इस लेख में हम आपको Ayushman Mitra Kya Hai, आयुष्मान मित्र कैसे बने , आयुष्मान मित्र बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Ayushman Mitra के कार्य क्या होते है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
केंद्र सरकार देश के नागरिकों के जरूरत को देखते हुए समय समय पर कई सारे योजनाएं लाते रहते है। कुछ वर्ष पहले केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया था। और इसी योजना के अंतर्गत सरकार ने देश के बेरोजगार लोगो को आयुष्मान मित्र के रूप में रोजगार देने का प्रयास भी किया है। आयुष्मान मित्र बनकर आप स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना सहयोग दे सकते है साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते है। यदि आप आयुष्मान मित्र बनना चाहते है तो आपके लिए हमारा यह लेख बहुत उपयोगी साबित होगा।

आयुष्मान भारत मित्र क्या है? (Ayushman Mitra Kya Hai)
आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से सरकार गरीब वर्ग के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है और इस योजना के तहत वह गरीब नागरिकों को बीमा भी उपलब्ध करा रही है। देखा जाए तो केंद्र सरकार का आयुष्मान योजना लाने का मुख्य उद्देश्य कम खर्चे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत लोगो को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान तो कर रही है इसके साथ वह रोजगार भी दे रही है।
सरकार में इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान मित्र की एक स्कीम लागू की है जिसके तहत आप एक आयुष्मान मित्र बनकर सरकारी अस्पतालों या प्राइवेट अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे सकते है। आयुष्मान मित्र के तौर पर आपको अस्पतालों में लोगो की सेवा करने का मौका मिलता है साथ ही आपको हर महीने सरकार की तरफ से अच्छा वेतन भी प्रदान किया जाता है। इस योजना के लागू होने से भारत में लगभग 10 लाख नौकरियों के आने के आसार है।
आयुष्मान मित्र का उद्देश्य
आप सभी अच्छे से जानते है भारत में काफी सारे लोग है जो बहुत गरीब है, ऐसे में सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत इन लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। लेकिन कई सारे लोग ऐसे होते है जो कम पढ़े लिखे होते है और वो लोग आयुष्मान योजना का लाभ सही से उठा नहीं पाते। इन्ही लोगों को सहायता प्रदान करने और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए अस्पतालों में आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की जायेगी।
आयुष्मान योजना से संबंधित लोगो को अगर किसी तरह की परेशानी होती है, तो उन लोगो को सहायता पहुंचने का काम आयुष्मान मित्र का होता है। आयुष्मान मित्र इस योजना के बारे में लोगो को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने का कार्य करते है। इसी उद्देश्य से आयुष्मान मित्र को लाया जा रहा है।
आयुष्मान मित्र बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
Ayushman Mitra बनने के लिए सरकार ने कुछ योग्यता का निर्धारण किया है जो इस प्रकार है-
- आयुष्मान मित्र बनने के लिए आपको न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
- पढ़ाई की बात करे तो आयुष्मान मित्र बनने के लिए आपका कम से कम 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है।
- आयुष्मान मित्र को लगभग सभी कार्य कंप्यूटर आधारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से करना होता है इसलिए आपका कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी का होना बहुत जरुरी है।
- आयुष्मान मित्र बनने के लिए आपका अपने राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- इसके साथ ही आयुष्मान मित्र बनने के लिए आपका मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरुरी है यानि आपको किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या नहीं होनी चाहिए।
यदि आपने ये सारी योग्यता है तो आप आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते है।
आयुष्मान मित्र कैसे बने?
