रिसर्च और डेवेलोपमेंट के क्षेत्र में अपना किस्मत आजमा सकते है। 
  • ह्यूमन सर्विसेस इंडस्ट्री तथा कंसलटेंसी में भी आप कार्य कर सकते है। 
  • कई सारे ऐसे लॉ फर्म होते है जहा एमफिल वालो को ज्यादा महत्व दिया जाता है। ऐसे में आप चाहे तो किसी अच्छे लॉ फर्म में कार्य भी कर सकते है। 

एमफिल करने के फायदे 

  • एमफिल पूरा करने के बाद आप अपने द्वारा चुने गए विषय में महारत हासिल कर लेते है जिसके कारण आपमें आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ जाता है। और आप अच्छे से अपने करियर में आगे बढ़ सकते है 
  •  एमफिल कर लेने के बाद नौकरी की कोई चिंता नहीं होती आप आसानी से किसी अच्छे संस्थान में कार्य कर सकते है जिसमे आपका वेतन भी बहुत अच्छा होगा। 
  • क्योंकि यह एक उच्च स्तर की शिक्षा है इसलिए इसे करने के बाद आप बड़े बड़े पदों पर नौकरी करने के लिए आवेदन दे सकते है। 
  • अगर आप रिसर्च में आगे बढ़ना चाहते है तो उसे लिए पीएचडी भी कर सकते है। 

एमफिल करने के बाद वेतन 

यदि आपने किसी अच्छे संस्थान से एम.फिल किया हुआ है तो आप बड़े आसानी से 30,000 से 50,000 प्रति माह का वेतन पा सकते है। समय के साथ साथ जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है वैसे वैसे आपका वेतन भी बढ़ते चला जाता है। अनुभव हासिल करने के बाद आप 1 लाख प्रति माह वेतन तक भी कमा सकते है। 
 

एमफिल करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान 

  • Banaras Hindu University  (BHU)
  • Annamalai University, Annamalai Nagar 
  • Sri Guru Gobind Singh Tri Century University, Gurgaon 
  • Gujarat Forensic Science University, Gandhinagar 
  • Utkal University, Bhubaneswar 
  • NIMS University, Jaipur 
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi 
  • Christ University, Bangalore 
  • Jain University, Bangalore 
  • IIT Hyderabad Institute of Technology 
  • Tata Institute of Social Science, Mumbai 
  • JNU

एमफिल और पीएचडी में अंतर (Difference between M.Phil and Phd)

  • M.Phil का कोर्स दो साले का होता है। वही PhD करने में आपको दो से चार साल का समय लग सकता है। क्योंकि पीएचडी की समय सीमा आपके द्वारा चुने गए रिसर्च क्षेत्र पर निर्भर करता है। 
  • एमफिल पूरा करने के बाद आपको मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी की डिग्री प्राप्त होती है। वही पीएचडी पूरा करने के बाद आपको डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी की डिग्री मिलती है। 
  • एमफिल करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगा लगता। वही पीएचडी पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने नाम के आगे हमेशा डॉक्टर लगा सकते है। 
  • एमफिल में रिसर्च हमेशा छोटे स्तर पर किया जाता है। जबकि पीएचडी में रिसर्च बड़े स्तर हमेशा पर किया जाता है। 
  • एमफिल एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जबकि पीएचडी एक डाक्टरल डिग्री है। 

एमफिल करना आसान नहीं होता  

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है कोई भी कोर्स हो उसे करने में काफी ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होती है। वही एमफिल की बात की जाए तो इसे करने में और भी अधिक परिश्रम करना पड़ता है। एमफिल एक प्रकार का पोस्ट ग्रेजुएशन से ऊपर का कोर्स है जिसे पूरा करना आपका लक्ष्य होता है। ऐसे में यदि आप M.Phil करते है तो यह मान के चलिए कि आप अपने करियर को सुरक्षित कर रहे है। इस कोर्स को करते समय आपको अपने मेहनत पर जोर देना होता है ताकि आप करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सके।
अन्य जानकारी
 
Conclusion
 
याद रहे यदि आप इस कोर्स का चयन करते है तो इसका मतलब अपने भविष्य को सुरक्षित करना होता है। कोर्स को करने के बाद आपका आत्मविश्वास को बढ़ता ही है साथ ही साथ आपके सामने कई सारे करियर विकल्प भी खुल जाता है। 
 
तो दोस्तों अब आप अच्छे से M.Phil कोर्स के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने M.Phil Kya Hai, एमफिल करने की योग्यता, फीस, प्रवेश प्रक्रिया तथा एमफिल करने के बाद करियर विकल्प के बारे में जानकारी दिया। इसके अलावा हमने एमफिल और पीएचडी में अंतर भी देखा। मैं उम्मीद करता हूँ हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से जुड़े सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। 

Leave a Comment