जो भी नागरिक आयुष्मान योजना के पात्र है उनको सरकार बीमा उपलब्ध करा रही है वही सरकार इस योजना के तहत बेरोजगारयुवाओं को रोजगार पाने का मौका भी दे रही है। आपके जानकारी ले लिए बता दूँ , आयुष्मान योजना के तहत भारत के हर सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र के रूप में भर्ती लिया जा रहा है ऐसे में यदि आप नौकरी के पात्र है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बाकी नौकरी की तरह ही इस नौकरी को पाने के लिए कुछ दस्तावेजों को आवश्यकता पड़ती है। आयुष्मान मित्र बनने के लिए अनिवार्य दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –
- आयुष्मान बनने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड का होना जरुरी है।
- आयुष्मान मित्र बनने के लिए आपके पास चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
- आप जिस राज्य में रहते है उस राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र आपके पास होना अनिवार्य है।
- आपके पास 12वी कक्षा का रिजल्ट होना जरुरी है।
- इसके अलावा आपके पास मोबाइल नंबर भी होना चाहिए जिससे आपको संपर्क किया जा सके।
आयुष्मान मित्र के कार्य (Work of Ayushman Bharat Mitra)
- आयुष्मान मित्र बन चुके उम्मीदवारों को अस्पतालों में कार्य करना होगा, वहां पर उनको आयुष्मान स्कीम के तहत बनाये गए सॉफ्टवेयर में डाटा को मैनेज करना होगा।
- आयुष्मान मित्र को आयुष्मान सॉफ्टवेयर में बायोमेट्रिक की सहायता से मरीजों की पहचान करनी होगी और सारे डाटा को सॉफ्टवेयर में इकठ्ठा करना होगा, और एकत्र किये डाटा को बीमा एजेंसी को भेजना होगा। जिसके बाद बीमा एजेंसी डाटा को वेरीफाई करेगी और बीमा की रकम को अस्पताल में भेज देगी, जिसके बाद अस्पताल में मरीज का मुफ्त में इलाज किया जा सकेगा।
- आयुष्मान मित्र को भारत सरकार के द्वारा बनाये आयुष्मान पोर्टल की जानकारी अपने पास रखना होगा।
- जितने भी मरीज आयुष्मान स्कीम के तहत अपना इलाज करवाने आते है उन सभी मरीजों का डाटा एकत्र करने का कार्य आयुष्मान मित्र का होता है।
- इसके अलावा ऐसे अस्पताल जहाँ पर आयुष्मान योजना के तहत काम हो रहा है, उन अस्पतालों की सूची तैयार कर एजेंसी को भेजना होगा।
आयुष्मान मित्र की चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आपको जानकारी दे दूँ आयुष्मान मित्र का चयन सीधे सरकार द्वारा नहीं किया जायेगा, बल्कि इसका चयन करने के लिए मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी का सहारा लिया जाएगा। यानि आयुष्मान मित्र का चयन मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी करेगी। हालाँकि सरकार के द्वारा मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी का चयन बिडिंग में माध्यम से किया जाएगा।
कई सारे कंपनियों को Biding के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने के लिए दिया जायेगा, जो भी कंपनी Biding में पास होती है, वही कंपनी आयुष्मान मित्र के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। इसके अलावा आपको बता दूँ, जो व्यक्ति आयुष्मान मित्र बनेगा वह सरकार की जगह कंपनी के कर्मचारी कहलायेंगे।
आयुष्मान मित्र की ट्रेनिंग प्रक्रिया
जो व्यक्ति आयुष्मान मित्र बनने के पात्र है उन्हें प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में ट्रेनिंग लेनी होगी। इस ट्रेनिंग में आयुष्मान भारत के तहत जारी किये गए सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दिया जाएगा। ट्रेनिंग समाप्त हो जाने के बाद उम्मीदवारों को हेल्थ मिनिस्ट्री के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होगा उसे आयुष्मान मित्र के पद पर भर्ती लिया जायेगा। इसके बाद राज्य सरकार आवश्यकता के आधार पर उन्हें नौकरी प्रदान करेगी।
आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदन कैसे करे (How to Apply Online to Become Ayushman Mitra)
यदि आप आयुष्मान मित्र बनने के इच्छुक है तो उसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है। निचे हम ऑनलाइन तरीके से आयुष्मान मित्र बनने के लिए कैसे अप्लाई करने उसके बारे में जानकारी दे रहे है –
- आयुष्मान मित्र बनने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट का लिंक ये रहा – www.pmjay.gov.in
- website पर पहुंचते ही आपके सरे कई सारे विकल्प नजर आएंगे, इस विकल्पों में आपको Work with national health Agency में क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप work with national health agency पर क्लिक करते है आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है उन्हें सही से भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है। और भरी गयी जानकारी को एक बार अच्छे से चेक करना होगा। अगर आपके द्वारा भरी जानकारी सही है तो आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के पश्चात आपका ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
आयुष्मान मित्र को मिलने वाला वेतन (Salary)
आयुष्मान मित्र बनने के बाद आपको अच्छा वेतन प्रदान किया जाता है। एक आयुष्मान मित्र को हर महीने 10,000 से 15,000 रूपए प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ आयुष्मान मित्र को इंसेंटिव के तौर पर 50 रूपए भी मिलेंगे। इसके अलावा जो व्यक्ति इस क्षेत्र में अनुभवी है वह हर महीने 50,000 से लेकर 90,000 तक वेतन भी प्राप्त कर सकता है।
आयुष्मान मित्र का हेल्पलाइन नंबर
आयुष्मान मित्र बनने की प्रक्रिया में यदि आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर 14555 में कॉल करके अपना समस्या का निवारण पा सकते है।
अन्य जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप अच्छे से आयुष्मान मित्र बनने के बारे में जान गए होंगे। इस लेख में हमने आपको आयुष्मान मित्र कौन होता है, Ayushman Mitra Kaise Bane, आयुष्मान मित्र बनने के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया, ट्रेनिंग प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। मुझे आशा है आपको Ayushman Mitra की पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपको हमारे इस लेख की जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इससे जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके बता सकते है। हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद..